भारत बंद के दौरान कैसे करें तैयारी और सुरक्षित यात्रा

By Ashwani

भारत बंद की घोषणा हो चुकी है, एक बार फिर से भारत बंद लोगों के दिनचर्या में भारी परेशानी लेकर आने वाला है। दरअसल बंद या हड़ताल के दौरान सबसे ज्‍यादा परेशानी उन्‍हे होती है जो लोग ऑफिस वर्किंग होते हैं।

उनकी मजबूरी होती है कि उन्‍हें ऑफिस भी जाना होता है। इस दौरान उन लोगों को बहुत सारी मुसिबतों का सामना करना पड़ता, हम आपको तस्‍वीरों के माध्‍यम से बतायेंगे कि आप भारत बंद के दौरान भी किस तरह खुद को इससे निपटने के लिये तैयार रख सकते हैं।

भारत बंद से ऐसे निपटें, कर लें ये 10 तैयारी

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करें और जानें कि वो कौन सी 10 तैयारियां जिन्‍हें आपको बंद के पहले ही कर लेना है।

जल्‍दी काम निपटायें:

जल्‍दी काम निपटायें:

यदि आप ऑफिस में हैं तो जल्‍द से जल्‍द अपना काम खत्‍म करें, ताकि आप बंद के लिये जल्‍द से जल्‍द तैयारी कर सकें। इसके लिये आप अपने ऑफिस में किसी की मदद भी ले सकते हैं।

कार्य शिड्यूल

कार्य शिड्यूल

आज के काम के साथ ही कल के काम के कुछ हिस्‍सों को आज ही निपटाने की कोशिश करें, हो सकता है कल बंद के दौरान आपको ऑफिस आने में देर हो जाये तो इसका असर आपके काम पर न पड़े।

वाहन को रखें तैयार:

वाहन को रखें तैयार:

बंद से निपटने के लिये ये सबसे अच्‍छा साधन होता है। जी हां ऐसे मौकों पर आप अपने खुद के ही वाहन पर सबसे अच्‍छा भरोसा कर सकते हैं क्‍योंकि भारत बंद के दौरान सड़क पर कोई भी निजी वाहन या साधन मौजूद नहीं होगा।

मेट्रो में सफर:

मेट्रो में सफर:

यदि आप किसी मेट्रोपॉलिटन शहर में रह रहें हैं तो आपके लिये ये एक बेहतर मौका होगा। क्‍योंकि भारत बंद के दौरान मेट्रो सेवायें जारी रहेंगी और आप अपने गंतव्‍य तक मेट्रो से बिना परेशानी के पहुंच सकते हैं।

कार का चेक-अप:

कार का चेक-अप:

कल सुबह निकलने से पहले अपनी कार को एक बार जरूर चेक कर लें, क्‍योंकि कल बाजार में दुकाने बंद रहेंगी ऐसे में आप अपनी कार के स्‍टेपनी आदि को आज ही दूरहुस्‍त रख लें। जिससे आप पंचर आदि जैसी समस्‍या से निपट सकते हैं।

इंधन:

इंधन:

ऐसे में अपने वाहन में इंधन जरूर रखें क्‍योंकि बंद के दौरान बहुत सारे मार्ग बंद रहेंगे जिसके कारण हो सकता है कि आप अपने नजदीकी फ्यूल स्‍टेशन पर पुहंच न सकें।

दवायें:

दवायें:

अपनी कार में दवायें जरूर रखें क्‍योंकि कभी-कभी बंद के दौरान कुछ मेडिकल स्‍टोर्स आदि भी बंद रहते हैं ऐसे में आपकी दवायें आपके लिये रामबाण साबित होंगी।

कार पूलिंग करें:

कार पूलिंग करें:

यदि आपके पास अपना कोई वाहन या साधन नहीं है और आप निजी वाहनों से ही ट्रैवेल करते हैं तो अपने ऑफिस में किसी मित्र से कार पूलिंग यानी की रास्‍ते में शेयर करने का अनुरोध करें।

सुरक्षित रास्‍ते का चयन:

सुरक्षित रास्‍ते का चयन:

किसी भी दशा में या फिर शॉर्ट कट के चक्‍कर में किसी ऐसे रास्‍ते का चयन न करें जहां उपद्रवियों या फिर प्रदर्शनकारियों से मुठभेड़ का भय हो। इस दौरान रास्‍ते में पुलिस वाले से पुछते हुये सही रास्‍ते का चुनाव करें।

खाने का सामान:

खाने का सामान:

अपने साथ खाने का कुछ सामान जरूर रखें, क्‍योंकि बंद के दिन आपको बाजार में कुछ भी खाने को नहीं मिलेगा। विशेषकर यदि आप बल्‍ड प्रेशर के मरीज हैं तो अपने साथ कुछ न कुछ खाने को जरूर रखें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Another bandh will hit India on Wednesday, Sept 2. Here we are giving 10 tips about how to deal with Bharat Bandh.
Story first published: Tuesday, September 1, 2015, 18:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X