TOP 10 : ये हैं भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप टू व्हीलर बाइक और स्कूटर

By Praveen

भारत में टू-व्हीलर के बाजार से आप बखूबी वाकिफ होंगे। इंडियन ट्रांसपोर्ट में टू-व्हीलर व्हीकल्स का जो योगदान है, वह काबिल-ए-तारीफ है।

2015-2016 में कौन सा बाइक या स्कूटर लोगों के दिलों पर राज करने के साथ ही उनके वॉलेट पर ज्यादा भार नहीं डालेगा, आइए जानते हैं ...

10. टीवीएस ज्यूपिटर

10. टीवीएस ज्यूपिटर

इस लिस्ट में टीवीएस के दो वाहन शामिल हैं, इनमें से एक है टीवीएस ज्यूपिटर। टीवीएम ने ज्यूपिटर स्कूटर की अप्रैल 2015 से मार्च 2016 के बीच 5,37,431 यूनिट्स बेची हैं। 109.7 सीसी की पॉवर वाले इंजन से लैस यह सिंगिल सिलिंडर इंजन वाला स्कूटर 7.9 बीएचपी की ताकत के साथ 8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

माइलेज : 62 km/l

एक्स शोरूम दिल्ली प्राइस : Rs. 48,809

9. बजाज सीटी 100

9. बजाज सीटी 100

बजाज की यह कम्यूटर टू-व्हीलर बाइक मास मार्केट बाइक मानी जाती है। पिछले वित्तीय वर्ष में 5 लाख 90 हजार 67 सीटी 100 बाइक्स बिकी हैं।

इसमें 99.27 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो कि 9.1 बीएचपी की ताकत के साथ 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

माइलेज : 89km/l (ARAI)

दिल्ली एक्स शोरूम कीमत : Rs. 35,034

8. बजाज पल्सर

8. बजाज पल्सर

इस लिस्ट में बजाज की यह एक अन्य बाइक भी शामिल है। बजाज पल्सर की एंट्री लेवल 135 एलएस बाइक से रेसी आरएस 200 तक 6 बाइक्स हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में बजाज ने 6 लाख 18 हजार 371 पल्सर बाइक्स बेची हैं।

एंट्री लेवल बजाज पल्सर 135 एलएस में 135 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो कि 13.3 बीएचपी की ताकत के साथ 11.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका माइलेज है 64 किलोमीटर प्रति लीटर।

वहीं दूसरी ओर पल्सर का टॉप एंड मॉडल यानी पल्सर 200 आरएस 199.5 सीसी के सिंगल सिलिंडर इंजन से लैस है जो कि 24.1 बीएचपी की ताकत के साथ 18.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका माइलेज है 35 किलोमीटर प्रति लीटर।

प्राइस : बजाज पल्सर 135 LS की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत हैं 63,269 रुपये। जब​कि पल्सर 200 आरएस की एबीएस वाले मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत है 1,30,945 रुपये।

7. हीरो ग्लैमर

7. हीरो ग्लैमर

हीरो ग्लैमर इस लिस्ट में सातवें स्थान पर काबिज है। इसने पिछले वित्तीय वर्ष में 6 लाख 18 हजार 371 बाइक्स की बिक्री के साथ यह मुकाम हासिल किया है।

हीरो ग्लैमर में सिंगल सिलिंडर वाला इंजन है जो कि 124.8 सीसी का है। यह 7.8 बीएचपी की ताकत के साथ 10.35 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। एआरएआई के आंकड़ों के अनुसार, यह बाइक 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

दिल्ली की एक्स शोरूम कीमत :

  • कार्बोरेटेड ग्लैमर - 55 हजार 925 रुपये
  • फ्यूल इंजेक्टेड वैरिएंट - 65 हजार 600 रुपये
  • 6. टीवीएस एक्स एल सुपर

    6. टीवीएस एक्स एल सुपर

    यह बाइक ग्रामीण भारत की पहली पसंद बनकर उभरी है। पिछले वित्त वर्ष में 7 लाख 23 हजार 767 टीवीएस एक्स एल सुपर बाइक्स बिकीं।

    TVS XL में सिंगल सिलिंडर टू स्ट्रोक इंजन लगा है जो कि 69.9 सीसी इंजन को रिप्लेस करके आई थी। यह 3.5 बीएचपी की ताकत के साथ 5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है।

    माइलेज : 66 किलोमीटर प्रति लीटर

    दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत : 26, 857 रुपये

    5. होंडा सीबी शाइन

    5. होंडा सीबी शाइन

    यह भारत की 125 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कम्यूटर बाइक है। पिछले वित्तीय वर्ष में 7 लाख 98 हजार 699 होंडा सीबी शाइन बाइक की बिक्री हुई।

    सीबी शाइन में 124.7 सीसी वाला सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो कि 10.57 बीएचपी की ताकत के साथ 10.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

    माइलेज : 65 ​किलोमीटर प्रति लीटर

    दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत : 55, 559 रुपये

    4. हीरो पैशन

    4. हीरो पैशन

    इस लिस्ट में जगह बनाने वाली हीरो की यह पहली बाइक है। पिछले वित्त वर्ष में हीरो पैशन की 11 लाख 39 हजार 576 मोटरसाइकिलें बिकीं।

    हीरो पैशन बाइक में 99.7 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो ​कि 8.24 बीएचपी की ताकत के साथ 8.05 न्यूटर मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

    माइलेज : 84 km/l.

    दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत : 48,900 रुपये

    3. हीरो एचएफ डीलक्स

    3. हीरो एचएफ डीलक्स

    हीरो HF Deluxe की पैशन बाइक के मुकाबले 8,678 बाइक्स अधिक बिकीं। पिछले वित्त वर्ष में हीरो की ये 1,148,254 बाइकें बिकीं।

    हीरो HF Deluxe में 99.7cc इंजन लगा है। इसका सिंगल सिलिंडर इंजन 8.24bhp की ताकत के साथ 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

    माइलेज : 83km/l

    दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत : 43,100 रुपये

    2. होंडा एक्टिवा

    2. होंडा एक्टिवा

    होंडा का यह मशहूर स्कूटर पिछले वित्त वर्ष में 288, 123 यूनिट्स की अधिक बिक्री के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। होंडा ने बीते वित्त वर्ष में कुल 24 लाख 66 हजार 450 एक्टिवा बेचीं।

    एक्टिवा के बेस मॉडल एक्टिवा आई में 109.19 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो कि 8 बीएचपी की ताकत के साथ 8.74 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

    माइलेज : 66 किलोमीटर प्रति लीटर

    होंडा की एक्टिवा 3जी में भी यही इंजन लगा है।

    जबकि एक्टिवा 125 में 124.9 सीसी का इंजन लगा है जो कि 8.6 बीएचपी की ताकत के साथ 10.12 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

    माइलेज : 59 किलोमीटर प्रति लीटर

    होंडा एक्टिवा स्कूटर की दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत है 46 हजार 213 रुपये।

    1. हीरो स्प्लेंडर

    1. हीरो स्प्लेंडर

    इस लिस्ट में 24 लाख 86 हजार 65 बाइक्स की बिक्री के साथ हीरो स्प्लेंडर टॉप पर है। हालांकि, पिछले के पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले बिक्री कम हुई और 31 हजार 124 बाइक्स कम बिकींं।

    इस बाइक में 99.7सीसी वाला सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो कि 8.24bhp की ताकत के साथ 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

    माइलेज : 81 किलोमीटर प्रति लीटर

    दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत : 46, 500 रुपये

    ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

    ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑफ बीट
English summary
Two-wheelers are the most important form of private motorised transport in India and people are still flocking to them. So which bike or scooter is it that claimed the hearts and wallets of the Indian rider in the financial year 2015-16? Let's find out.
Story first published: Friday, April 29, 2016, 12:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X