बजाज पल्‍सर सीएस 400 : जानिए बजाज की इस सबसे पॉवरफुल बाइक से जुड़ी 5 खास बातें

प्रीमियम कम्यूटर बाइक सेगमेंट में धाक जमाने के बाद बजाज अब क्रूज़र बाइक सेगमेंट पर भी दबदबा कायम करना चाहती है। दरअसल, इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड ने बाजी मारी है। आइए जानते हैं उस बाइक से जुड़ी 5 बातें जिसके दमपर कंपनी रॉयल एनफील्ड से टक्कर लेने की सोच रही है। इस बाइक का नाम है बजाज पल्सर सीएस 400। 5 मई को भारत आ रही है 324 किलोमीटर प्रति घंटा तक रफ्तार भरने वाली लैम्‍बोर्गिनी की यह लग्ज़री कार

1. स्पेसिफिकेशन :

1. स्पेसिफिकेशन :

बजाज पल्सर सीएस400 में केटीएम बाइक वाला 373.2 सीसी का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है। यह इंजन 43 बीएचपी की ताकत के साथ 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है।

इस बाइक की टॉप स्पीड है 165 किलोमीटर प्रति घंटे और इसका माइलेज 25-28 km/l तक का है। इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स भी हैं। अगले पहिए में अपसाइड डाउन फॉर्क और पिछले पहिए में मोनो शॉक दिया गया है।

2. डिजायन :

2. डिजायन :

पल्सर सीएस400 के फ्रेम की बात करें तो यह पल्सर की अन्य बाइक्स के मुकाबले कहीं अधिक सॉलिड लगती है। इसका फ्यूल टैंक का डिजायन काफी आकर्षक है। इसमें केटीएम ड्यूक बाइक की तरह चमकदार हैलोजन हेडलैम्प और मिडशिप एग्जॉस्ट दिया गया है। बाइक में दी गईं एलईडी टेललैम्प्स भी इसे काफी आकर्षक बनाती हैं।

इसे क्रूजर के साथ ही स्पोर्ट बाइक्स की श्रेणी में भी रखा जा सकता है। इसकी राइड पो​जिशनिंग काफी आरामदायक है और इसपर लंबी दूरी तक ड्राइव करने में आसानी रहेगी।

टैंक पर एक डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है जो कि राइड संबंधी जानकारी दिखाता रहता है। इससे यह कहा जा सकता है कि बजाज की कोशिश खुद को टुअरर बाइक सेगमेंट में भी शामिल करने की रही है। बाइक में स्विच गियर्स भी दिए गए हैं।

3. लॉन्च :

3. लॉन्च :

बजाज पल्सर सीएस400 जून 2016 के शुरुआती हफ्ते में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। बजाज डीलर्स इसकी बुकिंग लॉन्च डेट से पहले ही शुरू कर सकते हैं। यह बजाज की अबतक की सबसे दमदार बाइक होी और यह कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल भी होगा।

4. भारत में प्राइस :

4. भारत में प्राइस :

केटीएम 390 के इंजन पर आधारित Bajaj Pulsar CS 400 बाइक की कीमत केटीएम बाइक से काफी अलग होने के आसार हैं। यह 2 लाख या उससे कुछ कम में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बाइक के जरिए बजाज केटीएम से मुकाबला नहीं कर पाएगी क्योंकि केटीएम बाइक्स की अलग फैन फालोइंग है।

5. कॉम्पटीशन :

5. कॉम्पटीशन :

चेन्नई आधारित कंपनी रॉयल एनफील्ड ने कम्यूटर बाइक सेगमेंट में अच्छी धाक जमा रखी है जिसे तोड़ पाना बजाज के लिए एक चुनौती होगी। बजाज इस सेगमेंट के मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। इसके साथ ही महिंद्रा भी अपनी नई बाइक महिंद्रा मोजो के साथ कम्यूटर बाइक सेगमेंट में टक्कर देने के लिए तैयार है। देखना होगा कि बाजी कौन मार पाता है।

Bajaj Pulsar CS400 : जानिए बजाज की इस सबसे पॉवरफुल बाइक से जुड़ी 5 खास बातें

इस बाइक की अलग-अलग एंगल्‍स से कुछ अन्‍य तस्‍वीरें देखने के लिए आगे स्‍लाइड्स स्‍वाइप करते रहें।

Bajaj Pulsar CS400 : जानिए बजाज की इस सबसे पॉवरफुल बाइक से जुड़ी 5 खास बातें

इस बाइक की अलग-अलग एंगल्‍स से कुछ अन्‍य तस्‍वीरें देखने के लिए आगे स्‍लाइड्स स्‍वाइप करते रहें।

Bajaj Pulsar CS400 : जानिए बजाज की इस सबसे पॉवरफुल बाइक से जुड़ी 5 खास बातें

इस बाइक की अलग-अलग एंगल्‍स से कुछ अन्‍य तस्‍वीरें देखने के लिए आगे स्‍लाइड्स स्‍वाइप करते रहें।

Bajaj Pulsar CS400 : जानिए बजाज की इस सबसे पॉवरफुल बाइक से जुड़ी 5 खास बातें

इस बाइक की अलग-अलग एंगल्‍स से कुछ अन्‍य तस्‍वीरें देखने के लिए आगे स्‍लाइड्स स्‍वाइप करते रहें।

Bajaj Pulsar CS400 : जानिए बजाज की इस सबसे पॉवरफुल बाइक से जुड़ी 5 खास बातें

इस बाइक की अलग-अलग एंगल्‍स से कुछ अन्‍य तस्‍वीरें देखने के लिए आगे स्‍लाइड्स स्‍वाइप करते रहें।

Bajaj Pulsar CS400 : जानिए बजाज की इस सबसे पॉवरफुल बाइक से जुड़ी 5 खास बातें

इस बाइक की अलग-अलग एंगल्‍स से कुछ अन्‍य तस्‍वीरें देखने के लिए आगे स्‍लाइड्स स्‍वाइप करते रहें।

Bajaj Pulsar CS400 : जानिए बजाज की इस सबसे पॉवरफुल बाइक से जुड़ी 5 खास बातें

इस बाइक की अलग-अलग एंगल्‍स से कुछ अन्‍य तस्‍वीरें देखने के लिए आगे स्‍लाइड्स स्‍वाइप करते रहें।

Bajaj Pulsar CS400 : जानिए बजाज की इस सबसे पॉवरफुल बाइक से जुड़ी 5 खास बातें

इस बाइक की अलग-अलग एंगल्‍स से कुछ अन्‍य तस्‍वीरें देखने के लिए आगे स्‍लाइड्स स्‍वाइप करते रहें।

Bajaj Pulsar CS400 : जानिए बजाज की इस सबसे पॉवरफुल बाइक से जुड़ी 5 खास बातें

इस बाइक की अलग-अलग एंगल्‍स से कुछ अन्‍य तस्‍वीरें देखने के लिए आगे स्‍लाइड्स स्‍वाइप करते रहें।

Bajaj Pulsar CS400 : जानिए बजाज की इस सबसे पॉवरफुल बाइक से जुड़ी 5 खास बातें

इस बाइक की अलग-अलग एंगल्‍स से कुछ अन्‍य तस्‍वीरें देखने के लिए आगे स्‍लाइड्स स्‍वाइप करते रहें।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Story first published: Tuesday, May 3, 2016, 10:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X