जेम्‍स बांड की कार जायेगी पंजाब

दुनिया भर में जेम्‍स बांड की कार शुरू से ही कौतुहल का विषय बनी रहती है। इसका मुख्‍य कारण होता है इस कार के शानदार फीचर्स और बेहद ही आधुनिक तकनीकी। क्‍या आपको पता है कि जेम्‍स बांड सीरीज की कारों का निर्माता कौन है। आपको बता दें कि कि जेम्‍स की कारों का निर्माता इंग्‍लैंड की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी एस्‍टन मार्टिन करती है। एस्‍टन मार्टिन ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना पहला कदम रखा है।

एस्‍टन मार्टिन अब अपनी कारों के विशाल रेंज को पंजाबी धरती पर भी उतारने की योजना बना रही है। गौरतबल हो कि पंजाब देश का एक समृध प्रदेश है विशेषकर यहां पर लोगों को लग्‍जरी और महंगी सवारियों का बहुत शौक है। कंपनी की माने तो एस्‍टन मार्टिन को पंजाब से बेहद ही अच्‍छी प्रतिक्रिया हासिल हुई है। इसी को ध्‍यान में रखकर कंपनी पंजाब में अपने शोरूम की शुरूआत करने की सोच रही है।

आपको बता दें कि एस्‍टन मार्टिन ने हाल ही में अपने कारों के श्रिंखला में एक और नाम वैंकवीस का नाम जोड़ा है। कंपनी ने इस कार को मशहूर सिडान कार डीबीएस की जगह पर पेश किया है। डीबीएस का ही प्रयोग जेम्‍स बांड की फिल्‍मों में किया जाता था। अब उम्‍मीद की जा रही है कि वैंकवीस का प्रयोग किया जायेगा। आपको बता दें कि इस नई एस्‍टन मार्टिन की कार की कीमत 190,000 पौंड है यानी की लगभग 1.66 करोड़ रुपये।

एस्‍टन मार्टिन ने इस कार में 6 लीटर की क्षमता का बेहतरीन वी12 इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को बेहद ही शानदार 565 बीएचपी की शक्ति प्रदान करती है। इस कार की माइलेज जानकार आप भी दंग रह जायेंगे जी हां यह कार कुछ ही पलों में आपके आखों से ओझल होने में सक्षम है। एस्‍टन मार्टिन वैंक्‍वीस महज 4 सेकेंड के भीतर ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड लेती है।

कंपनी ने इस कार को चंड़ीगढ़ में पेश भी किया है जहां पर वहां के लोगों के द्वारा इस कार को बेहद ही खास लोकप्रियता हासिल हुई है। एस्‍टन मार्टिन के निेदेशक संजीव हजारी ने बताया कि हमें इस बात की बेहद खुशी है कि हम पंजाब में अपने शोरूम की शुरूआत करने जा रहें हैं। हमें पंजाब से शानदार व्‍यापार की उम्‍मीद है। इसके अलावा हमारी नई कार वैंकविस अपने श्रेणी में सबसे शानदार तकनीकी से युक्‍त कार है। गौरतलब हो कि पंजाब लग्‍जरी कारों के लिए बेहद ही शानदार मार्केट है, यहां पर लोग उंची से उंची कीमत के कारों से फर्राटा भरना पसंद करतें हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
British luxury car maker Aston Martin is focusing on Indian market. Now Aston Martin is planning to get its presence in Chandigarh and Punjab.
Story first published: Tuesday, August 28, 2012, 10:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X