अनिल-अजय में हुई रफ्तार की जंग

बॉलीवुड के नायक और सिंघम के बीच आखिरकार रफ्तार की जंग हो ही गई। जी हां अभी कुछ दिनों पूर्व हमने आपको बताया था कि बॉलीवुड के अभिनेता अनिल कपूर और अजय देवगन एक दूसरे से रेस लगाने वाले है, और दोनों ही रफ्तार के दिवानों ने उत्‍तर प्रदेश के नोएडा स्थित बुद्व इंटरनेशनल ट्रैक पर आपस में शानदार स्‍पोर्ट कार लेम्‍बोर्गिनी से रेस लगाई।

दोनों ही खिलाड़ीयों ने इस जंग के लिए अपनी शानदार स्‍पोर्ट कार लेम्‍बोर्गिनी एलपी 550-4 को चुना। आपको बता दें कि हाल ही में इन दोनों अभिनेताओं की फिल्‍म तेज रीलीज होने वाली है। इस फिल्‍म में अनिल और अजय दोनों ने ही शानदार एक्‍सन सीन किये है। अपनी आने वाली इस फिल्‍म के प्रमोशन के लिए ही दोनों ने आपस में रफ्तार का खेल खेला।

इस दौरान अजय देवगन ने सफेद रंग की लेम्‍बोर्गिनी और अनिल कपूर ने पीले रंग के लेम्‍बोर्गिनी के साथ बुद्व इंटरनेशनल ट्रक पर उतरें। रेस के दौरान अजय देवगन ने अपनी शानदार रफ्तार के चलते अनिल कपूर को 5.14 किलोमीटर के ट्रैक पर मात दे दी। लेकिन इस पूरे खेल में हार जीत का कोई मामला नहीं था आखिरकार दोनों अपनी फिल्‍म के प्रमोशन के लिए जो आये थे।

वहीं रेस खत्‍म होने के बाद अजय देववगन ने बताया कि हाराना या फिर जीतना कोई माइने नहीं रखता है, हां मैने इस रेस का पूरी तरह आनंद उठाया। उन्‍होने बताया कि मै स्‍पीड, कार आदि का बहुत शौकीन हूं और मुझे इस शानदार ट्रैक पर रेस करके बेहद मजा आया।

वहीं अनिल कपूर ने रेस खत्‍म हो जाने के बाद बताया कि, मैने जिंदगी में ऐसा अनुभव पहले कभी भी नहीं किया था, उन्‍होने बताया कि मैने 260 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से कार भगाई जो कि वाकई बहुत ही आश्‍चर्यजनक थी। अनिल ने बुद्व इंटरनेशन ट्रैक की भी खूब तारिफ की और कहा कि यह एक बेहद ही शानदार ट्रैक है मै उम्‍मीद करता हूं कि बॉलीवुड में कुछ ऐसी फिल्‍मों की शूटिंग यहीं पर की जानी चाहिए जिनमें रेसिंग सीन हो।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Greater Noida's Buddh International Formula-1 Racing Circuit saw some glitz on Monday afternoon with Bollywood Stars Ajay Devgan and Anil Kapoor racing at the track. The two, who were in fact promoting their upcoming film 'Tezz' were seen riding their Lamborghini LP 550-4 cars.
Story first published: Thursday, April 26, 2012, 11:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X