एरोफेक्स लाएगी हवा में उड़ने वाली मोटरसाइकिल

By Saroj Malhotra

एरो-एक्स सीधे हॉलीवुड की साइंस फिक्शन फिल्म से निकलकर आयी लगती है। इसे कैलिफोर्निया स्थ‍ित कंपनी एरोफेक्स ने बनाया है। यह हवरबाइक से ज्यादा फ्लाइंग मोटरसाइकिल है।

एरो-एक्स की सबसे अच्छी बात यह है कि अन्य प्रोटोटाइप वाहनों, जिनके लॉन्च की किसी साफ तारीख का अंदाजा नहीं होता, लेकिन यह हवरबाइक 2017 में लॉन्च की जाएगी। और तो और आप अभी उनकी वेबसाइट पर ऑर्डर भी दे सकते हैं।

कहानी अगले हिस्से में जारी रहेगी। अध‍िक जानकारी के लिए तस्वीरों पर क्लिक कीजिए।

एरो-एक्स हवरबाइक

एरो-एक्स के बारे में ज्यादा जानने और इसकी टेस्ट राइड का वीडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें।

एरो-एक्स हवरबाइक

एरो-एक्स को किसी अन्य मोटरसाइकिल की ही तरह दो लोगों की सवारी के लिए डिजाइन किया गया है। लेकिन इसमें पहिये की जगह जमीन के समानातंर कार्बन फाइबर के दो रोटर्स लगे हैं।

एरो-एक्स हवरबाइक

रोटर्स के घूमने से बाइक किसी हेलीकॉप्टर की तरह ऊपर उठ जाती है। एरो-एक्स जमीन से करीब नौ फुट तक ऊपर जा सकती है।

एरो-एक्स हवरबाइक

इस होवर बाइक का वजन 356 किलोग्राम है और यह 140 किलोग्राम तक का वजन उठा सकती है। यह जमीन से सीधे ऊपर और नीचे आ सकती है।

एरो-एक्स हवरबाइक

इस बाइक की रफ्तार 68 किलोमीटर/घंटे तक हो सकती है। ट्रॉयल रन में यह बात सामने आयी है कि एक बार टैंक फुल कराने के बाद यह 75 मिनट तक उड़ सकती है।

एरो-एक्स हवरबाइक

इस बाइक को संभालना किसी मोटरसाइकिल को संभालने जैसा ही है। हवरबाइक राइडर के झुकने के मूवमेंट पर प्रतिक्रिया देती है। यह मोटरसाइकिल की तरह स्टेयरिंग हैंडल की तरह भी आती है।

एरो-एक्स हवरबाइक

एरोफेक्स के संस्थापक मार्क डे रोचे के मुताबिक, इस बाइक को सीखने के लिए केवल सप्ताहंत यानी दो दिन ही काफी होंगे।

एरो-एक्स हवरबाइक

एरो-एक्स की अनुमानित कीमत 85 हजार डॉलर यानी करीब 50 लाख भारतीय रुपये के आसपास हो सकती है। और आप इसे 5000 डॉलर की रकम देकर कंपनी की वेबसाइट पर बुक करा सकते हैं, जो रिफंडेबल होगी।

वीडियो

एरो-एक्स में कई एप्लीकेशन हैं। इनमें डिजास्टर रिलीफ, बचाव और राहत कार्य से लेकर सीमा पर पेट्रोलिंग तक के कार्य शामिल हैं। इसके साथ ही इसे मनोरंजन के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Aero-X is a hoverbike developed by Aerofex. Aero-X is like a motorcycle that hovers above the ground & is controlled like a bike.
Story first published: Tuesday, May 27, 2014, 14:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X