कलाम साहब के बारें कुछ खास, जब मिसाइल मैन ने उड़ाया सुखोई

By Ashwani

‘मिसाइल मैन' के रूप में ख्‍याती प्राप्‍त देश के 11 वें राष्‍ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की अचानक मौत ने समूचे देश को झंकझोर कर रख दिया है। विज्ञान के क्षेत्र में अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद 'जनता के राष्ट्रपति' के रूप में लोगों के दिलों में कलाम साहब ने अपनी खास जगह बनाई।

आज डा. कलाम साहब हमारे बीच नहीं हैं। आईआईएम शिलांग में एक लेक्चर के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वो मंच पर गिर गए। कलाम साहब को फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। एपीजे अब्दुल कलाम की उम्र 83 साल थी।

कलाम साहब का दुनिया से चले जाना देश के लिये एक बहुत बड़ी क्षती है। खैर उनकी मौत ने जहां हमें दुखी किया वहीं उनका जीवन हमारे लिये किसी मार्गदर्शन से कम नहीं रहा। डा़ कलाम को विमानों से खास लगाव था, उनके वैज्ञानिक बनने के पीछे की प्रेरणा भी एक विमान ही थी। उनके उन्‍हीं अनुभवों को आज हम आपसे साझा करने जा रहे हैं।

जून, 2006 को जब तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने 30 मिनट के लिए लड़ाकू वायुयान सुखोई-30 एमकेआई को उड़ाया था, तो उन्‍हें देखने वालों की निगाहें बर्बश आसमान में ठिठक गई थीं। शायद दुनिया ने पहली बार भारत के राष्‍ट्रपति और मिसाइल मैन के हाथों में विमान की स्‍टीयरिंग देखी थी। उस समय उनके साथ सहयोगी पायलट विंग कमांडर अजय राठौर थे। आइये तस्‍वीरों के साथ देखते हैं कलाम साहब की उस अद्भभुत उड़ान को-

जब मिसाइल मैन ने उड़ाया सुखोई

आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और देखें, जब मिसाइल मैन के हाथों आई थी, सुखोई विमान की कमान।

जब मिसाइल मैन ने उड़ाया सुखोई

बचपन से ही अब्‍दुल कलाम का सपना था कि, वो एक दिन फाइटर प्‍लेन उड़ाये। लंबे समय विज्ञान के क्षेत्र में देश की सेवा करने के बाद सन 2006 में उन्‍हें ये मौका मिला जब उन्‍होनें लगभग 30 मिनट तक हवा में अपने इस सपने को जिया था।

जब मिसाइल मैन ने उड़ाया सुखोई

ये तस्‍वीर उस समय की है, जब वो प्‍लेन में सफर करने के लिये तैयार हो चुके थें। इस समय उनकी आंखों में गजब का उत्‍साह नजर आ रहा था।

जब मिसाइल मैन ने उड़ाया सुखोई

आपको बता दें कि वो देश के पहले राष्‍ट्रपति थें जिन्‍होनें फायटर प्‍लेन उड़ाया था, इसके साथ ही इस उम्र में फायटर प्‍लेन वाले पहले भारतीय भी थें।

जब मिसाइल मैन ने उड़ाया सुखोई

पूणे के लोहेगांव एअर फोर्स स्‍टेशन से कलाम साहब ने उड़ान भरी थी, उस दौरान उनके साथ विंग कमांडर अजय राठौर मौजूद थें।

जब मिसाइल मैन ने उड़ाया सुखोई

अपने इस साहसिक सफर को साझा करते हुये उन्‍होनें बताया कि, जब मैने लीवर को उपर और नीचे की तरफ ऑपरेट किया तो वो सबसे सुखद क्षण था।

जब मिसाइल मैन ने उड़ाया सुखोई

उनकी इस यात्रा के दौरान एअरफोर्स के ही एक अफसर ने बताया कि, इस उम्र में भी अब्‍दुल कलाम के भीतर गजब का आत्‍मविश्‍वास था। वो एक नौजवा की तरह कॉकपिट में दाखिल हुयें। उन्‍हें जब मदद के लिये हाथ बढ़ाया गया तो वो खुद को हंसते हुये रोक न सके।

जब मिसाइल मैन ने उड़ाया सुखोई

भारत के मिसाइल तकनीकी के पिता अब्‍दुल कलाम की उम्र उस समय 74 वर्ष थी।

जब मिसाइल मैन ने उड़ाया सुखोई

आपको बता दें कि, सन 1958 में जब अब्‍दुल कलाम ने एअरफोर्स पायलट के लिये परीक्षा दी थी तब वो फेल हो गये थें। लेकिन किसे पता था एक दिन यही कलाम साहब अपने सपने को जरूर पुरा करेंगे और आसमान पर एक नई इबारत लिख देंगे।


Most Read Articles

Hindi
English summary
Dr. Abdul Kalam was the first President to fly a fighter 'Sukhoi-30' aircraft after completing his 30-min ride in the rear cockpit of the aircraft. APJ Abdul Kalam died on Monday evening at a hospital in Meghalaya.
Story first published: Tuesday, July 28, 2015, 18:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X