अपने वेहिकल का माइलेज बढ़ाने के लिए अपना सकते हैं ये 6 टिप्स

दिन ब दिन बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर किसी के लिए चिंता का सबब बन जाती है, लेकिन आज आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपको आपकी गाड़ी के माइलेज को बढ़ाने के टिप्स बताने जा रहे हैं।

By Deepak Pandey

एक कहावत है गाड़ी खरीदना बड़ी बात नहीं है गाड़ी को चला पाना बड़ी बात है और भारतीय ग्राहक इसी जगह पर हमेशा मात खाते नजर आते हैं। हालांकि ऐसा भी लोग गाड़ी चला ही नहीं पाते और हमेशा के लिए रख देते हैं।

अपने वेहिकल का माइलेज बढ़ाने के लिए अपना सकते हैं ये 6 टिप्स

यहां कहने का आशय यह है कि अक्सर कुछ गलतियों के कारण गाड़ी की माइलेज को खराब कर देते हैं। इसके अलावा कई ऐसे भी लोग होते हैं जो किफायती कारें या वाहन पसंद करते हैं। तो आइए आज ऐसे ही लोगों के लिए ये बताते हैं कि कैसे कोई अपनी गाड़ी का माइलेज बढ़ा सकता हैः

अपने वेहिकल का माइलेज बढ़ाने के लिए अपना सकते हैं ये 6 टिप्स

अगर आप वास्तव में माइलेज ज्यादा हैं तो फिर बेवजह अपनी कार को बाहर निकालने से परहेज करें। अपनी कार का इस्तेमाल तभी करें जब आप लम्बी यात्रा पर जाने का विचार किया हो। वर्ना आप ऐसे भी अपना काम चला सकते हैं।

अपने वेहिकल का माइलेज बढ़ाने के लिए अपना सकते हैं ये 6 टिप्स

ट्रैफिक के पीक हावर या जहां ट्रैफिक ज्यादा होता हो ऐसे रास्तों से निकलने से परहेज करें। यहां आपका वाहन चलेगा कम लेकिन पेट्रोल खर्च करेगा ज्यादा। इसके अलावा कंही फंसने पर भी अगर बार-बार क्लच, ब्रेक और एक्सिलरेटर ना दबा रहे हैं तो उसे अवाइड करें।

अपने वेहिकल का माइलेज बढ़ाने के लिए अपना सकते हैं ये 6 टिप्स

अगर आप हाइवे पर आन द रूट हो तो फिर अपनी कार की खिड़की को बंद रखें। बहुत लोग नहीं जानते हैं कि हवा का माइलेज पर सीधा असर पड़ता है। गाड़ी में सनरूफ पर गाड़ी के माइलेज का कबाड़ा करती है। इसलिए रन रूफ का कम ही करें इस्तेमाल।

अपने वेहिकल का माइलेज बढ़ाने के लिए अपना सकते हैं ये 6 टिप्स

जरूरत न हो तो गाड़ी में बिना वजह का सामान या उसका वजन न बढ़ाएं। गाड़ी का वजन बढ़ने से उसका माइलेज खराब हो जाता है। इसके अलावा गाड़ी चलाते वक्त एक्सिलरेटर पेडल को हमेशा आराम से दबाएं।

अपने वेहिकल का माइलेज बढ़ाने के लिए अपना सकते हैं ये 6 टिप्स

कई लोग अपनी गाड़ी की स्पीड मेंटेन नहीं करते हैं। जबकि ऐसा करने से कार की माइलेज बढ़ती है। आप यात्रा के दौरान ओवरटेक तो बिल्कुल न करें। माना जाता है इससे भी ईंधन फालतू का वेस्ट होता है।

अपने वेहिकल का माइलेज बढ़ाने के लिए अपना सकते हैं ये 6 टिप्स

अपनी गाड़ी का नियमित सर्विसिंग करवाना ना भूलें और लोअर गियर में आने से बचने के लिए जबरदस्ती एक्सिलरेटर दबाने का कार्य न करें नहीं इससे ज्यादा ईंधन खर्च होता है। इसके अलावा टायर-ट्यूब का भी अच्छी हालत में न होना माइलेज पर असर डालता है।

Drivespark की राय

Drivespark की राय

यूं तो माइलेज बढ़ाने के कई और तरीके हो सकते हैंछ। लेकिन अगर आप इतने तरीके आजमाते हैं तो यह पर्याप्त है। गाड़ी को सावधानी पूर्वक चलाना, गंदगी से दूर रखना या मेंटनेंस बरकरार रखना भी किसी चालक के लिए बहुत जरूरी होता है। ऐसे में उम्मीद है कि आप इन टिप्स का पालन अवश्य करेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Day-to-day prices of petrol and diesel become a cause for concern for everyone, but today you do not have to worry. Because we are going to tell you tips to increase your car's mileage.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X