मोटरसाइकिल ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए Triumph ने की CSS इंडिया के साथ साझेदारी

Triumph Motorcycles ने California Superbike School के साथ तीसरी बार अपने साझेदारी की घोषणा की है।

By Deepakkumar

Triumph Motorcycles ने California Superbike School के साथ तीसरी बार अपने साझेदारी की घोषणा की है। बता दें कि सीएसएस दुनिया भर को विश्वस्तरीय ड्राइविंग स्किल सिखाने वाली एक बेहतरीन प्रशिक्षण संस्था है।

मोटरसाइकिल ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए Triumph ने की CSS इंडिया के साथ साझेदारी

इस साझेदारी के तहत Triumph ने अपनी रोडस्टर और सुपर स्पोर्ट्स रेंज की मोटरसाइकिलें सीएसएस को उपलब्ध कराई हैं। सीएसएस इन मोटरसाइकिल्स से अपने राइडर्स को प्रशिक्षण और अभ्यास के लिए उपयोग कर सकते हैं।

मोटरसाइकिल ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए Triumph ने की CSS इंडिया के साथ साझेदारी

इस बारे में Triumph Motorcycles इंडिया के मैनेजिंग डाइरेक्टर विमल सांबले ने कहा कि हम सीएसएस के साथ अपनी साझेदारी को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं। हमारे स्वामित्व की मोटरसाइकिलें दुनिया भर में अगर इस माध्यम से फेमस हो रही हैं तो हमें इसे लेकर और नए प्रावधान करने चाहिए।

मोटरसाइकिल ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए Triumph ने की CSS इंडिया के साथ साझेदारी

उन्होंने आगे कि वैसे तो सभी वाहन निर्माता अपनी मोटरसाइकिलों का निर्माण करते वक्त क्वालिटी में सावधानी का ख्याल रखते हैं लेकिन हमने ग्राहकों के भरोसे के लिए हमेशा इसका खास ध्यान रखा है।

मोटरसाइकिल ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए Triumph ने की CSS इंडिया के साथ साझेदारी

उन्होंने सीएसएस के बारे में कहा कि यह दुनिया की सबसे बेहतरीन ड्राइविंग स्कूलों में से एक है, जो कि साल 1980 में केथ कोड के द्वारा स्थापित की गई थी। इस स्कूल के 27 देशों में अलग अलग सेंटर हैं।

मोटरसाइकिल ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए Triumph ने की CSS इंडिया के साथ साझेदारी

सीएसएस का साउथ एशिया में साल 2010 में आगमन हुआ और इसका एक सेंटर भारत के चेन्नई में भी है। यहां से इस स्कूल ने अब तक 500 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया है।

मोटरसाइकिल ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए Triumph ने की CSS इंडिया के साथ साझेदारी

खबरों के मुताबिक अभी नए दौर के प्रशिक्षण की शुरूआत होने में तीन दिन बाकी है और उम्मीद किया जा रहा है कि यह प्रशिक्षण भी पिछली बार की तरह मोस्ट इफेक्टिव होगा।

मोटरसाइकिल ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए Triumph ने की CSS इंडिया के साथ साझेदारी

इस बारे में सीएसएस इंडिया के टीटी सिद्धार्थ का कहना है कि प्रतिभागियों के बीच उत्साह बहुत अधिक है और हमने पहले भी दो अलग-अलग सत्र आयोजित किए थे जिनमें से पूरी तरह से हमारा केन्द्र बुक हो गया था।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #triumph motorcycles
English summary
Triumph Motorcycles India announced its partnership with the California Superbike School (CSS) for the third year in a row. The CSS looks forward to delivering the world-class riding skills to riders who are will to learn more about riding.
Story first published: Wednesday, March 8, 2017, 13:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X