10 कार ऐक्सेसरीज़ जो इन गर्मियों में आपकी कार को रखें कूल

By Saroj Malhotra

दुनिया के कुछ देशों में गर्मियों को उत्सव के रूप में मनाया जाता है। लोग अध‍िक से अध‍िक समय बाहर समुद्र के किनारे बिताते हैं, पिकनिक का आनंद उठाते हैं और इसी तरह के काम करते हैं। हालांकि, भारत में तस्वीर जरा दूसरी है। हमारे यहां गर्मियों में बाहर घूमना तो दूर, निकलना भी मुश्किल हो जाता है। यहां गर्मियों को आप मौज-मस्ती से तो नहीं जोड़ सकते।

आपकी कार पर भी इस गर्मी का असर पड़ता है, तो जरूरी है कि आप अपनी कार को इसके लिए तैयार रखें। आजकल बाजार में कई तरह के ऐक्सेसरीज़ उपलब्ध हैं, जो आपकी कार को गर्मी की मार से कुछ हद तक बचा सकती हैं। तो, चलिये हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही ऐक्सेसरीज़ के बारे में जो गर्मी में भी आपकी कार को रखेंगे कूल-कूल।

अधिक जानकारी के लिए स्लाइड्स पर क्लिक करें:

10 कार ऐक्सेसरीज़ जो इन गर्मियों में आपकी कार को रखें कूल

कार ऐक्सेसरीज़ की लिस्ट जानने के लिए आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें

सनग्लासेज होल्डर

सनग्लासेज होल्डर

कार चलाते समय अपने सनग्लासेज को यहां-वहां रखकर थक चुके हैं? तो, आप एक सनग्लास होल्डर लगा सकते हैं। यह आपकी कार के सन वाइजर के साथ अटैच कर सकते हैं। और इसमें अपने सनग्लास रख सकते हैं। डैशबोर्ड पर सनग्लास रखने से एक तो यह बार-बार फिसलते रहते हैं,‍ जिनसे इनके गिरने या स्क्रैच पड़ने का खतरा रहता है, दूसरे इससे कार चलाते समय आपका ध्यान भी बंटता है। यह क्लिप आपको इन दोनों चिंताओं से मुक्त करती है। इस क्लिप में आप कार्ड और टिकट भी रख सकते हैं। ईबे पर इन होल्डरों को 350 रुपये की आकर्षक कीमत पर खरीदा जा सकता है।

एसी कपहोल्डर

एसी कपहोल्डर

एसी कप होल्डर तेजी से लोकप्रिय होते जा रहे हैं क्योंकि ये आपके ड्रिंक को प्रभावी तरीके से ठण्डा रखने में मदद करते हैं। कपहोल्डर कार के एसी वेंट के साथ लगा दिये जाते हैं और एसी से आती ठण्डी हवा आपके ड्रिंक को भी ठंडा रखती है। निसान एवालिया की तरह कपहोल्डर्स की कीमत बाजार में 200 रुपये से शुरू होती है।

ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

यदि आपकी कार ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ नहीं आती, तो आपको ज्‍यादा घबराने की जरूरत नहीं। आप इस डिवाइस को अपनी कार में इंस्‍टाल कर सकते हैं। कृषटेक नाम की कंपनी क्‍लाइमेट कंट्रोल डिवाइस बनाती है। यह डिवाइस आपकी कार के एसी के साथ जोड़ दिया जाता है। इसे ईबे पर 4000 रुपयों में खरीदा जा सकता है।

एयर फ्रेशनर

एयर फ्रेशनर

पसीने और मिट्टी से आपकी कार में दुर्गंध भर जाती है। कई बार हालात इतने खराब हो जाते हैं कि आपके लिए कार में बैठ पाना भी मुश्किल हो जाता है। तो, अगर आपने अभी तक अपनी कार में एयर फ्रेशनर नहीं लगाया है, तो बिना देर किये इसे इंस्‍टाल करें।

डैशबोर्ड कवर

डैशबोर्ड कवर

हर बार आप अपनी कार को छाया में ही पार्क कर पाएं, ऐसा तो नहीं हो सकता। धूप में कार खड़ी करने से आपकी कार का डैशबोर्ड सीधे सूर्य की किरणों के संपर्क में आ जाता है। इससे न केवल आपके डैशबोर्ड का रंग हल्‍का हो जाता है, बल्कि अधिक गर्मी के कारण उसमें दरार भी आ सकती है। इसके साथ ही इससे कार के भीतर का तापमान भी नाटकीय ढंग से बढ़ जाता है। डैशबोर्ड कवर सूर्य की किरणों और डैश बोर्ड के बीच एक परत बना देता है, जो काफी गर्मी अवशोषित कर लेता है। इससे कार के भीतर का तापमान भी नियंत्रित रहता है।

सन शेड्स

सन शेड्स

सोखने वाले, वियोज्‍य (जिसे हटाया जा सके), बाजार में आसानी से उपलब्‍ध हैं। यदि आपकी किस्‍मत अच्‍छी हो तो आप ट्रैफिक सिगनल से भी इसे खरीद सकते हैं। ये सूरज की सीधी रोशनी को कार के भीतर प्रवेश करने से रोकते हैं। और इनकी कीमत भी अधिक नहीं होती।

कूलर

कूलर

कार के भीतर कोल्‍ड ड्रिंक रखना अब ज्‍यादा मुश्किल नहीं है। इन-कार कूलर की मदद से यह काम बहुत आसान हो गया है। ये कूलर विभिन्‍न आकार में मौजूद हैं। इसमें एक व्‍यक्ति की जरूरत के लिए कूलर से लेकर, जो 12V सॉकेट में लग जाता है, से लेकर 8 लीटर की क्षमता वाले कूलर मौजूद होते हैं। ट्रोपिकूल कूलर के लिए जाना-पहचाना व विश्‍वसनीय नाम है। छोटी क्षमता वाले कूलर की कीमत 4500 रुपये से शुरू होती है। कार फ्रिजर भी बाजार में मौजूद हैं, हालांकि इनकी कीमत काफी अधिक होती है और साथ ही ये अधिक बिजली का उपभोग करते हैं।

कार कवर

कार कवर

कार कवर न सिर्फ आपके कार को साफ रखेगा, बल्कि साथ ही इन गर्मियों में आपकी कार को सोलर रेडिएशन से भी बचाने में मदद करेगा।

सन स्‍क्रीन

सन स्‍क्रीन

सन स्‍क्रीन अब केवल लक्‍जरी कारों ही नहीं, बल्कि सामान्‍य कारों के लिए भी मौजूद हैं। ये मोटराइज्‍ड अथवा मैनुअल विकल्‍प के साथ मौजूद हैं। इन सनस्‍क्रीन का इस्‍तेमाल व्‍यावहारिक है। ये ताजा हवा को अंदर आने देते हैं। साथ ही ये आपकी कार के इंटीरियर को भी खराब नहीं होने देते। अमृतरस (Amritras) वह ब्रांड है, जो अधिकतर भारतीय कारों के लिए विंडो और रियर विंड सनस्‍क्रीन बनाती है। इसकी कीमत करीब 4 हजार रुपये से शुरू होती है।

सीट कवर

सीट कवर

यह बात खासकर चमड़े के बने सामानों पर लागू होती है। गर्मियों में लैदर सीट काफी खराब हो जाती हैं। खासतौर पर यदि उनका रंग गहरा हो तो। ये सीटें सामान्‍य सीटों के मुकाबले अधिक गर्म हो जाती हें। तो बेहतर है कि आप उन सीट कवर पर दूसरे सीट कवर चढ़ा लें। इससे आप गर्मी से तो बचेंगे ही साथ ही कीमती लैदर भी सुरक्षित रहेगा।

10 कार ऐक्सेसरीज़ जो इन गर्मियों में आपकी कार को रखें कूल

हमें उम्‍मीद है कि गर्मियों में कार ऐक्सेसरीज़ की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। यदि आप इनके अलावा किसी अन्‍य कार ऐक्सेसरीज़ के बार में जानते हों, जो आपकी कार के तापमान को कम कर सके, तो हमें जरूर लिखें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Our 10 car accessories for summer will help you to beat the heat.
Story first published: Monday, April 28, 2014, 12:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X