संघर्ष के दौर में भी शाही सवारी से फर्राटा भरते थे काका

भारतीय सिनेमा को महज एक सप्‍ताह के भीतर ही यह दूसरा आघात लगा है। अभी देश रूस्‍तमे हिंद दारा सिंह की मौत के सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि आज बॉलीवुड के पहले सुपरस्‍टार राजेश खन्‍ना (काका) भी हमे छोड़ कर चले गये। अपने खास लहजे, संवाद अदायगी और सुपरस्‍टार के तौर पर तो राजेश खन्‍ना एक अमर आत्‍मा हैं ही इसके अलावा भी काका से जुड़ी कुछ बातें ऐसी हैं जो सिर्फ एक सुपरस्‍टार के जेहन में ही हो सकती थी।

29 दिसंबर 1942 को पंजाब प्रान्‍त के अमृतसर में जन्‍में राजेश खन्‍ना भारतीय सिनेमा का एक अविस्‍मरणीय धरोहर हैं। राजेश का असली नाम जीतिन खन्‍ना था उन्‍होनें अपने चाचा के कहने पर अपना नाम बदल कर राजेश खन्‍ना रख लिया था। सन 1966 में आखिरी खत से अपने फिल्‍मी सफर की शुरूआत करने वाले राजेश खन्‍ना वाकई में एक शाही दिल सुपरस्‍टार थें। आपको बता दें कि अपने संघर्ष के दिनों में राजेश खन्‍ना प्रमुख ब्रिटीश कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स की शानदार स्‍पोर्ट कार से फर्राटा भरते थे और उनकी इस रफ्तार की दिवानगी में उनका साथ देतें थे (रवि कपूर) मशहूर अभिनेता जितेंद्र।

आपको बता दें कि राजेश खन्‍ना और जितेंद्र दोनों की मां सहेली थी और दोनों के बीच प्रगाड़ प्रेम था। राजेश खन्‍ना अपने शौक को कभी नहीं दबातें थे और शायद यही उनका अंदाज था। काका उस समय के एकलौते ऐसे स्‍ट्रगलिंग एक्‍टर थे जिनके पास ऐसी शानदार कार थी। काका की कार के बारें में एक बात और मशहूर थी कि जब कभी वो अपनी कार से सड़क पर निकलते थे तो लड़कियों का एक हुजूम उनके कार के पिछे हो लेता था।

इतना ही नहीं जब कभी काका अपनी कार को किसी एक जगह रोक देतें थे तो कहा जाता था कि वहां पर मौजूद ल‍ड़कियां उनकी कार को इस हद तक किस करती थी कि, उनकी सफेद कार लिप्‍सटीक के निशान से लाल हो जाती थी। निश्‍चय ही यह एक सुपरस्‍टार के प्रति लोगों का प्रेम ही था कि काका से मिल पाने के कारण उनकी कार पर ही लड़कियां प्‍यार की बरसात कर देती थी।

एमजी मोटर्स ब्रिटेन की प्रमुख कार निर्माता कंपनी है, 60 के दशक में इस कंपनी ने दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार स्‍पोर्ट कारों पेश किया था। उस समय एमजी स्‍पोर्ट कारों का अपना एक अलग ही क्रेज था विशेषकर फिल्‍मों में इस कार का अलग जलवा था। खैर आज काका हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वो हमेशा एक सुपरस्‍टार के तौर पर याद किये जायेंगे। उनकी मौत से समूचे देश को जो आघात लगा है उसकी भरपाई तो कोई नहीं कर सकता है लेकिन उनके द्वारा की गई लगभग 163 फिल्‍में हमेशा उनको हमारे बीच जीवंत रखेंगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bollywood actor Rajesh Khanna who passed away today owned a rare MG sports car. During his earlier days, Khanna struggled in his own car to get work in theatre and films.
Story first published: Wednesday, July 18, 2012, 16:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X