महिन्‍द्रा ने आज से शुरू की एक्‍सयूवी 500 की बुकिंग

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा की शानदार ग्‍लोबल एसयूवी एक्‍सयूवी 500 की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। आपको बता दें महिन्‍द्रा ने कुछ दिनों पूर्व ही भारी मांग के चलते और समय में वाहन की डीलीवरी करने में असमर्थ होने पर एक्‍सयूवी 500 की बुकिंग को बंद कर दिया था। उसके बाद कंपनी आज से फिर से एक्‍सयूवी की बुकिंग शुरू कर चुकी है।

आपको बता दें कि कंपनी ने एक्‍सयूवी 500 के लिए बुकिंग एमाउंट 80,000 रुपये तय किया है। तो फिर आप भी इस शानदार एक्‍सयूवी का पूरा मजा लेना चाहतें है तो फिर देर किस बात की। आज ही अपने नजदीकी महिन्‍द्रा डीलर से संपर्क करें और महिन्‍द्रा के इस चीते को बुक करें।

गौरतलब हो कि महिन्‍द्रा की यह शानदार एसयूवी अपने सेग्‍मेंट में सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय होने वाली एसयूवी है। कंपनी ने इस ग्‍लोबल स्‍तर पर पेश किया है। कंपनी ने अपनी इस एक्‍सयूवी में 2.2 लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन का प्रयोग किया हैं। कंपनी का दावा है कि यह नयी एक्‍सयूवी 500 माइलेज के मामले में भी शानदार हैं। कंपनी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार नये एक्‍सयूवी 500 की माइलेज 15 कीलोमीटर प्रतिलीटर हैं।

सबसे खास बात यह की कंपनी ने एक्‍सयूवी को टू व्‍हील और फोर व्‍हील ड्राइव दोनों ही रूपों में बाजार में उतारा हैं। इसके अलावा इस वाहन के सभी पहियों में डिस्‍क ब्रेक का इस्‍तेमाल किया गया है, जो कि चालक को तेज गति में भी बेहतर संतुलन प्रदान करता हैं।

वहीं इस कार में शामिल एबीएस और इबीडी सिस्‍टम इसे और बेहतर बना देता हैं। कुल मिलाकर कंपनी ने इस एक शानदार एसयूवी को बाजार में पेश किया है जो कि शानदार फिचर्स से लबरेज हैं। भारतीय बाजार में एक्‍सयूवी 500 के कुल तीन वैरिएंट वी6, वी8 और वी8 एडब्‍लूडी मौजूद है। जिनकी कीमत 10.73 लाख रूपये से लेकर 12.81 लाख रूपये तक है। यह कीमत एक्‍सशोरूम मुबंई के अनुसार दी गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
If you are waiting for a fantastic ride with XUV 500 then here is right time for you. Because India's major vehicle maker Mahindra and Mahindra has re-open the bookings of its Mahindra XUV 500 from today.
Story first published: Friday, June 8, 2012, 10:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X