फिर शुरू होगी महिन्‍द्रा के चीते की बुकिंग

यदि आप इस समय किसी शानदार एसयूवी जो आपको दमदार इंजन क्षमता के साथ ही बेहतरीन लग्‍जरी अहसास करायें ऐसे वाहन को खरीदने की सोच रहें है तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है। देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा अपने चीते यानी कि एक्‍सयूवी 500 की बुकिंग को एक बार फिर से शुरू करने जा रही है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी एक्‍सयूवी 500 की बुकिंग आगामी माह में 8 जून को शुरू करेगी। आपको बता दें कि कंपनी ने इस एसयूवी को पिछले वर्ष भारतीय बाजार में पेश किया था। तब से ही इस बेहतरीन एसयूवी ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है। एक्‍सयूवी 500 की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकतें है कि, भारी मांग के चलते कंपनी को इसकी बुकिंग को बंद करना पड़ा था।

लेकिन आपके पास एक बार‍ फिर से यह शानदार मौका आया है। एक तरफ महिन्‍द्रा भी एक्‍सयूवी 500 के उत्‍पादन क्षमता को बढ़ाकर लगभग 4,000 इकाई प्रतिमाह करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि दूसरे चरण की बुकिंग में कंपनी ने 25,000 एक्‍यूवी 500 की बुकिंग दर्ज की थी जिसमें से लगभग 7,200 वाहनों की डीलीवरी कंपनी ने लक्‍की ड्रॉ के माध्‍यम से की थी।

एक बार फिर से महिन्‍द्रा ने इसकी बुकिंग की तैयारी की है। महिन्‍द्रा के ऑटोमोटिव डीवीजन के चीफ एक्‍जीक्‍यूटीव ने बताया कि हम देश भर में महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी के इस शानदार सफलता से बेहद उत्‍साहीत है। उन्‍होनें बताया कि हम महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 को देश के उन हिस्‍सों में भी जल्‍द से जल्‍द उतारना चाहतें है जहां अभी यह नहीं पहुंच सका है।

गौरतलब हो कि महिन्‍द्रा के इस चीते के सफलता के पीछे इसके अपने सेग्‍मेंट में आकर्षक कीमत, दमदार इंजन क्षमता और बेहद ही मशक्‍यूलर लुक है। यह एसयूवी देश में शानदार प्रदर्शन कर रही है। सबसे खास बात यह है कि एक्‍सयूवी 500 को कंपनी ने ग्‍लोबल स्‍तर पर पेश किया है जिसके कारण कंपनी ने इस एसयूवी में उन सभी लग्‍जरी सुविधाओं और फीचर्स का भी ख्‍याल रखा है जो कि एक बेहतरीन एसयूवी में जरूरी होता है। इस एसयूवी की कीमत 11.38 लाख (एक्‍सशोरूम-दिल्‍ली) रूपये से शुरू होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra and Mahindra Ltd. (M&M), India’s leading SUV manufacturer will open bookings for its cheetah-inspired XUV 500 from 8th June, 2012.
Story first published: Tuesday, May 29, 2012, 12:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X