स्विफ्ट पेट्रोल की बिक्री बढ़ाने आ गया स्विफ्ट अल्‍फा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कपंनी मारूति सुजुकी बीते कुछ दिनों से अपनी शानदार हैचबैक कार स्विफ्ट के पेट्रोल संस्‍करण की बिक्री को लेकर हतास है। भारतीय बाजार में डीजल कारों की मांग में आये इजाफे के चलते कार कार निर्माता अपने पेट्रोल कारों की मांग में आई कमी से परेशान है। इस बार मारूति सुजुकी ने अपने हैचबैक स्विफ्ट के पेट्रोल संस्‍करण की बिक्री को सुधारने के लिए स्विफ्ट के नये अवतार स्विफ्ट अल्‍फा को बाजार में उतारा है।

कंपनी को उम्‍मीद है कि नई स्विफ्ट अल्‍फा लिमिटेड एडिशन स्विफ्ट पेट्रोल की बिक्री में सुधार लायेगा। आपको बता दे कि मारू‍ति सुजुकी ने बीते वर्ष 17 अगस्‍त को स्विफ्ट डीजल को बाजार में पेश किया था। स्विफ्ट डीजल की मांग इतनी तेज थी कि इस कार को पेश किये जाने से पहले ही इस कार की बुकिंग का आंकड़ा 50 हजार के पार जा चुका था। वहीं इसी दौरान पेट्रोल की कीमत में आये उछाल के कारण ग्राहकों का मन भी पेट्रोल कारों की तरफ से हटा दिया है।

Swift

इसी को ध्‍यान में रखकर मारूति सुजुकी ने स्विफ्ट के पेट्रोल संस्‍करण में यह नया स्विफ्ट अल्‍फा लिमिटेड एडिशन पेश किया है ताकि स्विफ्ट पेट्रोल की बिक्री भी बढ़ाई जा सके। यदि यह कार भारतीय बाजार में ग्राहकों की पसंद बन जाती है तो कंपनी के एक फायदा और भी होगा कि कंपनी पर स्विफ्ट डीजल के उत्‍पादन का दबाव भी कम हो जायेगा।

आपको बतातें चले कि इस समय स्विफ्ट डीजल की मांग इस कदर है कि इस कार वेटिंग लिस्‍ट लगातार बढ़ती ही जा रही है। हालांकि कंपनी ने स्विफ्ट डीजल को समय पर डीलीवर करने के लिए प्रमुख इतालपी वाहन निर्माता कंपनी फिएट से अनुबंध भी किया है। इस अनुबंध के अनुसार फिएट प्रतिवर्ष मारूति सुजुकी को स्विफ्ट के लिए लगभग एक लाख डीजल इंजन मुहैया करायेगा जिससे इस कार को समय पर तैयार कर ग्राहकों के बीच भेजा जा सके।

खैर कंपनी इस समस्‍या से निजात पाने के लिए पूरजोर कोशिश कर रही है और नई स्विफ्ट अल्‍फा को पेश करना भी कंपनी की तरफ से इस समस्‍या से छुटकारा पाने का एक कदम ही हो सकता है। कंपनी ने स्विफ्ट के इस नये अवतार में कुछ नये फीचर्स को शामिल किया ताकि ग्राहकों को स्विफ्ट पेट्रोल की तरफ आ‍कर्षित किया जा सके। यह नया ल‍िमिटेड एडिसन स्विफ्ट पेट्रोल के केवल मिड लेवल और टॉप इंड वैरिएंट में ही उपलब्‍ध है।

कंपनी ने इस कार पर कोई भी अतिरिक्‍त कीमत नहीं लगाया है। यह नया मॉडल भी आपको पूर्व के स्विफ्ट मिड और टॉप इंड वैरिएंट की कीमत पर ही मिलेगा। आइयें संक्षेप में जानतें है नई मारूति सुजुकी स्विफ्ट अल्‍फा लिमिटेड एडिशन में बढ़े हुए फीचर्स के बारें में।

मारूति सुजुकी स्विफ्ट अल्‍फा लिमिटेड एडिशन में बढ़े हुए फीचर्स:

  • इं‍टीरियर स्‍टाईल कीट
  • ब्‍लूटूथ और मोबाइल कैपेबल म्‍यूजिक सिस्‍टम
  • शानदार स्‍पीकर सिस्‍टम
  • बेहतरीन सीट कवर्स
  • डिजायनर फ्लोर मैट्स
  • कॉम्‍फी रेंज एक्‍ससरीज
  • डोर वाइजर
  • डोर सिल गार्ड
  • मड फ्लैप्‍स
  • रियर स्‍पॉयलर
Most Read Articles

Hindi
English summary
India's largest car maker Maruti Suzuki has launches new Swift Alpha Limited Edition in Indian market. As per information, company want to increase demands of petrol Swift through this new model.
Story first published: Monday, April 16, 2012, 12:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X