क्‍यूं खरीदें सफेद रंग की ही कार?

हम सभी रंगों को लेकर काफी चूजी होतें हैं, मसलन घर की दिवारें, कपड़े या फिर हमारी कार। हम मामलें में हम उसी रंग का चयन करतें हैं जो कि हमारे आखों के साथ ही हमारी पर्सनाल्‍टी को भी सूट करें। जब भी आप कभी कार खरीदने की सोचतें हैं तो खुद की राय के साथ ही अपने हितैषियों की राय को भी शामिल करतें हैं। यदि आपसे पुछा जाये कि आपको सबसे ज्‍यादा किस रंग की कार पसंद है तो आपका जवाब कुछ भी हो सकता है।

लेकिन क्‍या आप जानतें हैं कि, दुनिया भर में कारों के मामले में सबसे ज्‍यादा किन रंगों को पसंद किया जाता है। नहीं, तो आइये हम आपको बतातें हैं। दुनिया भर में कार शौकीन सबसे ज्‍यादा सफेद रंग को पसंद करतें हैं। अमेरिका की एक निजी संस्‍था डूपॉन्‍ट ग्‍लोबल ऑटोमोटिव के एक सर्वेक्षण के अनुसार उत्‍तरी अमेरिका, जापान और भारत में सबसे ज्‍यादा सफेद, काला और सिल्‍वर रंग की कारों को पसंद किया जाता है।

आप सोच रहें होंगे कि आखिर ऐसा क्‍यूं हैं। तो आइये हम आपको तस्‍वीरों के माध्‍यम से बतातें हैं कि आखिर सबसे ज्‍यादा सफेद रंग की कार को ही क्‍यू पसंद किया जाता है।

क्‍यू खरीदें रंग की सफेद कार

क्‍यू खरीदें रंग की सफेद कार

सफेद रंग कारों के मामले में खासा लोकप्रिय है, यह रंग ऐसा ही कि हर मॉडल पर सूट करता है, फिर चाहे वो हैचबैक कार हो या फिर सिडान या एसयूवी। यही कारण है कि लोग सफेद रंग की कार को ज्‍यादा प्राथमिकता देतें हैं। आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें, और जानिए क्‍यू सफेद रंग है खास।

क्‍यू खरीदें रंग की सफेद कार

क्‍यू खरीदें रंग की सफेद कार

सफेद कार एक बेहतर और क्‍लासिक लुक देता है जिस पर समय का कोई भी असर नहीं पड़ता है। मसलन गाढ़े रंग की कारें समय के साथ फेड होती जाती हैं लेकिन सफेद रंग की कार हर मौसम और लंबे समय तक बेहतर रहती है।

क्‍यू खरीदें रंग की सफेद कार

क्‍यू खरीदें रंग की सफेद कार

सफेद रंग की कार एक लग्‍जरी अहसास कराती है, इतना नहीं यदि आप अपनी पुरानी सुफेद रंग की कार को बेचतें हैं तो अन्‍य रंग के मुकाबले आपको ज्‍यादा रीसेल वैल्‍यू मिलती है।

क्‍यू खरीदें रंग की सफेद कार

क्‍यू खरीदें रंग की सफेद कार

सफेद रंग की कार की एक और विशेषता यह होती है कि यह गर्मी के मौसम में भी कूल रहती है। मसलन गाढ़े रंग की कारें सूर्य की रौशनी में ज्‍यादा गर्म हो जाती है। लेकिन सफेद रंग की कार के साथ ऐसा नहीं होता है।

क्‍यू खरीदें रंग की सफेद कार

क्‍यू खरीदें रंग की सफेद कार

सुरक्षा के मामले में भी सफेद रंग की कार काफी बेहतर है। सफेद कार रात में आसानी से दिख जाती है, इसके अलावा रात में कार की लाईट्स, इंडिकेटर आदि भी अन्‍य रंगों के मुकाबले बेहतर दिखाई देतें हैं।

क्‍यू खरीदें रंग की सफेद कार

क्‍यू खरीदें रंग की सफेद कार

सफेद रंग की कार को एक बार वॉश करने के बाद वो फिर से बिलकुल नई कार की तरह दिखती है। हालांकि इसे क्‍लीन रखना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन साफ व्‍हाईट कार का अपना एक अलग ही मजा है।

क्‍यू खरीदें रंग की सफेद कार

क्‍यू खरीदें रंग की सफेद कार

सफेद रंग की कार लगभग हर किसी को पसंद आती है चाहे वो महिला हो या फिर पुरूष। अब वाहन निर्माता व्‍हाईट कलर में भी कई अलग-अलग वैराय‍टी पेश कर रहें हैं।

क्‍यू खरीदें रंग की सफेद कार

क्‍यू खरीदें रंग की सफेद कार

Most Read Articles

Hindi
English summary
White is a popular color for cars worldwide.There are many reasons why this is so, but ultimately each car buyer has his or her own reasons for selecting a specific hue. Check out in pictures, why you should buy a white color car.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X