करेंगे ये 12 उपाय तो कभी चोरी नहीं होगी आपकी कार

By Ashwani

जब भी कभी आप अपनी खून पसीने की कमाई से खरीदी हुई कार से दूर होते हैं तो आपके जेहन में उसके खो देने का डर हमेशा बना रहता है। ऐसा होना लाजमी है क्‍योंकि न जाने कितनी मुश्‍किलों से आप अपनी पसंदीदा कार के मालिक बन पाते हैं और ऐसे में इसका चोरी होना या खो जाना आपके लिये किसी सदमे से कम नहीं होता है।

इस समय हर जगह कार चोरी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहें हैं। जिस प्रकार सड़क पर एक से बढ़कर एक शानदार तकनीकी से लबरेज कारें आ रही हैं वहीं चोर भी एक से बढ़कर एक शातिराना तरीके से कारों पर हाथ साफ कर रहें हैं।

लेकिन अब आपको अपनी कार को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है। जी हां, आज हम आपको अपने इस लेख में उन 12 उपायों के बारे में बतायेंगे जिनकी मदद से आप अपनी कार को चोरी होने से आसानी से बचा सकते हैं।

करें ये 12 उपाय, कभी चोरी नहीं होगी आपकी कार

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाइड पर क्लिक करें और तस्‍वीरों में देखें उन 12 महत्‍वपूर्ण उपायों को जिससे आपकी कार हमेशा सुरक्षित रहेगी और चोरी होने से बचेगी।

एकांत में पार्किंग से बचे:

एकांत में पार्किंग से बचे:

जब भी कभी आप कहीं जा रहें हो और आपको अपनी कार को पार्क करनी पड़े तो कभी भी ऐसी जगह का चयन न करें जो बिलकुल सुनसान या एकांत में हो। ऐसी दशा में चोरी की वारदात के चांसेज बढ़ जाते हैं।

अजनबी को लिफ्ट देने से बचें:

अजनबी को लिफ्ट देने से बचें:

जब कभी आप सफर करते हैं तो ऐसे मौके कई बार आते हैं जब कोई अजनबी आपसे बीच राह में लिफ्ट की मांग करता है। प्रयास करें कि ऐसे अजनबियों से बचें, क्‍योंकि कई मामलों में देखा गया है कि अजनबी लिफ्ट के बहाने कार में बैठता और बीच रास्‍ते में सुनसान जगह पाकर हथियार दिखाकर कार लेकर फरार हो जाता है।

आराम के दौरान ख्‍याल:

आराम के दौरान ख्‍याल:

जब कभी सफर के दौरान आप थक जायें और आपको आराम करने या फिर झपकी लेने का मन करें तो ऐसे समय में आप अपनी कार के विंडो को पूरी तरह से बंद कर लें। बस वेंटिनलेसन यानी की हवा आने तक के लिये खुला रखें, और कार की चाभी को निकाल कर जेब में रख लें।

पेट्रोल पम्‍प या रेस्‍त्रा का चयन:

पेट्रोल पम्‍प या रेस्‍त्रा का चयन:

जब कभी आपको किसी से रास्‍ता या फिर किसी और बारें में जानकारी लेनी हो तो किसी से भी इस बारें में न पूछे। क्‍योंकि ऐसा कई बार देखा जाता है कि ऐसे लोग आपको अनजान समझ कर आपके कार की चोरी की योजना बना सकते हैं। ऐसे समय हमेशा किसी पेट्रोल पम्‍प या फिर रेस्‍त्रा आदि का रूख करें, और अपनी कार खड़ी करें।

चाभी पर विशेष ध्‍यान:

चाभी पर विशेष ध्‍यान:

कभी भी गलती से भी अपनी कार में चाभी को लगा हुआ न छोड़े, क्‍योंकि चाभी लगी कार चोरों को विशेष तौर पर आकर्षित करती है और इससे चोरी की घटना को अंजाम देने का मौका चोरों के हाथ लग जाता है।

राह चलते मदद की मांग:

राह चलते मदद की मांग:

ऐसा कई बार होता है कि जब आप ड्राइव पर होते हैं तो आपकी कार में कुछ तकनीकी खराबी आ जाती है जिससे आपकी कार बंद पड़ जाती है। ऐसे में किसी भी राह चलते व्‍यक्ति से मदद की मांग न करें। कोशिश करें कि आप किसी आधिकारिक मदद का प्रयास करें, या फिर किसी ऐसे व्‍यक्ति की तलाश करें जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं।

विंडो लॉक

विंडो लॉक

ड्राइविंग के दौरान अपने विंडो को सदैव बंद रखें, यदि आप कार से बाहर निकल रहें है तो इस बात की तस्दिक कर लें कि आपकी कार के सभी विंडो और डोर ठीक प्रकार से लॉक है या नहीं।

संदिग्‍ध का पिछा करना:

संदिग्‍ध का पिछा करना:

ड्राइव के दौरान आप न केवल सामने सड़क पर ध्‍यान दें बल्कि अपनी कार के पिछे भी एक नजर रखें। यदि आपको ऐसा लगे कि कोई वाहन आपका लंबे समय से पिछा कर रहा है तो एक बार अपनी स्‍पीड स्‍लो कर साईड हों यदि वो वाहन अपने गंतव्‍य की तरफ निकल जाता है तो ठीक या फिर यदि आपको लग रहा है कि वो आपका पिछा कर रहा है तो तत्‍काल इमरजेंसी सूचना पुलिस को दें।

दिन के समय ड्राइविंग:

दिन के समय ड्राइविंग:

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, 'अपनी साख अपने हाथ' तो प्रयास करें कि आप दिन के समय ड्राइविंग करें और रात में ड्राइविंग करने से बचें। ये बात सही है कि कोई हादसा समय बताकर नहीं आता है लेकिन ज्‍यादातर चोर अपना काम एकांत और रात के समय ही करते हैं।

अकेले ड्राइव पर न जायें:

अकेले ड्राइव पर न जायें:

यदि आपको अकेले लंबे सफर पर जाना हो तो प्रयास करें कि आपका कोई हितैषी आपके साथ हो। अकेले सफर करने से बचें, और समय-समय पर अपने परिजनों से फोन आदि के माध्‍यम से जुड़े रहें।

इमरजेंसी कॉल:

इमरजेंसी कॉल:

अपने साथ सदैव इमरजेंसी नंबर आदि को दूरहुस्‍त रखें जैसे पुलिस, एम्‍बूलेंस, मेंटेनेंस आदि।

हीरो बनने का प्रयास न करें:

हीरो बनने का प्रयास न करें:

सड़क पर किसी को फंसा देखकर तत्‍काल प्रभाव से हीरो बनने का प्रयास न करें। हम आपको किसी मदद करने से मना नहीं कर रहें हैं ऐसी दशा में तत्‍काल पुलिस या फिर अन्‍य मदद को कॉल करें और फिर अपने वाहन को अकेला छोड़ें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Cars getting stolen are on the rise specially on highways. But don't worry here we are giving 12 useful tips to avoid car getting stolen on Highways.
Story first published: Monday, August 3, 2015, 13:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X