'बाइक राइडिंग टिप्‍स' ऐसे चलायेंगे बाइक तो कभी नहीं होंगे हादसे

By Ashwani

बाइक राइडिंग भला किसे पसंद नहीं होता है। हर युवा के मन में ये रहता है कि वो खुली सड़क पर हवा से बातें करते हुये मोटरसाइकिल चलाये और किसी लांग ड्राइव पर जाये। लेकिन ये शौक कभी-कभी थोड़ी सी लापरवाही से जानलेवा भी साबित हो जाती है।

सड़क पर आये दिन देखा जाता है कि, बाइक ड्राइव करते समय कई लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं। लेकिन यदि आप सु‍रक्षित तरीके से बाइक ड्राइव करते हैं तो आप ऐसे कई हादसों से आसानी से बच सकते हैं। आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानते हैं कि, आप सुरक्षित ड्राइविंग कैसे कर सकते हैं।

बाइक राइडिंग टिप्‍स

बाइक राइडिंग टिप्‍स

नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और तस्‍वीरों में देखिये कैसे करें सुरक्षित बाइक ड्राइविंग।

हेल्‍मेट:

हेल्‍मेट:

बाइक को चलाने से पहले आप हेल्‍मेट पहनना बिलकुल भी न भूलें, यह एक सुरक्षित निर्देश है इसका जरूर से पालन करें।

साईड स्‍टैंड:

साईड स्‍टैंड:

जब भी आप अपनी बाइक को अपने घर से निकालें उस वक्‍त बाइक पर बैठने के बाद सबसे पहले बाइक के साइड स्‍टैंड को हटा लें। क्‍योंकि ऐसा अक्‍सर देखा गया है कि लोग बाइक के स्‍टैंड को हटाये बगैर ही सड़क पर उतर जातें है। ऐसा करना ये थोड़ी सी लापरवाही आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

पूरी जगह:

पूरी जगह:

सड़क पर उस दौरान कभी भी किसी वाहन को उस समय ओवरटेक न करें जब तक आपके सामने आपकी बाइक के निकलने के लिए पूरी जगह मौजूद न हो। सड़क पर दो वाहनों के बीच कभी भी कटिंग या फिर किसी स्‍टंट को करने का प्रयास कत्‍तई न करें।

भीड़ भरी सड़क:

भीड़ भरी सड़क:

इसके अलावा जब आप किसी वाहन को ओवर टेक कर रहें हो तो ध्‍यान दे कि आपके सामने की तरफ से वाहनों की भीड़ तो नहीं आ रही है। यदि ऐसा हो तो थोड़ी देर के लिए अपनी बाइक की गति को धीमां करें और उस भीड़ को निकल जाने के बाद ही ओवरटेक करें।

बायीं तरफ से ओवरटेक:

बायीं तरफ से ओवरटेक:

ओवरटेक करने के लिए कभी भी बायीं तरफ की खाली जगह का प्रयोग न करें। ऐसा करने पर आप जिस वाहन को ओवरटेक कर रहें है वो कभी भी अपने वाहन को अपनी तरफ मोड़ने के लिये स्‍वतंत्र है। इस दौरान आप उस वाहन की चपेट में आ सकतें है।

तनाव में ड्राइविंग:

तनाव में ड्राइविंग:

जब भी आप किसी बात को लेकर तनाव में हो या फिर किसी बात पर नाराज हो तो बाइक ड्राइव करनें के निर्णय को बिलकुल त्‍याग दें। क्‍योंकि तनाव आपके वाहन चलाने के तरीके को भी पूरी तरह प्रभावित करता है। इस दौरान आप सड़क पर तत्‍काल कोई निर्णय लेने में सक्षम नहीं होंगे जो किसी भी अप्रिय घटना का कारण बन सकती है।

बायीं तरफ जगह:

बायीं तरफ जगह:

सड़क पर ज्‍यादे किनारे कभी भी बाइक न चलाऐं अपनी बायीं तरफ इतना जगह छोड़े रखें कि आप अपनी बाइक को जरूरत पड़ने पर सड़क के किनारे ला सके। इस दौरान ध्‍यान रखें कि सड़क के किनारे मीट्टी, या‍ फिर रेत पर कभी भी बाइक न चलाऐं ऐसा करने से बाइक के पहिये फिसल सकतें है।

इंडीकेटर:

इंडीकेटर:

सड़क पर बाइक को दायीं तरफ मोड़ने से पहने इंडिकेटर देना कत्‍तई न भूलें। इस दौरान आप अपनी बाइक की साइड मिरर में पिछे से आने वालें वाहनों पर भी गौर कर लें उसके बाद ही बाइक को दायीं तरफ मोड़े।

भारी वाहन का पिछा:

भारी वाहन का पिछा:

सड़क पर कभी भी किसी बड़े वाहन जैसे कि ट्रक, बस, ट्रैक्‍टर आदि का पिछा न करें और न हीं अपने वाहन को उनके ठिक पिछे रखें। इस दौरान आप उन वाहनों और खुद के बीच एक सामान्‍य दूरी जरूर बनायें रखें। क्‍योंकि यदि अचानक उस वाहन का चालक ब्रेक का प्रयोग करता है तो आपके पास पर्याप्‍त समय रहेगा अपने वाहन को रोकने के लिए।

प्रतियोगिता की भावना:

प्रतियोगिता की भावना:

सड़क पर प्रतियोगिता की भावना को कभी भी न पनपने दें, और न ही किसी को रेस आदि लगाने के लिए उकसायें। सड़क पर सदैव देखा गया है कि कुछ लोग किसी भी तेज रफ्तार की वाहन को देखकर प्रतिस्‍पर्धा की भावना में उसे पछाड़ने की कोशिश करतें है ऐसा करना बेहद ही खतरनाक होता है।

ब्रेक का प्रयोग:

ब्रेक का प्रयोग:

सड़क पर कभी भी अचानक से ब्रेक का प्रयोग न करें। ऐसा आप तभी कर पायेंगे जब आपके बाइक की गति सामान्‍य होगी। अचानक से ब्रेक का प्रयोग करने से आपके बाइक के पहिये भी फिसल सकतें है या फिर आपकी बाइक पिछे से आ रही किसी तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आ सकतें है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Are you afraid when you drive the bike on the road? Here we are going to give some tips about, how to avoid accidents while driving a bike.
Story first published: Monday, June 15, 2015, 13:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X