हेल्‍मेट खरीदते समय इन बातों का रखें ध्‍यान

By Ashwani

बाईक राईडिंग भला किसे नहीं पसंद होती है। मुख्‍यरूप से यह युवाओं में एक शानदार फैशन की तरह उभरी है और युवा तेज रफ्तार में भागती बाइकों के दिवाने होते है। लेकिन यह शौक सुरक्षित ढंग से पुरी न की जाये तो जान का भी खतरा रहता है। आज कल बाजारों में एक से बढकर एक हेल्‍मेट आ रहे है बेहतर स्‍टाइल, रंग, रूप आकार के और लोग ज्‍यादा से ज्‍याद पैसे देकर भी इन हेल्‍मेटो को खरीद रहे है।

बाजारों में उपलब्‍ध इन हेल्‍मेटो में से सही हेल्‍मेट का चुनाव करना भी जरूरी होता है। आज हम आपकों बताएंगे कि एक बेहतर हेल्‍मेट की क्‍या विशेषता होती है और कैसे आप उसे चुन सकते है। हेल्‍मेट मुख्‍य रूप से सभी को पता होता है कि मजबमत होना चाहिए लेकिन कभी कभी बारिकी से जांच न करने पर लोग गलत हेल्‍मेट बाजार से खरीद लेते है जो कि बहत ही घातक साबित होता है। हेल्‍मेट जिस प्रकार से जब तक चालक के सिर पर होता तो एक सुरक्षा कवच होता है लेकिन यदि गुण्‍वत्‍ता में कमी हो तो वो आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है।

Motorcycle Helmets: Tips To Choose Motorbike Helmet Size

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाइड पर क्लिक करें और जानिये कि, हेल्‍मेट लेते समय किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिये →

फुल फेस हेल्‍मेट

फुल फेस हेल्‍मेट

हेल्‍मेट हमेशा ऐसा होना चाहिए जो कि आपके पुरे चेहरे को ढक सके, आजकल बाजारों में ऐसे बहुत से हेल्‍मेट है जो कि सिर्फ सिर को ढकते है ऐसे हेल्‍मेट देखने में तो लुभावने लगते है लेकिन हादसों के वक्‍त इनके होने और न होने में कोई फर्क नहीं होता है।

हेल्‍मेट की गुणवत्‍ता

हेल्‍मेट की गुणवत्‍ता

हेल्‍मेट की गुणवत्‍ता में सबसे पहली चीज उसकी मजबूती होती है। जो भी हेल्‍मेट खरीदे वो आईएसआई मार्क द्वारा प्रमाणित हो और उनकी मजबूती में कोई शक न हो। विशेषकर खरीदते समय उसके गारंटी आदी के बारे में पहले से ही जानकारी कर ले।

रोड साईड हेल्‍मेट

रोड साईड हेल्‍मेट

कभी भी कम पैसे खर्च करने के लालच में सस्‍ता हेल्‍मेट ने खरीदे आपका एक बार पैसा जीवन भर के लिए महंगा पड़ सकता है। हेल्‍मेट एक विश्‍वासनीय वस्‍तु होती है तो उसे कभी भी राह चलते सड़क के किनारे आदी रखकर बेचने वालों से न खरीदे।

डिटैचबल हेल्‍मेट

डिटैचबल हेल्‍मेट

हेल्‍मेट ऐसा हो जो कि आपके सिर के साथ साथ आपके सामने के मुंह को भी पुरी तरह ढके, या तो डिटैचबल हेल्‍मेट हो जो कि आप जरूरत के अनुसार हाल्‍फ या फुल कर सके।

Motorcycle Helmets: Tips To Choose Motorbike Helmet Size

डिजायन और रंग के चक्‍कर में पड़ कर कई बार युवा अपने सुरक्षा के मानको की अनदेखी कर देते है और गलत हेल्‍मेट खरीद लेते है। ऐसा करने से बचे।

हेल्‍मेट के ग्‍लॉस की क्‍वालिटी

हेल्‍मेट के ग्‍लॉस की क्‍वालिटी

हेल्‍मेट दूसरी सबसे महत्‍वपूर्ण बात उसके सिसे होते है, अच्‍छी क्‍वालिटी के हेल्‍मेट के सीसे अच्‍छे होते है और लम्‍बे समय तक चलते है। वहीं सस्‍ते हेल्‍मेट के सीसे कुछ दिनों में ही घिर जाते है जो चालक को गाड़ी को चलाते समय परेशानी पैदा करते है।

डार्क कलॅर ग्‍लॉस

डार्क कलॅर ग्‍लॉस

हेल्‍मेट के शीशे कभी भी डार्क कलर के नहीं लेने चाहिए, कोशिश करनी चाहिए की सीसे पारदर्शी हो या हल्‍के काले रंग के शेड के साथ हो।

पूरी जांच

पूरी जांच

हेल्‍मेट खरीदते समय उसकी पुरी जांच कर ले कि कहीं किसी तरह की ब्रेकेज इत्‍यादी न हो, विशेषकर सिर के अन्‍दर के भाग में जरूर देखें।

हेल्‍मेट का अंदरूनी भाग

हेल्‍मेट का अंदरूनी भाग

हेल्‍मेट के भीतर का न केवल डिजाइन बेहतर होना चाहिये बल्कि इसके भीतर प्रयोग किया गया, कपड़ा या फिर मटैरियल का भी बेहतर होना जरूरी है। ध्‍यान रखें कि, खराब मटैरियल के कारण आपके चेहरे और बालों को नुकसान हो सकता है। कोशिश करें कि अच्‍छे क्‍वालिटी के मैटेरियल वाले हेल्‍मेट को खरीदें।

हेल्‍मेट की साईज

हेल्‍मेट की साईज

हेल्‍मेट की साईज भी ऐसी होनी चाहिए जो कि आपको आराम दे। कभी भी टाईट या बहुत ढिली हेल्‍मेट नहीं खरीदनी चाहिए।

हेल्‍मेट के बेल्‍ट में लगे हुए लाक स्विच

हेल्‍मेट के बेल्‍ट में लगे हुए लाक स्विच

हेल्‍मेट के बेल्‍ट में लगे हुए लाक स्विच भी चेक कर लेने चाहिए यह बहुत ही आवश्‍यक होता है। लॉक ठिक प्रकार से बंद हो रहा है या फिर आसानी से खुल रहा है कि नहीं। इसके अलावा पहनते समय लॉक और गले के भी दूरी भी बनाये रखें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Wondering how to choose the best motorcycle helmet? Drivespark lists-out some tips to choose the right motorbike Helmet size.
Story first published: Tuesday, October 8, 2013, 14:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X