गर्मी में बाइक को चलाते समय ये उपाय जरूर अपनायें

By Ashwani

खुले आसमान के नीचे हवा से बातें करते बाइक चलना किसे नहीं पसंद आता है। लेकिन कभी-कभी भयानक धूप और तेज गर्मी के चलते इस शौक पर पानी फिर जाता है। समूचा देश इस समय गर्मी की मार झेल रहा है, ऐसे में रोजाना भरी धूप में बाइक पर सफर करना एक मजा नहीं बल्कि एक सजा बन जाती है।

आपको बता दें कि, रोजाना धूप में बाइक राइडिंग न केवल आपके त्‍वचा के लिये नुकसानदेह है बल्कि इसका बुरा असर आपके स्‍वास्‍थ पर भी पड़ता है। लेकिन आप घबराइये मत, आप हम आपके गर्मी में सुरक्षित बाइक राइडिंग के टिप्‍स बतायेंगे।

करें ये उपाय तो बाइक चलाते समय नहीं लगेगी गर्मी

करें ये उपाय तो बाइक चलाते समय नहीं लगेगी गर्मी

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाइड पर क्लिक करें और तस्‍वीरों में देखें, गर्मी में कैसे करें बाइ‍क राइडिंग।

हल्‍के रंग के कपड़े पहने

हल्‍के रंग के कपड़े पहने

गर्मी में बाइक ड्राइव करते समय कोशिश करें कि हल्‍के रंग के कपड़े पहन के घर से बाहर निकलें। क्‍योंकि डार्क कलर से उष्‍मा का उत्‍सर्जन ज्‍यादा होता है जिससे आपको गर्मी ज्‍यादा लगेगी।

सफेद रंग का हेल्‍मेट

सफेद रंग का हेल्‍मेट

सफेद रंग की हेल्‍मेट का मुख्‍य कारण ये है कि इससे आपके सिर कम से कम गर्म होगा। यदि आपके पास सफेद रंग की हेल्‍मेट न हो तो ऐसा हेल्‍मेट लें जिसमें वेंट जरूर हो ताकि हेल्‍मेट के भीतर ज्‍यादा गर्मी ना हो।

कूलिंग वेस्‍ट का प्रयोग

कूलिंग वेस्‍ट का प्रयोग

कूलिंग वेस्‍ट इस समय तेजी से चलन में आया है। ये एक प्रकार का जैकेट होता है जिसे आप अपने कपड़े के भीतर पहन सकते हैं। ये कपड़े और फैब्रिक दोनों में ही आता है। फैब्रिक मटैरियल में आपको बैट्री भी मिलती है जिसमें एक डिवाइस लगा होता है जिससे आपकी जैकेट ठंडी होती रहती है।

 फुल हैंड ग्‍लव्‍स

फुल हैंड ग्‍लव्‍स

जब भी आप धूप में निकलें अपने पूरे हाथों पर फुल हैंड ग्‍लव्‍स का प्रयोग जरूर करें। इससे न केवल आपका हाथ जलेगा बल्कि आपकी बाहें काली होने से भी बचेंगी।

बाइक को कॅवर

बाइक को कॅवर

जब भी आप अपनी बाइक को खड़ी करें तो उसे कॅवर करना ना भूलें। क्‍योंकि सीधी धूप आपके बाइक के रंग को खराब कर सकती है।

छायें में करें पार्किंग

छायें में करें पार्किंग

जब आप बाइक लेकर कहीं निकलें हों और आपको बाइक खड़ी करनी हो तो अपनी बाइक को छाये में ही खड़ी करें। इससे सीट के गर्म होने का डर नहीं रहता है।

इंजन ऑयल

इंजन ऑयल

बाइक के लिये थोड़ा सा इंजन ऑयल लेना ना भूलें, क्‍योंकि बाइक के हीट होने पर, ये ऑयल उसके इंजन को कूल करेगा।

पानी का बॉटल

पानी का बॉटल

इस भयानक गर्मी में अपने साथ पानी की एक बॉटल अवश्‍य रखें, क्‍योंकि गर्मी में पानी से बढ़कर दूसरा जीवनदाता और कोई नहीं है। इसके अलावा ये आपको डीहाईड्रेशन से भी दूर रखेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Motorcycle riding is very tough work for bike riders in summer season. But don't worry, here we are giving some tips to keep your body cool in summer.
Story first published: Thursday, June 11, 2015, 17:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X