पेट्रोल पम्‍प पर हो रहा है धोखा, ऐसे रहें सावधान

By Ashwani

क्‍या आप अपनी कार की खराब माइलेज को लेकर चिंतित है? क्‍या आपकी कार पहले जितना माइलेज देती थी अब उतना नहीं देती? तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। क्‍योंकि इन सारी बातों का केवल यही मतलब नहीं है कि आपकी कार को बेहतर मेंटिनेंस की जरूरत है और ना ही केवल तकनीकी खामी ही इसकी जिम्‍मेदार है। जी हां, इसके लिए पेट्रोल पम्‍प पर की जाने वाली हेरा-फेरी भी जिम्‍मेदार है।

आप कई बार किसी एक ही पेट्रोल पम्‍प से अपनी कार में इंधन लेते है। इस दौरान आपके साथ भी धोखा हो सकता है। लेकिन आपको इसके लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। क्‍योंकि ड्राइव स्‍पार्क आपको इस तरह की सारी स्थितियों से अपने टिप्‍स के माध्‍यम से सचेत करता रहेगा।

जब आप पेट्रोल पम्‍प पर जातें है तो पम्‍प पर मौजूद दो लोग आपको तेल खरीदने के लिए आमंत्रित करतें है। उनमें से एक व्‍यक्ति आपको अपनी बातों में उलझाने की कोशिश करता है, मसलन कौन सा पेट्रोल चाहिए स्‍पीड, या फिर सादा? छूट्टे पैसे है ना?, या फिर अपनी कंपनी द्वारा निकाली गई किसी योजना के बारें में बताता है। यही वो समय होता है जब आपके साथ धोखा हो सकता है।

इस दौरान दूसरा व्‍यक्ति जो आपकी बाइक में तेल देने के लिए पेट्रोल का नाजिल आपके बाइक के टैंक में डाल देता है और मीटर शुरू कर देता है। इस दौरान आप मीटर पर जीरो का भी ध्‍यान नहीं दे पाते है जिसके कारण आप जितना पैसा देतें है उतना इंधन आपको नहीं मिल पाता है। ऐसे बहुत से मौके होते हैं, जब आप से धोखा हो सकता है। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से बतातें हैं कि आप कैसे रहें सचेत।

How Not To Get Cheated At A Fuel Pump

पेट्रोल आज के समय में हर किसी के लिये बहुत कीमती होता जा रहा है। इसे बचाने में सभी लगे हैं, और इसी के चलते कुछ लोग धोखे पर भी उतर आयें हैं। तो नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और जानिये कि कैसे सचेत रह सकते हैं आप।

How Not To Get Cheated At A Fuel Pump

जब आप जल्‍दी में हो तो कभी भी टैंक को फुल न करायें। क्‍योंकि हो सकता है कि आप इस दौरान पम्‍प के मीटर या फिर अन्‍य बातों पर गौर न कर पायें। जितना जरूरी हो सके उतना ही इंधन लें। फिर चाहे वो पेट्रोल हो या डीजल।

How Not To Get Cheated At A Fuel Pump

देश में जिस हिसाब से पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा हो रहा है, ठीक वैसे ही देश की सड़क पर वाहनों की संख्‍या भी तेजी से बढ़ रही है। जिसके कारण पेट्रोल पम्‍प भीड़ होना ला‍जमी हो गया है। ऐसे पेट्रोल पम्‍प पर जाने से बचे जहां पहले से ही बहुत ज्‍यादा भीड़ मौजूद हो।

How Not To Get Cheated At A Fuel Pump

कड़ी धूप में पेट्रोल खरीदने से बचे, कोशिश करें कि सुबह या फिर शाम को ही पेट्रोल खरीदें जब पेट्रोल की डेंसिटी ज्‍यादा होती है।

How Not To Get Cheated At A Fuel Pump

पेट्रोल पर पहुचतें समय पम्‍प के मीटर पर ध्‍यान दें, यदि पम्‍प का मीटर जीरो नहीं दिखा रहा है तो कर्मचारी को पहले इसके बारें में बोलें।

How Not To Get Cheated At A Fuel Pump

पेट्रोल पम्‍प पर कर्मचारी से बेमतलब की बातें करने से बचे। क्‍योंकि ऐसा कर वो आपका ध्‍यान बांट सकता है। ऐसा कई बार कई लोगों के साथ हुआ है, और जब आपका ध्‍यान मीटर या फिर पेट्रोल से हटकर दूसरी तरफ जायेगा तो य‍ही वो मौका होगा जब आपके साथ धोखा हो सकता है। यदि कोई बात करनी हो तो इंधन ले लेने के बाद करें।

How Not To Get Cheated At A Fuel Pump

यदि आपको कल कहीं लंबी यात्रा पर जाना है तो कोशिश करें कि आज की रात या फिर शाम को ही तेल ले लेवें, ताकि कल जल्‍दबाजी में कोई लापरवाही न हो सके।

How Not To Get Cheated At A Fuel Pump

यदि आपको किसी पेट्रोल पम्‍प पेट्रोल में मिलावट करने का शक है तो हर पम्‍प पर पेट्रोल चेक करने का एक यंत्र होता है। प्रबंधक से मिल कर इस बारें में बात करें और पेट्रोल को चेक करायें।

How Not To Get Cheated At A Fuel Pump

इस तह की सावधानियों से आप अपने कीमती समय के साथ-साथ अपनी मेहनत की कमाई को भी व्‍यर्थ जाने से बचा सकतें है। यह खबर आपको कैसी लगी अपना विचार नीचे दिये कमेंट बॉक्‍स में जरूर दें, और अपने दोस्‍तो मित्रों से भी शेयर करें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
You might be familiar with fuel pumps that try to cheat the customer with various tactics. Few techniques are obvious, other subtle. How do you determine whether you are being cheated at a fuel pump? Here are some tips.
Story first published: Saturday, September 7, 2013, 12:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X