कैसे बनवायें ड्राइविंग लाइसेंस, हर चरण की पूरी जानकारी

By Ashwani

Recommended Video

Andhra Pradesh State Transport Bus Crashes Into Bike Showroom - DriveSpark

वाहन चलाने के लिए लाइसेंस की जरूर सभी को होती है। लेकिन स्‍थायी लाइसेंस के मिलने से पहले हमे लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होता है उसके बाद ही यातायात विभाग आपको स्‍थायी लाइसेंस उपलब्‍ध कराता है। आज के समय में देखा गया है कि लाइसेंस प्राप्‍त करना युवाओं के लिए एक बड़ी समस्‍या बन चुका है। विशेषकर युवाओं के लिए, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है।

यदि आपको इस बात की पूरी जानकारी है कि, कैसे आवेदन करें और लर्निंग लाइसेंस को प्राप्‍त करने के लिए क्‍या-क्‍या प्रमाण पत्रों की जरूरत पड़ती है तो आप आसानी ने एक लर्निंग लाइसेंस प्राप्‍त कर सकतें है।

समय पर लाइसेंस प्राप्‍त करने के दो बातों की जानकारी होना बहुत ही आवश्‍यक होती है पहली बात कि जरूरी दस्‍तावेज, और पूरी प्रक्रिया। यहां हम आपको आसानी से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्‍त करने की पूरी प्रक्रिया बता रहें है बस जरूरत है आपको थोड़ा गौर करने की। स्‍लाईड पर क्लिक करें और ड्राइंविग लाईसेंस प्राप्‍त करने के पूरी जानकारी हासिल करें →

How To Apply For Driving Licence | Driving Licence Procedure

आप अपने नजदीकी आरटीओ विभाग के कार्यालय में जायें और वहां से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन पत्र हासिल करें। उसके बाद आप तत्‍काल की खीचीं हुई पासपोर्ट आकार की फोटो, और आईडी प्रूफ आदी इस एकत्र करें। आईऐ हम आपको बतातें है कि, आप ड्राइविंग लाइसेंस कैसे प्राप्‍त कर सकते हैं।

How To Apply For Driving Licence | Driving Licence Procedure

कौन-कौन से दस्‍तावेज आपके लाइसेंस के लिए मान्‍य होतें है।निचे दिये गये दस्‍तावेजों में किसी का भी प्रयोग आप आईडी प्रूफ के तौर पर प्रयोग कर सकतें है।

• राशन कार्ड

• एलआईसी

• पासपोर्ट

• बिजली का बिल

• पानी का बिल

• टेलिफोन का बिल

• स्‍कूल प्रमाण पत्र

• पैन कार्ड

• जन्‍म प्रमाण पत्र

How To Apply For Driving Licence | Driving Licence Procedure

भारत सरकार द्वारा बनाये गये नियमानुसार लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपकी उम्र कम से कम 16 वर्ष तक की होनी चाहिए। 16 वर्ष से 18 के बीच के लोंगों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जाता है।

How To Apply For Driving Licence | Driving Licence Procedure

इस उम्र के लोगों के लिए सरकार 50 सीसी की क्षमता की दोपहिया वाहन चलाने की अनुमति प्रदान करती है। इतना ही नहीं इस उम्र के बीच के आवेदनकर्ताओं को अपने परिजनों द्वारा मंजूरी पत्र भी जमा करना पड़ता है।

How To Apply For Driving Licence | Driving Licence Procedure

इसके अलावा 18 या फिर उससे ज्‍यादा उम्र के लोग मोटरसाइकिल यानी के गियर वाले वाहनों को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकतें है। इस लाईसेंस उन्‍हे मोटरसाइकिल और हल्‍के वाहनों को चलाने की मंजूरी मिलती है।

How To Apply For Driving Licence | Driving Licence Procedure

इसके अलावा व्‍यवसायीक वाहनों को चलाने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 20 वर्ष की होनी चाहिए। 20 वर्ष या फिर उससे ज्‍यादा वाले ही व्‍यवसायीक वाहनों को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकतें है। इतना ही नहीं ऐसे आवेदनकर्ता के पास पहले से ही हल्‍‍के वाहनों को चलाने हेए ड्रा‍इविंग लाइसेंस होना चाहिए। जो कि कम से कम एक वर्ष पुराना होना चाहिए। सरकार इसी लाइसेंस पर उन्‍हे भारी वाहनों को चलाने हेतु लाइसेंस मुहैया करा देती है।

How To Apply For Driving Licence | Driving Licence Procedure

आप अपने उम्र के अनुसार इनमें से किसी भी लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकतें है। अपने आवेदन फार्म में सभी जरूरी दस्‍तावेजों को संलग्‍न करके उन्‍हे आरटीओ विभाग में जमा कर दें।

How To Apply For Driving Licence | Driving Licence Procedure

आवेदन पत्र के जमा हो जाने के बाद आपको एक लीखित परीक्षा देनी होगी जिसमें आप सड़क के नियम कानून, और ट्रैफिक सिग्‍नल आदि से सम्‍बंधित प्रश्‍न पुछे जायेंगे। यदि आप यह परीक्षा पास कर लेतें है जो आपको तत्‍काल लर्निंग लाइसेंस मुहैया करा दिया जायेगा।

How To Apply For Driving Licence | Driving Licence Procedure

यदि दुर्भाग्‍यवश आप य‍ह परीक्षा पास नहीं कर पातें है तो आपको विभाग द्वारा आपके सारे दस्‍तावेज वापस कर दिये जायेंगे और आप अगली बार दोबारा आवेदन कर सकतें है। लर्निंग लाइसेंस प्राप्‍त कर चुके आवेदनकर्ताओं के पास इसके बाद कुल 6 माह तक का समय होता है। इस दौरान आप हल्‍के वाहनों को चलाकर उन्‍हे सीख सकतें है।

How To Apply For Driving Licence | Driving Licence Procedure

उसके बाद 6 माह बाद आप आरटीओ के दफ्तर में अपना लर्निंग लाइसेंस जमा करके आप परर्मानेंट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्‍त कर सकतें है।

How To Apply For Driving Licence | Driving Licence Procedure

आपको हमारा ये लेख कैसा लगा, नीचे दिये कमेंट बॉक्‍स में अपने विचार जरूर दर्ज करें। यदि आपको ये लेख पसंद आया और उपयोगी लगा तो इसे फेसबुक, ट्वीटर और गूगल प्‍लस पर शेयर करना ना भूलें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
How to apply for permanent driving licence? Tips to help learners to apply for car licence. Here are things to do to apply for four wheeler & two wheeler driving licence.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X