बाइक ड्राइविंग टिप्‍स : गर्मी में बाइक चलाते वक्‍त ये साबित होंगे सच्‍चे हम 'सफर'

By Super Admin

खुले आसमान के नीचे हवा से बातें करते हुए बाइक ड्राइव करना हर किसी को पसंद होता है। लेकिन गर्मी के सीजन में तेज धूप और गर्मी के चलते इस शौक पर पानी फिर जाता है। गर्मी के सितम की वजह से धूप में बाइक पर सफर मजा नहीं बल्कि सजा बन जाती है। आपके साथ ऐसा न हो, इसलिए हम आपको इस स्‍लाइडशो में बता रहे हैं गर्मी में सुरक्षित बाइक रा‍इडिंग के जरूरी उपाय -

बाइक ड्राइविंग टिप्‍स : गर्मी में बाइक चलाते वक्‍त के ये साबित होंगे सच्‍चे हम'सफर'

1. गर्मी में बाइक ड्राइव करते समय कोशिश करें कि हल्‍के रंग के कपड़े पहन के घर से बाहर निकलें। क्‍योंकि डार्क कलर से उष्‍मा का उत्‍सर्जन ज्‍यादा होता है जिससे आपको गर्मी ज्‍यादा लगेगी।

बाइक ड्राइविंग टिप्‍स : गर्मी में बाइक चलाते वक्‍त के ये साबित होंगे सच्‍चे हम'सफर'

2.सफेद रंग की हेल्‍मेट का मुख्‍य कारण ये है कि इससे आपके सिर कम से कम गर्म होगा। यदि आपके पास सफेद रंग की हेल्‍मेट न हो तो ऐसा हेल्‍मेट लें जिसमें वेंट जरूर हो ताकि हेल्‍मेट के भीतर ज्‍यादा गर्मी ना हो।

बाइक ड्राइविंग टिप्‍स : गर्मी में बाइक चलाते वक्‍त के ये साबित होंगे सच्‍चे हम'सफर'

3.कूलिंग वेस्‍ट इस समय तेजी से चलन में आया है। ये एक प्रकार का जैकेट होता है जिसे आप अपने कपड़े के भीतर पहन सकते हैं। ये कपड़े और फैब्रिक दोनों में ही आता है। फैब्रिक मटैरियल में आपको बैट्री भी मिलती है जिसमें एक डिवाइस लगा होता है जिससे आपकी जैकेट ठंडी होती रहती है।

बाइक ड्राइविंग टिप्‍स : गर्मी में बाइक चलाते वक्‍त के ये साबित होंगे सच्‍चे हम'सफर'

4. जब भी आप धूप में निकलें अपने पूरे हाथों पर फुल हैंड ग्‍लव्‍स का प्रयोग जरूर करें। इससे न केवल आपका हाथ जलेगा बल्कि आपकी बाहें काली होने से भी बचेंगी।

बाइक ड्राइविंग टिप्‍स : गर्मी में बाइक चलाते वक्‍त के ये साबित होंगे सच्‍चे हम'सफर'

5.जब भी आप अपनी बाइक को खड़ी करें तो उसे कॅवर करना ना भूलें। क्‍योंकि सीधी धूप आपके बाइक के रंग को खराब कर सकती है।

बाइक ड्राइविंग टिप्‍स : गर्मी में बाइक चलाते वक्‍त के ये साबित होंगे सच्‍चे हम'सफर'

6.बाइक के लिये थोड़ा सा इंजन ऑयल लेना ना भूलें, क्‍योंकि बाइक के हीट होने पर, ये ऑयल उसके इंजन को कूल करेगा।

बाइक ड्राइविंग टिप्‍स : गर्मी में बाइक चलाते वक्‍त के ये साबित होंगे सच्‍चे हम'सफर'

7. इस भयानक गर्मी में अपने साथ पानी की एक बॉटल अवश्‍य रखें, क्‍योंकि गर्मी में पानी से बढ़कर दूसरा जीवनदाता और कोई नहीं है। इसके अलावा ये आपको डीहाईड्रेशन से भी दूर रखेगा।

बाइक ड्राइविंग टिप्‍स : गर्मी में बाइक चलाते वक्‍त के ये साबित होंगे सच्‍चे हम'सफर'

8. बाइक राइडिंग से पहले यह चेक कर लें कि टायर्स की स्थिति अच्‍छी है या नहीं।

बाइक ड्राइविंग टिप्‍स : गर्मी में बाइक चलाते वक्‍त के ये साबित होंगे सच्‍चे हम'सफर'

9. बाइक राइडिंग के दौरान बीच में एक नियमित अंतराल पर ब्रेक लेते रहें। कुछ देर बार फिर से राइडिंग शुरू करें।

बाइक ड्राइविंग टिप्‍स : गर्मी में बाइक चलाते वक्‍त के ये साबित होंगे सच्‍चे हम'सफर'

10. फुल स्‍लीव्‍स वाला समर आर्मर पहनें ताकि गर्मी का सीधा प्रभाव आपकी स्किन पर न पड़े।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
These are the essential safety options for bike riding in summer season.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X