ऐसे करें रिवर्स कार पार्किंग, कभी नहीं होगी दुर्घटना

By Ashwani

कार चलाना एक शानदार कला है, ऐसा कई बार देखा गया है कई लोग सीधी सड़क पर एक समान रफ्तार में कार से फर्राटा तो भर सकतें है लेकिन वो कार को बेहतर तरीके से रिवर्स कर पार्क करने में असमर्थ होता है। जी हां कार को रिवर्स कर पार्क करने में चालक को कई बातों का ध्‍यान देना होता है क्‍योंकि उसे अपनी कार को उस क्षेत्र में प्रवेश कराना होता है जिसके बारें में पूरी तरह अनभिज्ञ होता है।

यदि आपके साथ भी कुछ ऐसी ही समस्‍या है कि आप भी कार को रिवर्स करते हुए पार्क करतें समय कुछ परेशानियों से जुझतें है तो फिर परेशान मत होईयें। क्‍योंकि ड्राइव स्‍पार्क टीम हमेशा की तरह इस बार भी आपके लिए एक बेहतर टिप्‍स लाई है जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी कार को रिवर्स पार्क कर सकतें है बस जरूरत है दिये गये टिप्‍सों पर थोड़ा अमल करने की। आइये जानतें है कि आप अपनी कार को कैसे रिवर्स पार्क कर सकतें है।

Car Parking Tips: How To Reverse A Car

आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और जानें, कि आप किस प्रकार सुरक्षित अपनी कार को रिवर्स पार्क कर सकते हैं।

रिवर्स से पहले करें जांच

रिवर्स से पहले करें जांच

जब‍ भी आप कार को रिवर्स करने की सोच रहें है तो कार को रिवर्स गियर में डालने से पूर्व एक बार कार के पीछे के हिस्‍से को पूरी तरह देख लेवें। कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी कार के बूट स्‍पेश आदि में ज्‍यादा सामान रख लेतें है जिससे बैक मिरर में पिछे की स्थिती के बारें में पूरी जानकारी नहीं हो पाती है। इसके अलावा यदि आप कार को सड़क पर बैक कर रहें है तो अपनी बायीं तरफ और पीछे की तरफ एक बार देख लेवें।

कहीं आस-पास बच्‍चे तो नहीं

कहीं आस-पास बच्‍चे तो नहीं

यदि आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहां आस-पास स्‍कूल, पेल स्‍कूल या फिर बच्‍चो का प्‍ले ग्राउंड आदि हो तो सबसे पहले कार के आप-पास देखकर इस बात की तस्‍दीक कर लें कि कार के आस-पास कोई छोटा बच्‍चा आदि तो नहीं है। यदि कोई बच्‍चा कार के आस-पास हो तो पहले कार से उतरकर बच्‍चे को दूर जाने को कहें फिर कार को रिवर्स करें। इस दौरान जितना ज्‍यादा हो सके उतना सतर्क रहें क्‍योंकि कई बार बच्‍चे अनजाने में कार के चपेट में आ जातें है।

दूसरों की लें मदद

दूसरों की लें मदद

कार को रिवर्स ड्राइव करना एक बेहद ही मुश्किल काम होता है। तो जब आप कार को रिवर्स पार्क कर रहें हो और जगह आदि बेहद ही संकरी हो जिससे आपको थोड़ी बहुत मुश्किलें आ रहीं हो तो ठहर जायें। इस दौरान आप आस-पास मौजूद किसी भी व्‍यक्ति से मदद मांग सकतें है और उन्‍हें संकेत देने के लिए कह सकतें है।

सही तरह से करें पार्क

सही तरह से करें पार्क

सड़क पर कार रिवर्स करतें समय देखा गया है कि कार चालक अपनी कार को रिवर्स करने के चक्‍कर में दूसरों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। मसलन भारी ट्रैफिक के बीच में आड़े तिरक्षे तरीके से कार पार्क करना बेहद ही गलत बात होती है जो कभी-कभी विवाद का कारण भी बन जाती है। तो इस दौरान आप दूसरों के बारें में भी सोचतें हुए अपनी कार को तभी रिवर्स करें जब सड़क पर कम ट्रैफिक और पर्याप्‍त जगह मौजूद हो।

रात के समय विशेष ध्‍यान

रात के समय विशेष ध्‍यान

रात के समय कार को रिवर्स पार्क करते समय कुछ ज्‍यादा ही सावधानी की आवयशक्‍ता होती है। क्‍योंकि अंधेरे के दौरान आप कार के पीछे के जगह के बारें में सही आंकलन नहीं कर पातें है जो हादसों की वजह बनती है। इसलिए अंधेरे में कार रिवर्स करने से पहले कार से बाहर आकर जगह का पूरा जायजा लेवें और बैक लाईट ऑन कर कार को पार्क करें।

Car Parking Tips: How To Reverse A Car

इन टिप्‍सों पर यदि आप गौर करेंगे तो उम्‍मीद है कि कार को रिवर्स पार्क करने के दौरान आपको कभी भी कोई परेशानी नहीं होगी। ड्राइवस्‍पार्क टीम हमेशा से ही आपके सुखद और बेहतरीन यात्री की कामना करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Reversing a car is by far one of the toughest things to learn while learning to drive. Here are some easy tips to help you reverse the car without any problem.
Story first published: Wednesday, October 23, 2013, 12:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X