कौन सी है दुनिया की सबसे तेज रफ्तार डीजल स्पोर्ट्स कार

By Saroj Malhotra

ब्रिटिश स्पोर्ट्स कार कंपनी ट्राईडेंट ने अपनी सबसे तेज रफ्तार और क्षमतावान डीजल स्‍पोर्ट्स कार लॉन्‍च की है। कार का नाम है आईसेनी। दुनिया भर में यह कार 96 हजार पाउंड की कीमत पर मौजूद होगी।

ट्राईडेंट ने दो नये वाहन लॉन्च किये हैं। पहली आईसेनी मैगना, जो एक फास्टबैक है। वहीं दूसरी कार एक एस्टेट है जिसका नाम आईसेनी वेन्चरर है। ये कारें टैंक फुल होने पर 3,218 किलोमीटर का सफर कर सकती हैं। ये कारें मिनरल अथवा बायोडीजल दोनों पर दौड़ सकती हैं।

world fastest diesel sport car

आईसेनी एक खास स्पोर्ट्स कार है, जिसमें गति, शक्ति और दक्षता का संपूर्ण मिश्रण है। यह ट्राईडेंट कार 306 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है, जो इसे दुनिया की सबसे तेज डीजल स्पोर्ट्स कार बनाती है।

इस कार में 6.6 लीटर का वी8 टर्बोडीजल इंजन लगा है। जो 395 बीएचपी की शक्त‍ि और 948 एनएम का टॉर्क उत्पादित करता है। यह कार 0 से 96 की रफ्तार सिर्फ 3.7 सेकेंड में हासिल कर लेती है।

diesel sport car trident iceni

इस कार को ट्राईडेंट के संस्थापक और डिजाइन फिल बेवन ने डिजाइन किया है। उन्होंने कहा कि ट्राईडेंट कार अविश्वसनीय गति और प्रदर्शन के साथ शानदार माइलेज देने के लिए तैयार की गयी हैं। जो हमारी खास टॉर्क मल्टीप्लिकेशन तकनीक द्वारा हासिल किया जा सकता है।

एक ब्रिटिश कार होने के कारण इसमें अनूठा और आकर्षक डिजाइन है, जो साफ नजर आता है। पूरी कार में शानदार कर्व दिये गए हैं। और इसका रियर हाथ से बनाया गया है। ट्राईडेंट आईसेनी ग्राहकों की संपूर्ण जरूरतों को पूरा करेगी। और हर जरूरत खास होगी।

trident iceni magna sport car

ट्राईडेंट ने अब तक अपनी आईसेनी को 39 बेसपोक उत्पादों के साथ जोड़ा है। जिसे ब्रिटिश मारक्यू ने बनाया और डिजाइन किया था। उन्होंने खासतौर पर हर की सीट से लेकर ऑक्यूलाइट छत तक स्वतंत्र रूप से काम किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
World’s fastest diesel sports car has been built by a British company called Trident and their car is Iceni.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X