जल्‍द आ रही हैं ये कारें, मचायेंगी धमाल

By Ashwani

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार तेजी से बढ़ता हुआ बाजार बन चुका है। तमाम विषम परिस्थितियों के बावजूद देश के ऑटोमेाबाइल बाजार के प्रति लोगों की आशायें सकारात्‍मक ही हैं। हा के दिनों में पेट्रोल की कीमत और ब्‍याज दरों में हुये इजाफे से बाजार में थोड़ी नरमी देखने को मिली थी लेकिन इससे वाहन निर्माताओं के उत्‍साह में कोई कमी नहीं नजर आ रही है। जल्‍द ही बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारें पेश होने जा रही है।

इस वर्ष के फेस्‍टीव सिजन यानी की दिवाली से लेकर आगामी वर्ष 2014 तक देश में कई बेहतरीन कारों को पेश करने की योजना है। हालांकी कुछ कंपनियां देश में अपने मौजूदा मौडलों के अपग्रेड वर्जन को पेश करेंगी। लेकिन कुछ वाहन निर्माता देश में अपनी नई कारों को पेश करने जा रहें हैं। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं वो कौन सी कारें हैं जो भारतीय बाजार में धमाल मचाने को तैयार हैं।

Upcoming Cars: New Car Launches In India

आगे नेक्‍सट बटन पर क्लिक करें और तस्‍वीरों में देखें भविष्‍य में भारतीय बाजार पेश होने वाली शानदार कारें →

स्‍कोडा ऑक्‍टेविया

स्‍कोडा ऑक्‍टेविया

लॉन्‍च समय- अक्‍टूबर

अनुमानित कीमत- 13 से 18 लाख रुपये

स्‍कोडा ने हाल ही में अपनी सिडान कार ऑक्‍टेविया के नये अवतार को देश में प्रदर्शित किया है।कंपनी ने अपनी इस नई स्‍कोडा ऑक्‍टेविया को पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन ऑप्‍सन के साथ पेश किया है। कंपनी ने इसके पेट्रोल वैरिंएट में 1.8 लीटर की क्षमता का दमदार टीएसआई इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा नई स्‍कोडा ऑक्‍टेविया के डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का टीडीआई इंजन का प्रयोग किया है।

निसान टेर्रानो

निसान टेर्रानो

लॉन्‍च समय- अक्‍टूबर

अनुमानित कीमत- 9 से 13 लाख रुपये

निसान ने इस एसयूवी का निर्माण रेनाल्‍ट डस्‍टर के ही प्‍लेटफार्म पर किया है, लेकिन कंपनी ने इसके एक्‍स्‍टीरियर में कुछ खास फेरबदल कर इसे डस्‍टर से अलग किया है। निसान ने इस एसयूवी को डस्‍टर से अलग लुक देने की पूरी कोशिश की है। निसान टेर्रानो का रियर व्‍यू कुछ हद तक रेनाल्‍ट डस्‍टर से जरूर मिलता है, मससन इस एसयूवी का टेललाईट आदि।

जीप रैंगलर

जीप रैंगलर

लॉन्‍च समय- वर्ष अंत 2013

अनुमानित कीमत- 25 लाख रुपये

इटली की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फिएट ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय ब्रांड जीप को लॉन्‍च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। हाल ही में चेन्‍नई में कंपन ने अपनी कारों का परिक्षण भी किया है। इस दौरान जीप रैंगलर और ग्रांड चेरोकी को देखा गया है।

टाटा नैनो सीएनजी

टाटा नैनो सीएनजी

लॉन्‍च समय- सितंबर

अनुमानिति कीमत- 2.4 लाख रुपये

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी खुशियों की चाभी यानी नैनो को सीएनजी वैरिएंट के साथ बाजार में पेश करने जा रही है।बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई नई नैनो सीएनजी एक लीटर इंधन में कुल 36 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है।

दैटसन गो प्‍लस

दैटसन गो प्‍लस

लॉन्‍च समय- मध्‍य 2014

अनुमानिति कीमत- 5-6 लाख

दैटसन गो प्‍लस एक 7 सीटर एमपीवी है। इस कार की लंबाई 3,995 एमएम, चौड़ाई 1,635 एमएम, और उंचाई 1,485 एमएम है। कंपनी इस कार को इंडोनेशिया में लगभग 100 मीलियन इंडोनेशियन मुद्रा यानी की लगभग (5.5 लाख रुपये) भारतीय मुद्रा में पेश करेगी। कंपनी ने गो प्‍लस में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसी इंजन का प्रयोग कंपनी के गो हैचबैक कार और निसान माइक्रा में भी किया गया है।

दैटसन 'गो' हैचबैक

दैटसन 'गो' हैचबैक

लॉन्‍च समय- दिसंबर 2013

अनुमानिति कीमत- 3.4 से 4 लाख रुपये

निसान ने हाल ही में अपने लो कॉस्‍ट ब्रांड दैटसन का ग्‍लोबल लॉन्‍च भारत में किया, और अपनी सबसे सस्‍ती हैचबैक कार 'गो' को पेश किया था। कंपनी ने इस कार में ठीक माइक्रा के ही अनुसार 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। कंपनी इस कार को 3.5 लाख रुपये से लेकर 4 लाख रुपये के बीच पेश करेगी।

मित्सुबिशी मिराज

मित्सुबिशी मिराज

लॉन्‍च समय- मई 2014

अनुमानिति कीमत- 4 से 5 लाख रुपये

जापानी कार निर्माता कंपनी मित्सुबिशी अब देश की सड़कों पर छोटी कारों को दौड़ाने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि मिराज एक बेहद ही शानदार हैचबैक कार है इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है।

होंडा जैज

होंडा जैज

लॉन्‍च समय- मध्‍य 2014

अनुमानिति कीमत- 6.5 से 7 लाख रुपये

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार जैज की बिक्री को रोक दिया था। लेकिन अब कंपनी अपने इस कार के नये वर्जन को पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी इस कार को विशेषकर भारतीय बाजार को ध्‍यान में रखकर पेश करने जा रही है।

मारुति सुजुकी एक्‍सए अल्‍फा

मारुति सुजुकी एक्‍सए अल्‍फा

लॉन्‍च समय- फरवरी 2014

अनुमानिति कीमत- 6-7 लाख रुपये

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में, अपनी पहली एसयूवी एक्‍सए अल्‍फा को पेश करने जा रही है। कंपनी ने अपनी इस कार को बीते दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो के दौरान पेश किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इस कार का इंतजार लोग काफी लंबे समय से कर रहें हैं।

फोर्ड फिएस्‍ट हैचबैक

फोर्ड फिएस्‍ट हैचबैक

लॉन्‍च समय- मध्‍य 2014

अनुमानिति कीमत- 5. से 5.5 लाख रुपये

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड भारतीय बाजार में अपने वाहनों के विशाल रेंज में एक और हैचबैक कार को जोड़ने जा रही है। इस बार कंपनी अपनी लोकप्रिय सिडान कार फिएस्‍टा के प्‍लेटफार्म पर हैचबैक कार को लॉन्‍च करने जा रही है। आपको बता दें कि, ओवरसिज मार्केट में ये कार पहले से ही मौजूद है। कंपनी अपनी इस कार को अगले वर्ष तक बाजार में पेश करेगी।

शेवरले ट्रैक्‍स

शेवरले ट्रैक्‍स

लॉन्‍च समय- मध्‍य 2014

अनुमानिति कीमत- 7 से 9 लाख रुपये

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी शेवरले भारतीय बाजार में, अपनी बेहतरीन एसयूवी ट्रैक्‍स को पेश कर सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बारें में आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार को अगले वर्ष बाजार में पेश करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Upcoming cars in India has new car models from Maruti Suzuki, Hyundai, Ford, Mahindra, Honda, Tata Motors. New car model launches in India in the coming months, year are as follows.
Story first published: Tuesday, September 24, 2013, 12:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X