जल्‍द पेश होंगी ये बेहतरीन कारें

क्‍या आप इस त्‍योहारी मौसम में अपने घर एक नई कार लाने की योजना बना रहें हैं। यदि हां तो यह आपके लिये सबसे बेहतर मौका है। क्‍योंकि इस वर्ष त्‍योहरी सीजन में वाहन निर्माता कई बेहतरीन कारों को बाजार में पेश करने की योजना बना रहें हैं। जिसमें कुछ नये ब्रांडों को भी बाजार में पेश किया जायेगा, जो कि आपके ड्राइविंग पैशन को और भी बढ़ा देंगे।

इस बार वर्ष के अंत तक बाजार में नये हैचबैक, एसयूवी और बेहतरीन सिडान कारों समेत हर सेग्‍मेंट में इजाफा देखने को मिलेगा। जो कि इसी माह से शुरू हो जायेगा और दिवाली तक जारी रहेगा। विशेषकर दिवाली के मौके पर लोग अपने घरों में नये वाहनों को लाते हैं, तो इस बार दिवाली कार शैकीनों के लिये खास होने वाली है। आइये तस्‍वीरों में देखते हैं, इस वर्ष के अंत तक कौन-कौन सी कारें में बाजार में पेश होंगी।

इस वर्ष पेश होंगी ये बेहतरीन कारें

इस वर्ष पेश होंगी ये बेहतरीन कारें

इस बार दिवाली तक कई बेहतरीन कार मॉडल ऑटोमोबाइल बाजार में शिरकत करेंगे। एक तरफ ग्राहकों के बीच इस बात का रोमांच है वहीं लगातार 9वें महिने तक बिक्री में गिरावट दर्ज करने वाला भारतीय ऑटोमोबाइल उधोग इसे लेकर काफी उत्‍साहीत भी है। तो नेक्‍स्‍ट बटन पर क्ल्कि करिये और चुनिये अपनी नई कार।

बीएमडब्‍लू 1 सीरीज

बीएमडब्‍लू 1 सीरीज

जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बीएमडब्‍लू देश की सड़क पर अपनी सबसे सस्‍ती कार बीएमडब्‍लू 1 सीरीज को पेश करने जा रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस कार में 1.6 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। लग्‍जरी कारों के शौकीन जो कि किमत के चलते नहीं खरीद पाते हैं उनके लिये यह बेहतर मौका होगी।

लॉन्‍च समय- 3 सितंबर

अनुमानित कीमत- 19 से 22 लाख रुपये

ह्युंडई ग्रांड आई10

ह्युंडई ग्रांड आई10

कोरियन कार निर्माता कंपनी ह्युंडई इस बार देश में अपनी बेहतरीन हैचबैक कार ग्रांड आई10 को लॉन्‍च करने जा रही है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इस कार में कंपनी ने 1.1 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है।

लॉन्‍च समय- सितंबर

अनुमानित कीमत- 5 से 6.5 लाख रुपये

मारुति वैगनआर स्‍ट्रींगरे

मारुति वैगनआर स्‍ट्रींगरे

इस कार को मारुति सुजुकी ने 1.0 लीटर की क्षमता से सजे हुये इंजन के साथ भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। इस कार में 5-स्‍पीड मैनुअल गियर बॉक्‍स का बखूबी प्रयोग किया गया है। भारतीय सड़कों को यदि गौर करें तो यह कार देश के लिए बेहद ही उपयुक्‍त होगी।

लॉन्‍च समय- 21 अगस्‍त

अनुमानित कीमत- 4.5 लाख रुपये

टाटा नैनो सीएनजी

टाटा नैनो सीएनजी

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी खुशियों की चाभी यानी नैनो को सीएनजी वैरिएंट के साथ बाजार में पेश करने जा रही है।बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई नई नैनो सीएनजी एक लीटर इंधन में कुल 36 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है।

लॉन्‍च समय- सितंबर

अनुमानिति कीमत- 2.4 लाख रुपये

स्‍कोडा ऑक्‍टेविया

स्‍कोडा ऑक्‍टेविया

स्‍कोडा ने हाल ही में अपनी सिडान कार ऑक्‍टेविया के नये अवतार को देश में प्रदर्शित किया है।कंपनी ने अपनी इस नई स्‍कोडा ऑक्‍टेविया को पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन ऑप्‍सन के साथ पेश किया है। कंपनी ने इसके पेट्रोल वैरिंएट में 1.8 लीटर की क्षमता का दमदार टीएसआई इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा नई स्‍कोडा ऑक्‍टेविया के डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का टीडीआई इंजन का प्रयोग किया है।

लॉन्‍च समय- अक्‍टूबर

अनुमानित कीमत- 13 से 18 लाख रुपये

निसान टेर्रानो

निसान टेर्रानो

निसान ने इस एसयूवी का निर्माण रेनाल्‍ट डस्‍टर के ही प्‍लेटफार्म पर किया है, लेकिन कंपनी ने इसके एक्‍स्‍टीरियर में कुछ खास फेरबदल कर इसे डस्‍टर से अलग किया है।

लॉन्‍च समय- अक्‍टूबर

अनुमानित कीमत- 9 से 13 लाख रुपये

जीप रैंगलर

जीप रैंगलर

इटली की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फिएट ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय ब्रांड जीप को लॉन्‍च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। हाल ही में चेन्‍नई में कंपन ने अपनी कारों का परिक्षण भी किया है। इस दौरान जीप रैंगलर और ग्रांड चेरोकी को देखा गया है।

लॉन्‍च समय- अक्‍टूबर

अनुमानित कीमत- 25 लाख रुपये

जीप ग्रांड चेरोकी

जीप ग्रांड चेरोकी

भारतीय बाजार में अपनी शानदार एसयूवी ग्रांड चेरोकी को पेश करने की सोच रहें है।यदि जीप के इस शानदार एसयूवी ग्रांड चेरोकी की बात करें तो यह दमदार प्रिमीयम एसयूवी है जो कि अपने मशक्‍यूलर लुक से किसी का भी दिल जीतने में सक्षम है। कंपनी ने इस बेहतरीन एसयूवी में 2987 सीसी की क्षमता का दमदार सीआरडीआई डीजल इंजन का प्रयोग किया है।

लॉन्‍च समय- वर्ष अन्‍त

अनुमानित कीमत- 40 लाख रुपये

फिएट लीनिया

फिएट लीनिया

इटली की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फिएट देश में अपनी लोकप्रिय सिडान कार लीनिया के नये फेसलिफ्ट मॉडल को पेश करने जा रही है। कंपनी ने इस कार में कुछ नये तकनीकी फीचर्स को शामिल किया है।

लॉन्‍च समय- अक्‍टूबर

अनुमानित कीमत- 7 से 11 लाख रुपये

फिएट अबार्थ

फिएट अबार्थ

फिएट इस वर्ष अपने वाहनों के सीरीज में एक और नई हैचबैक अबार्थ को पेश कर सकता है। इसका निर्माण पूंटो के प्‍लेटफार्म पर किया गया है, हालांकि कंपनी ने पूंटो के डिसकंटीन्‍यू करने के बारें में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन इस कार को पूंटो के जगह पेश किया जा सकता है।

वीडियो- फिएट अबार्थ का सेक्‍सी विज्ञापन देख दंग रह जायेंगेलॉन्‍च समय- अक्‍टूबर- नवंबर

अनुमानित कीमत- 7 लाख रुपये

ये है इस वर्ष पेश होने वाली बेहतरीन कारें

ये है इस वर्ष पेश होने वाली बेहतरीन कारें

ये है इस वर्ष पेश होने वाली बेहतरीन कारें

Most Read Articles

Hindi
English summary
Are you looking to buy a new car? Here is list of upcoming cars which will be launched in India by this year.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X