टोयोटा पेश करेगी हाइब्रिड कैमरी

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक अर्से से बेहतरीन कारों का सफल उत्‍पादन करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टोयोटा भारतीय बाजार में अपने हाइब्रिड कारों के रेंज में इजाफा करने जा रही है। टोयोटा भारतीय बाजार में अपनी लग्‍जरी सिडान कार कैमरी के नये हाइब्रिड संस्‍करण को पेश करने की योजना बना रही है।

इस समय टोयोटा भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल कार के बजाय ऐसी हाइब्रिड कारों को पेश करने की सोच रही है जो कम इंधन खपत करें और वातावरण के लिहाज से भी बेहतर हों। आपको बता दें कि इस समय भारतीय बाजार में टोयोटा की एकमात्र हाइब्रिड कार प्रायस है जिसकी सफल बिक्री कंपनी कर रही है। इसी क्रम में टोयोटा अन्‍य हाइब्रिड कारों को भी उतारना चाहती है।

टोयोटा पेश करेगी हाइब्रिड कैमरी

टोयोटा पेश करेगी हाइब्रिड कैमरी

टोयोटो जल्‍द से जल्‍द हाइब्रिड कैमरी को बाजार में पेश करने की योजना पर कार्य कर रही है।

टोयोटा प्रॉयस थी पहली हाइब्रिड कार

टोयोटा प्रॉयस थी पहली हाइब्रिड कार

टोयोटा प्रॉयस के बाद कैमरी हाइब्रिड को पेश करेगी। कंपनी ने सन 2010 में प्रॉयस हाइब्रिड कार को भारतीय बाजार में पेश किया था।

भारत में दुनिया की सबसे ज्‍यादा बेची जाने वाली कार

भारत में दुनिया की सबसे ज्‍यादा बेची जाने वाली कार

यह दुनिया की सबसे ज्‍यादा बेची जाने वाली हाइब्रिड कारों में से एक है और कंपनी ने जब से इसे बाजार में पेश किया है, तब से लगभग 175 ईकाइयों की बिक्री कर चुकी है।

लगभग 35 लाख रुपये होगी कीमत

लगभग 35 लाख रुपये होगी कीमत

आपको बता दें कि, हाइब्रिड कारें, सामान्‍यत: पेट्रोल और डीजल कारों के मुकाबले काफी महंगी होती है। इस सयम प्रॉयस की कीमत लगभग 31 लाख रुपये है, इसके अनुसार कैमरी हाइब्रिड की कीमत लगभग 35 लाख रुपये के आस-पास होगी। वहीं कंपनी कारों की कीमत कम करने के लिये कैमरी हाइब्रिड की असेम्‍बलिंग अपने बैंगलूरू स्थित संयंत्र में कराने की योजना बना रही है।

कंपनी ने शुरू किया भारतीय बाजार का अध्‍यन

कंपनी ने शुरू किया भारतीय बाजार का अध्‍यन

वैश्विक स्‍तर पर कंपनी आगामी 2015 तक दुनिया भर में कुल 18 नई हाइब्रिड कारों को पेश करने वाली है। टोक्‍यो में एक प्रेस वार्ता के दौरान टोयोटा के एक वक्‍ता ने बताया कि हम पहले से ही भारतीय बाजार में अपनी प्रायस को पेश कर चुके हैं। इसके अलावा हम भारतीय बाजार में हाइब्रिड कारों के बाजार के लिए अध्‍यन भी कर रहें हैं ताकि निकट भविष्‍य में हम भारतीय बाजार में और भी हाइब्रिड कारों को पेश कर सकें।

भविष्‍य में होगी हाइब्रिड कारों की मांग

भविष्‍य में होगी हाइब्रिड कारों की मांग

कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार टोयोटा भविष्‍य में जिन 18 हाइब्रिड कारों को पेश करेगी उनमें से 13 कारें बिलकुल नई होंगी और बाकी के 5 कारें पुराने मॉडलों के नये संस्‍करण होंगे। गौरतलब हो कि विश्‍व बाजार में हाइब्रिड कारों की मांग में जबरजस्‍त इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि भारतीय बाजार में अभी भी लोग पेट्रोल और डीजल कारों की तरफ ही ज्‍यादा ध्‍यान देते हैं। लेकिन जिस प्रकार से देश में इंधन की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है उसके अनुसार जल्‍द ही भारतीय बाजार में भी हाइब्रिड कारों की मांग बढ़ जायेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Japanese car maker Toyota is planning to increase it's hybrid car range in Indian market. This time Toyota is considering to launch Hybrid Camry in India.
Story first published: Tuesday, August 13, 2013, 17:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X