टोयोटा ने लॉन्‍च की नई इनोवा, कीमत 15 लाख

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टोयोटो ने देश की सड़क पर अपनी लोकप्रिय कार इनोवा का नया संस्‍करण पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई टोयोटा इनोवा में कंपनी ने कुछ नये परिवर्तन किये हैं, जो कि इस कार को अपने मौजूदा मॉडल से बेहतर बनात हैं।

आपको बता दें कि, बीते दिनों कंपनी ने इंडो‍नेशिया में इनोवा के इस नये वैरिएंट को पेश किया था। आपको बता दें कि, एमपीवी सेग्‍मेंट टोयोटा इनोवा जैसी कोई भी दूसरी कार भारतीय बाजार में इतनी मशहूर नहीं हुई है। एक लंबे अर्से से देश में इनोवा लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं कैसी होगी नई टोयोटा इनोवा।

Toyota Innova Facelift Launched | Price, Features & Details

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईउ पर क्लिक करिये और जानिये क्‍या खास है नर्इ टोयोटा इनोवा में→

Toyota Innova Facelift Launched | Price, Features & Details

कंपनी ने नई इनोवा में नये बेहतरीन स्‍पोर्टी लुक वाले फ्रंट ग्रील का प्रयोग किया है, जो कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी बेहतर है। लार्ज क्रोम ग्रील और साथ नया बम्‍फर इस इनोवा को पूरी तरह इनोवेटिव बनाता है।

Toyota Innova Facelift Launched | Price, Features & Details

कंपनी ने नई इनोवा में बेहतरीन फॉग लैम्‍प को भी शामिल किया है। जो कि रात के समय चालक को बेहतर प्रकाश प्रदान करता है।

Toyota Innova Facelift Launched | Price, Features & Details

इसके अलावा कार के विंडो पर साईड वाइजर का सेट प्रयोग किया है, जो कि धूप और पानी दोनों से बचाता है। वहीं साईड व्‍यू मिरर में कंपनी ने इंडीकेटर को भी शामिल किया है।

Toyota Innova Facelift Launched | Price, Features & Details

नई इनोवा में कंपनी ने कार के बाहर के हिस्‍से को साईड स्‍कर्ट से ढकने की कोशिश की है। एक प्रीमियम लुक देने के लिये ऐसा किया गया है, जो कि बेहतरीन लुक के साथ ही कार के फीचर्स की संख्‍या में भी इजाफा करता है।

Toyota Innova Facelift Launched | Price, Features & Details

आप देख सकते हैं, कि कंपनी ने नई इनोवा में रियर स्‍पॉयलर जो कि स्‍टॉप लाईट से युक्‍त है।

Toyota Innova Facelift Launched | Price, Features & Details

यह है नई इनोवा का पिछे का हिस्‍सा जो कि बेहतरीन गार्निश से तैयार किया गया है। आकर्षक टेल-लाईट के साथ ही कंपनी ने बेहतरीन स्‍टॉप लाईट का भी प्रयोग किया है।

Toyota Innova Facelift Launched | Price, Features & Details

कंपनी ने नई इनोवा के एक्‍जॉस्‍ट के लिये बेहतरीन लुक का मफलर प्रयोग किया है। जो कि कार को बेहतरीन बॉटम रियर लुक प्रदान करता है।

Toyota Innova Facelift Launched | Price, Features & Details

नई इनोवा को और भी खुबसूरत लुक देने के लिये कंपनी ने इसके पहियो के उपर निकील क्रोम का एक बेहतरीन पैनल दिया है, जो कि इसे और भी आकर्षक बनाता है।

Toyota Innova Facelift Launched | Price, Features & Details

ये है क्रोम डोर हाउजिंग सेट, जो कि नई इनोवा के दरवाजों की खुबसूरती में चार चांद लगाते हैं। निश्‍चय ही आपको यह बेहद ही पसंद आयेंगे।

Toyota Innova Facelift Launched | Price, Features & Details

कंपनी ने इस कार के बेहतरीन, एक्‍स्‍टीयिर के साथ ही इसके इंटीरियर को भी बेहद ही शानदार बनाया है। कार के फ्रंट रो में बेहतरीन लेग रूम, आकर्षक इन्‍फोटेंमेंट सिस्‍ट, माउंटेड स्टीयरिंग व्‍हील (टॉप इंड वैरिएंट में), ब्‍लूटूथ, यूएसबी कन्‍ट्रोल सिस्‍टम आदि कार के भीतर आधुनिक तकनीकी को आकर्षक बनाते हैं।

Toyota Innova Facelift Launched | Price, Features & Details

कंपनी इस कार को 7 सीटों की सुविधा के साथ बाजार में पेश किया है। जो कि आपको आरामदायक यात्रा करने की सुविधा प्रदान करता है। कार के सीट को कंपनी ने सभी आधुनिक फीचर्स जैसे फोल्‍डींग, आर्मरेस्‍ट आदि से सजाया है।

Toyota Innova Facelift Launched | Price, Features & Details

कंपनी नई इनोवा के डीजल वैरिएंट में 2.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार को बीएस3 और बीएस4 दोनो नॉर्म्‍स के लिये पेश किया है।

Toyota Innova Facelift Launched | Price, Features & Details

नई टोयोटा इनोवा के वैरिएंट और कीमत:

वैरिएंट कीमत (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली)

Innova 2.5 Z (D) BS3 14,81,718

Innova 2.5 Z (D) BS4 15,06,718

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota has launches new Innova facelift in India at the price of Pricing details of new Toyota Innova facelift remains same. Features, variants of Innova facelift are as follows.
Story first published: Saturday, October 5, 2013, 12:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X