पहले कभी नहीं देखी होगी ऐसी कार

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने बेहद ही शानदार और आधुनिक तकनीकी से लैस कार को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और आश्‍चर्यजन फीचर्स को इस कार में शामिल किया गया है। निश्‍चय ही ऐसी कार आपने कभी भी नहीं देखी होगी। इस कार में जिन तकनीकियों का प्रयोग किया गया है वो अभी तक किसी भी दूसरे कार में देखने को नहीं मिली है।

टोयोटा ने हाल ही में अपनी कॉन्‍सेप्‍ट कार फन वीआईआई (Fun Vii) को प्रदर्शित किया है। इस कॉन्‍सेप्‍ट कार में कंपनी ने वीआईआई यानी की व्‍हीकल इंटरनेट इंटरऐक्‍टीविटी तकनीकी का प्रयोग किया गया है। फिलहाल यह केवल कॉन्‍सेप्‍ट वर्जन ही है और कंपनी का दावा है कि नि‍कट भविष्‍य में जल्‍द ही इस कार को बाजार में पेश किया जायेगा। इस कार को बीते वर्ष टोक्‍यो मोटर शो में दुनिया के सामने पेश किया गया था। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखतें हैं टोयोटा की इस बेहतरीन कार के फीचर्स को।

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

इस कार को टोयोटा ने अपने बेहतरीन तकनीकी विशेषज्ञों के द्वारा तैयार किया है। आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और देखें क्‍या खास है इस शानदार कार में।

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

इस कार की बॉडी बाहर से एक एलसीडी स्‍क्रीन की तरह है जो कि पूरी तरह से टच स्‍क्रीन है। इसे आप बाहर से भी ऑपरेट कर सकतें हैं।

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

टोयोटा ने इस कार को नेक्‍स्‍ट जेनेरेशन स्‍मार्ट व्‍हीकल की संज्ञा दी है। इस कार में आप अपने मनचाहे वॉलपेपर को सेट कर सकतें हैं। जैसा कि आप अपने मोबाइल फोन में प्रयोग करतें हैं।

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

टोयोटा की यह कार पूरी तरह से इलेक्‍ट्रीक कार है। जिसके लिए कंपनी ने इस कार में वॉयरलेस चार्जिंग सिस्‍टम का भी प्रयोग किया है। इसे आप एक फिक्‍स एरिया में खड़ी कर कार को चार्ज भी कर सकतें हैं।

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

इस कार को आधुनिक समय के मोबाइल, आई फोन जैसी तकनीकियों से भी कनेक्‍ट करने की सुविधा प्रदान की गई है।

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

इस कार में कुल तीन सीटों की व्‍यवस्‍था की गई है जिसमें दो व्‍यक्ति आगे की तरफ और एक व्‍यक्ति पीछे बैठ सकता है।

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

कार के भीतर भी कंपनी ने आधुनिक प्रणालियों को शामिल किया है। कार के भीतर टच स्‍क्रीन डिसप्‍ले शामिल किया गया है जो कि आपको जरूरत के अनुसार निर्देश देता रहेगा। इसके अलावा इस कार में प्रयोग किये गये सॉफ्टवेयर आदि को भी आप समय-समय पर अपडेट कर सकतें हैं।

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

जैसा कि हमने आपको पूर्व में बताया कि इस कार में इंटरनेट इंटरऐक्टिविटी तकनीकी का प्रयोग किया गया है। यह कार हर समय इंटरनेट से कनेक्‍ट रहेगी। जो कि आपको कार के बाहर के दशाओं के साथ ही आपको आपके स्‍वास्‍थ आदि के बारें में भी पूरी जानकारी प्रदान करेगी।

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

इस कार में जो सबसे खास फीचर है वो है इसका समयानुसार वॉलपेपर बदलना, इससे आप अपने इच्‍छानुसान कोई भी रंग दे सकतें हैं। जैसा कि तस्‍वीर में दिखाया गया है जो तस्‍वीर और टेक्‍स्‍ट कार के बगल में बिल्‍डींग पर है वहीं इस कार के बॉडी पर भी है। इस फीचर से आप रोज अपने कार का रंग बदल सकतें हैं।

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

इस कार को आप अपने मोबाइल फोन से कनेक्‍टर करके, जो रंग या फिर वॉलपेपर आपके मोबाइल में हो उसका प्रयोग अपनी कार के लिए भी कर सकतें हैं।

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

टोयोटा की यह कार पूरी तरह इको फ्रैंडली है।

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

हालांकि कंपनी ने इस कार को फिलहाल कॉन्‍सेप्‍ट के तौर पर ही पेश किया है। इसलिए इस कार को बाजार में आने में समय लगेगा।

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

टोयोटा की फन वी कॉन्‍सेप्‍ट कार

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota's Fun Vii concept car. The Fun Vii is Toyota's attempt to merge features of a smart phone with a car. Here are some interesting images of the Toyota Fun Vii.
Story first published: Friday, February 8, 2013, 12:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X