पोर्शे से जुड़ी इन बातों से आप होंगे अनजान

By Ashwani

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार लग्‍जरी स्‍पोर्ट कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी पोर्शे की कारों से तो आप सभी अवगत होंगे ही। पोर्शे की शानदार कार 911 ने 50 साल पूरे कर लिये हैं, और कंपनी इस कार की सफलता को एक उत्‍सव की तरह मना रही है। लेकिन क्‍या आप कंपनी और उसके संस्‍थापक से जुड़े कुछ रोचक तथ्‍यों के बारें में जानते हैं?

ये सही है कि कोई भी इंसान बड़े पैसे से नहीं बल्कि बड़े आइडिया से बड़ा बनता है। कुछ ऐसी की सोच पोर्शे के संस्‍थापक प्रोफेसर फेर्डिनेंड पोर्शे की भी थी। अपने बेहतरीन सोच के बूते उन्‍होनें दुनिया को पोर्शे जैसे शानदार कार से रुबरू कराया था। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानते हैं पोर्शे से जुड़े कुछ रोचक तथ्‍यों के बारें में।

पोर्शे के संस्‍थापक प्रोफेसर फेर्डिनेंड पोर्शे

पोर्शे के संस्‍थापक प्रोफेसर फेर्डिनेंड पोर्शे

पोर्शे के संस्‍थापक प्रोफेसर फेर्डिनेंड पोर्शे थें। फेर्डिनेंड एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर थें, और उन्‍होंने दुनिया की पहली हाइब्रिड कार का निर्माण किया था। इसके अलावा इन्‍होनें 1923 में बेंज ट्रफेवेगन कार को डिजाइन किया था, जो कि मिड इंजन और रियर व्‍हील ड्राइवर लेआउट पर बनाई गई दुनिया की पहली रेस कार थी।

लोन्‍हर पोर्शे

लोन्‍हर पोर्शे

लोन्‍हर पोर्शे इलेक्‍ट्रोमोबिल दुनिया की पहली कार थी, जिसमें चारों पहियों में ब्रेक का इस्‍तेमाल किया गया था। इस कार को सन 1898 में बनाया गया था।

पोर्शे कार का लोगो

पोर्शे कार का लोगो

आपको बता दें कि, सन 1952 में पोर्शे कार के लोगों को एक नैपकिन पर बनाया गया था। उस दौरान न्‍यूयार्क के एक रेस्‍त्रा में डा. फेरी पोर्शे अपने मित्र मैक्‍स हॉफमैन के साथ खाना खा रहें थें। उन्‍होंने वहीं पर टेबल पर ही पड़े एक नैपकिन पर पोर्शे का लोगों डिजाइन किया था।

पोर्शे का पहला शोरूम

पोर्शे का पहला शोरूम

सन 1950 में अमेरिका के मशहूर ऑटोमोबाइल डीलर मैक्‍स हॉफमैन ने पोर्शे का शोरूम न्‍यूयार्क के पार्क एवेन्‍यू इलाके में शुरू किया था। पहली बार पोर्शे की कारों को शोरूम में प्रदर्शित किया गया था।

स्‍नैपी पोर्शे रोडस्‍टर पहली रेस कार

स्‍नैपी पोर्शे रोडस्‍टर पहली रेस कार

स्‍नैपी पोर्शे रोडस्‍टर पोर्शे की पहली कार थी, जो कि रेस के मैदान पर उतारी गई की। इस कार को सबसे पहली बार सन 1954 में न्‍यूयार्क ऑटो शो के दौरान दुनिया के सामने पेश किया गया था।

पहली सिंगल सीट पोर्शे रेसिंग कार

पहली सिंगल सीट पोर्शे रेसिंग कार

पहली सिंगल सीट पोर्शे रेसिंग कार, जेन बेहरा के द्वारा चलाई गई थी। उन्‍होंने इस कार को सन 1958 में फ्रांस के फार्मूला रेस के दौरान चलाई थी।

पोर्शे की बेहतरीन स्‍पोर्ट कार 911

पोर्शे की बेहतरीन स्‍पोर्ट कार 911

पोर्शे की बेहतरीन स्‍पोर्ट कार 911 कंपनी की तरफ से बनाई गई दुनिया की सबसे मशहूर कार है। सन 1964 से लेकर आज तक पोर्शे 911 का उत्‍पादन सिर्फ एक जगह पर किया जा रहा है। पोर्शे की फैक्‍ट्री में, जो कि जर्मनी के स्‍टटगार्ट में स्थित है।

जर्मनी की स्‍टटगार्ट फैक्‍ट्री

जर्मनी की स्‍टटगार्ट फैक्‍ट्री

जर्मनी के स्‍टटगार्ट फैक्‍ट्री में रोजाना, 40 पोर्शे बॉक्‍स्‍टर कारें, 110 पोर्शे 911 कारें और लगभग 500 इंजनों का निर्माण किया जाता है।

पोर्शे 911 5,000 वेल्‍ड

पोर्शे 911 5,000 वेल्‍ड

पोर्शे की मशहूर कार 911 में लगभग 5,000 वेल्ड होते हैं। यानी की कार के पार्ट्स को लगभग 5,000 बार एक दूसरे से वेल्डिंग से जोड़ा गया होता है।

पोर्शे 911 का ताजा संस्‍करण

पोर्शे 911 का ताजा संस्‍करण

पोर्शे 911 कार को आज तक केवल 5 बार ही अपग्रेड किया गया है। हालांकि इस कार को सन 1964 से दुनिया भर में बेचा जा रहा है, लेकिन अब तक इसके सिर्फ 6 जेनेरेशन को ही बाजार में उतारा गया है।

जॉन वोन न्‍यूमैन और पोर्शे

जॉन वोन न्‍यूमैन और पोर्शे

हॉलीवुड के मशहूर डीलर, जॉन वोन न्‍यूमैन ने सन 1952 में एक साथ 356 पोर्शे कारों का आर्डर किया था। वो एक फिल्‍म में पोर्शे कारों के रेस को दिखाना चाहते थें। इतना ही नहीं इन कारों को बिना पेंट किये और किसी भी प्रकार के अपहोल्‍सटरी के ऑर्डर किया था, और उन्‍हें खुद ही मोडिफाई किया था।

Lamborghini's Facts That You Did Not Know

Formula 1 Facts At A Glance

Photos•फार्मूला 1 से जुडे इन बातों को जान दंग रह जायेंगे


Most Read Articles

Hindi
English summary
Porsche is celebrating 50 years of its 911 sports car. On this occasion we bring to you an interesting collection of historic facts about the legendary automaker. Let us know of other interesting facts that we might have missed out.
Story first published: Saturday, September 14, 2013, 14:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X