देश के टॉप 10 बजट सिडान कारें

By Ashwani

सिडान कारों का जिक्र आते ही हर किसी के जेहन में लंबी और लग्‍जरी कारों की छवी उभर कर आ जाती है। ख्‍वाहिश तो हर किसी को लंबी कार से ही उतरने की होती है लेकिन उंची कीमत और महंगे मेंटेनेंस के कारण हर कोई इस सपने को पुरा नहीं कर पाता है।

लेकिन जो भी हो, सिडान कारों की लोकप्रियता कभी भी कम नहीं हुई है। आप भी सिडान कार के मालिक आसानी से बन सकते हैं बस जरूरत है थोड़े से रिसर्च की और धैर्य की। जी हां, यदि आप अपनी हैचबैक यानी की छोटी कार से बोर हो चुके हैं तो यह लेख आपको अपने बजट में मिड लेवल सिडान कार ढूढ़ने में पूरी मदद करेगा।

मिड लेवल सिडान, इसे सी सेग्‍मेंट सिडान कार के तौर पर भी जाना जाता है। देश में इस समय कई बेहरीन सिडान कारें मौजूद हैं जो न केवल आपके जेब पर वजन को हल्‍का करती हैं बल्कि लो मेंटेनेंस के चलते खासी लोकप्रिय भी हैं। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं देश के टॉप 10 बजट की सिडान कारों को।

Top 10 Sedan Cars Below 10 Lakhs

हमने कारों की सूचि को सबसे महंगे से लेकर सबसे कम कीमत के आधार पर बांटा हैं। जैसे-जैसे आप स्‍लाईड में आगे बढ़ेंगे आपकी रूचि बढ़ेगी और कारों की कीमत कम होती जायेगी। तो आइये देखते हैं देश के टॉप 10 बजट की सिडान कारें →

फोर्ड फिएस्‍टा

फोर्ड फिएस्‍टा

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड की बेहतरीन सिडान कार फिएस्‍टा भारतीय बाजार में लंबे अर्से से शानदार फर्राटा भर रही है। कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में उपलब्‍ध है। फोर्ड फिएस्टा की कीमत 7.46 लाख रुपये से लेकर 10.31 लाख रुपये तक है।

देखें इंटीरियर और एक्‍सटीरियर की तस्‍वीरें→ फोर्ड फिएस्‍टा

ह्युंडई वेरना

ह्युंडई वेरना

कोरियन वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडई की यह बेहतरीन सिडान कार वेरना अपने सेग्‍मेंट में खासी लोकप्रिय है। विशेषकर इस कार फ्लुडिक डिजाइन जो कि ह्युंडई की यूएसपी है। इस कार की कीमत 7.29 लाख रुपये से लेकर 10.47 लाख रुपये तक है। कंपनी ने इस कार में 1.4 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में उपलब्‍ध है।

देखें इंटीरियर और एक्‍सटीरियर की तस्‍वीरें→ ह्युंडई वेरना

होंडा सिटी

होंडा सिटी

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा की यह सिडान कार सिटी काफी लोकप्रिय है। कंपनी ने अब तक कई बार सिटी को अपग्रेड कर बाजार में पेश किया है। होंडा सिटी की कीमत भारतीय बाजार में 7.29 लाख रुपये से लेकर 10.62 लाख रुपये तक है। कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का एसओएचसी (SOHC) i-VTEC इंजन का प्रयोग किया है।

देखें इंटीरियर और एक्‍सटीरियर की तस्‍वीरें→ होंडा सिटी

रेनाल्‍ट स्‍कॉला

रेनाल्‍ट स्‍कॉला

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनाल्‍ट की बेहतरीन सिडान कार स्‍कॉला अपने सेग्‍मेंट में बेहतरीन कारों में से एक है। इस कार को कंपनी ने निसान के सन्‍नी सिडान के ही प्‍लेटफार्म पर तैयार किया है। कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 7.26 लाख रुपये से लेकर 10.09 लाख रुपये तक है।

देखें इंटीरियर और एक्‍सटीरियर की तस्‍वीरें→ रेनाल्‍ट स्‍कॉला

मारुति सुजुकी एसएक्‍स 4

मारुति सुजुकी एसएक्‍स 4

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बेहतरीन सिडान कार एसएक्‍स 4 कंपनी की बेहतरीन कारों में से एक है। हालांकि बिक्री के दृष्‍टी से इस कार ने कुछ खास सफलता नहीं हासिल की है। लेकिन इस कार का इंटीरियर बेहद ही लाजवाब है। कंपनी ने इस कार में 1.6 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इस कार की कीमत 7.22 लाख रुपये से लेकर 9.80 लाख रुपये तक है।

देखें इंटीरियर और एक्‍सटीरियर की तस्‍वीरें→ एसएक्‍स 4

स्‍कोडा रैपिड

स्‍कोडा रैपिड

चेक गणराज्‍य की प्रमुख कार निर्माता कंपनी स्‍कोडा ने हाल ही में बाजार में अपनी इस कार को पेश किया है। इस कार में कंपनी ने 1.6 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता के चलते यह कार अपने सेग्‍मेंट के बेहतरीन कारों में से एक है। इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 7.12 लाख रुपये से लेकर 9.76 लाख रुपये तक है।

देखें इंटीरियर और एक्‍सटीरियर की तस्‍वीरें→ स्‍कोडा रैपिड

फिएट लीनिया

फिएट लीनिया

इटली की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फिएट इस समय देश में अपने एकमात्र सिडान कार फिएट लीनिया की सफल बिक्री कर रही है। अपने बजट कीमत के कारण यह कारण खासी लोकप्रिय रही है। इस कार में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 7.12 लाख रुपये से लेकर 9.55 लाख रुपये तक है।

देखें इंटीरियर और एक्‍सटीरियर की तस्‍वीरें→ फिएट लीनिया

फौक्‍सवेगन वेंटो

फौक्‍सवेगन वेंटो

जर्मनी की प्रमुख कार‍ निर्माता कंपनी फौक्‍सवेगन की टेक्‍नॉलोजी बेहद ही शानदार है। फौक्‍सवेगन की यह शानदार सिडान कार वेंटो 15.04 लीटर प्रतिकिलोमीटर का माइलेज प्रदान करती है। वेंटो में कंपनी ने 1.6 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 6.92 लाख रुपये से लेकर 9.23 लाख रुपये तक है।

देखें इंटीरियर और एक्‍सटीरियर की तस्‍वीरें→ फौक्‍सवेगन वेंटो

निसान सन्‍नी

निसान सन्‍नी

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने बीते वर्ष बाजार में अपनी पहली सिडान कार सन्‍नी को पेश किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और कम कीमत के कारण इस कार को लोगों ने हाथो हाथ लिया। इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। कम कीमत में बेहतर सिडान लुक और आकर्षक फीचर्स के कारण यह कार सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय रही है। इस कार की कीमत 6.08 लाख रुपये से लेकर 9.14 लाख रुपये तक है।

देखें इंटीरियर और एक्‍सटीरियर की तस्‍वीरें→ निसान सन्‍नी

टाटा मांजा

टाटा मांजा

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की यह सिडान कार सी सेग्‍मेंट सिडान कारों में सबसे कम कीमत की बेहतरीन सिडान कार है। बिक्री के मामले में भी यह कार अन्‍य कारों से काफी आगे है। कंपनी ने इस कार में 1.4 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इस कार की कीमत 5.92 लाख रुपये से लेकर 8.14 लाख रुपये तक है।

देखें इंटीरियर और एक्‍सटीरियर की तस्‍वीरें→ टाटा मांजा

Most Read Articles

Hindi
English summary
We have listed the top 10 sedans in India from the C-segment. Sedans in c-segment range from Rs 5 lakh to 10 lakh. Top 10 sedans have been rated as per their price & features.
Story first published: Wednesday, September 18, 2013, 16:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X