स्‍कोडा ऑक्‍टेविया खरीदने के 10 मुख्‍य कारण

By Ashwani

भारतीय बाजार में बेहतरीन कारों को पेश करने वाली चेक गणराज्‍य की प्रमुख कार निर्माता कंपनी स्‍कोडा ने हाल ही में देश में अपनी बेहतरीन सिडान कार ऑक्‍टेविया के सफर की शुरूआत एक बार फिर से की है। स्‍कोडा ने अपनी ऑक्‍टेविया के नये संस्‍करण को बाजार में पेश किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 13.95 लाख रुपये तय की गई है।

बेहद ही आकर्षक लुक और नये दमदार इंजन क्षमता के साथ स्‍कोडा ऑक्‍टेविया का ये नया अवतार प्रीमियम सिडान सेग्‍मेंट में दिग्‍गज कारों को कड़ी टक्‍कर देने में पूरी तरह सक्षम है। कंपनी ने नई ऑक्‍टेविया में कुछ ऐसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है, जो कि दूसरी कारों में बहुत कम ही देखने को मिलती है। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से हत आपको नई स्‍कोडा ऑक्‍टेविया खरीदने के 10 मुख्‍य कारण बताते हैं।

स्‍कोडा ऑक्‍टेविया खरीदने के 10 मुख्‍य कारण

स्‍कोडा ऑक्‍टेविया खरीदने के 10 मुख्‍य कारण

कंपनी ने नई स्‍कोडा ऑक्‍टेविया कुछ ऐसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है, जो आपको निश्‍चय ही आकर्षित करेंगे। तो नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करें और जाने वो 10 मुख्‍य कारण जिनकेक चलते आपको स्‍कोडा ऑक्‍टेविया खरीदनी चाहिये→

बाई-जेनॉन हेडलैम्‍प

बाई-जेनॉन हेडलैम्‍प

स्‍कोडा ने अपनी इस सिडान कार में बाई-जेनॉन हेडलैम्‍प का प्रयेाग किया है। जो कि बेहतरीन स्‍टालिश लुक के साथ ही आकर्षक एलईडी लाईड से भी युक्‍त है। रात के समय ड्राइविंग के दौरान बाई-जेनॉन हेडलैम्‍प चालक को सड़क पर उपयुक्‍त प्रकाश और बेहतर प्रदान करते हैं।

पैनारोमिक सनरूफ

पैनारोमिक सनरूफ

स्‍कोडा ने नई ऑक्‍टेविया में बेहतरीन पैनारोमिक सनरूफ का प्रयोग किया है, जो कि ब्‍लैक टिंटेड ग्‍लास से युक्‍त है। कार के भीतर इस ग्‍लास से छन कर आने वाली रौशनी कार के भीतर के माहौल को और भी खुशगवार बना देती है। इसके अलावा एक बटन के प्रयोग मात्र से आप इस सनरूफ को ओपेन कर बाहर के मौसम का भी पूरा मजा ले सकते हैं।

बेहतरीन इन्‍फोटेन्‍मेंट सिस्‍टम

बेहतरीन इन्‍फोटेन्‍मेंट सिस्‍टम

कंपनी ने इस कार में बेहतरीन इन्‍फोटेन्‍मेंट सिस्‍टम का प्रयोग किया है। बेहतरीन .8 इंच की टीएफटी कलॅर टचस्‍क्रीन डिसप्‍ले। जिसे चालक ड्राइविंग के दौरान स्‍टीयरिंग पर दिये गये कंट्रोल बटन से आसानी से नियंत्रित कर सकता है। इस ऑडियो सिस्‍टम में आप एसडी और एमएमसी (SD/MMC) कार्ड और यूएसबी ड्राइव का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा इसे आप आई पॉड और ब्‍लूटूथ से भी कनेक्‍ट कर सकते हैं।

6 एअरबैग

6 एअरबैग

कंपनी ने इस कार में बेहतरीन फीचर्स और आरमदेह सफर के साथ ही इसके भीतर सुरक्षा का भी पूरा ख्‍याल रखा है। जी हां, कंपनी ने इस नई स्‍कोडा ऑक्‍टेविया में 6 बेहतरीन एअरबैग को शामिल किया है। जो कि किसी भी आपात स्थिती में कार के भीतर आगे की तरफ और पिछे दोनों तरफ बैठे लोगों को सुरक्षा प्रदान करता है।

 रेन सेंसर वाइपर्स

रेन सेंसर वाइपर्स

इस कार में उन सभी आधुनिक तकनीकी को आप आसानी से पा जायेंगे जो दूसरे कारों से नई ऑक्‍टेविया को बेहतरीन बनाने के साथ ही यूनिक भी बनाती है। कंपनी ने ऑक्‍टेविया में बेहतरीन ऑटोमेटिक रेन सेंसर का प्रयोग किया है। ये रेस सेंसर उस समय ऑटोमेटिक सक्रिय हो जाते हैं तब बारीश होती है, जिसके चलते ऑटोमेटिक ही कार के वाइपर कार्य करना शुरू कर देते हैं। इतना ही बरसात की स्‍पीड के आधार पर इन वाईपर्स की स्‍पीड भी बदलती है।

पार्कट्रॉनिक सेंसर

पार्कट्रॉनिक सेंसर

नई स्‍कोडा ऑक्‍टेविया में बेहतरीन पार्कट्रॉनिक सेंसर का प्रयोग किया है। पार्कट्रॉनिक सेंसर चालक को कार पार्किंग के दौरान सामने और पिछे दोनों तरफ की मौजूदा स्थिती की जानकारी देता है। सिग्‍नल के माध्‍यम से इन्‍फोटेन्‍मेंट सिस्‍टम में दिया गये एलसीडी में चालक कार के आस-पास की स्थिती का सही निर्णय कर सकता है, जिससे आप अपनी कार को बेहतर ढ़ंग से आसानी से पार्क कर सकते हैं।

इलेक्ट्रिकली एडजेस्‍टेबल ड्राइवर सीट

इलेक्ट्रिकली एडजेस्‍टेबल ड्राइवर सीट

कंपनी ने अन्‍य फीचर्स के साथ ही नई स्‍कोडा ऑक्‍टेविया में बेहतरीन सीटिंग का भी इंतजाम किया है। इलेक्‍ट्रानिकली फीचर्ड सीट को आप अपने अनुसार एडजेस्‍ट कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप इस सीट को 12 अलग-अलग तरह से फोल्‍ड कर सकते हैं, जो कि हर चालक को बेहतर सीटिंग प्रदान करता है। इसके अलावा इस इलेक्‍ट्रानिकली फीचर्ड सीट में 3 डिफरेंट मेमोरी को भी सेव कर सकते हैं, जो कि अलग-अलग मोड में कार्य करता है।

टॉयर प्रेशर मॉनिटर

टॉयर प्रेशर मॉनिटर

कार में टॉयर प्रेशर मॉनिटर सिस्‍टम का भी बखूबी प्रयोग किया गया है। जो कि ड्राइविंग के दौरान स्‍पीडोमीटर में एक सिग्‍नल के माध्‍यम से चालक को टॉयर की वास्‍तविक स्थिती की जानकारी प्रदान करता है। यदि टॉयर में हवा कम होती है तो ये सिग्‍नल के माध्‍मय से चालक को आगाह करता है।

इलेक्‍ट्रॉनिकली स्‍टैबिलीटी कन्‍ट्रोल

इलेक्‍ट्रॉनिकली स्‍टैबिलीटी कन्‍ट्रोल

इलेक्‍ट्रॉनिकली स्‍टैबिलीटी कन्‍ट्रोल, एक बेहद ही शानदार और जरूरी तकनीकी है। ये तकनीकी किसी भी आपात स्थिती में चालक को ड्राइविंग के दौरान ज्‍यादा से ज्‍यादा संतुलन प्रदान करता है। मसलन यदि कार किसी वजह से फिसल रही हो तो ये तकनीकी कार के एबीएस (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम) एमकेटी और अन्‍य एसिस्‍टेंस को तत्‍काल प्रभाव से सक्रिय करता है। जिससे कार के फिसलने की संभावना ना के बराबर हो जाती है। विशेषकर पहाड़ी इलाकों में ये सिस्‍टम बेहद ही उपयोगी है।

ड्यूअल जोन क्‍लाइमेट्रॉनिक एअर कंडिशनर

ड्यूअल जोन क्‍लाइमेट्रॉनिक एअर कंडिशनर

पिछे की तरफ बेहतरीन एसी वेंट का प्रयोग किया गया है, जो कि कार के भीतर पूरे माहौल को ठंडा और वातावरण के अनुसार रखता है। ये ड्यूअल जोन क्‍लाइमेट्रॉनिक एअर कंडिशनर है। स्‍कोडा ऑक्‍टेविया के एसी वेंट को कंपनी इस प्रकार से तैयार किया है, कार के भीतर लगभग हर हिस्‍से को खुशगवार बनाने में यह सक्षम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 reasons to buy 2013 Skoda Octavia | Here are the best features offered by new Skoda Octavia which makes it must buy sedan its segment.
Story first published: Tuesday, October 8, 2013, 12:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X