टाटा नैनो का उत्‍पादन कम हुआ

Tata Nano production Down
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की खुशियों की चाभी यानी की टाटा नैनो की मांग देश में लगातार कम हो रही है। कंपनी नित नये प्रयोग कर नैनो की बिक्री सुधारने में लगी है लेकिन फिर भी नैनो की ब्रिकी गिर रही है। एक तरफ देश भर में नैनो की बिक्री घट रही है दूसरी तरफ गुजरात के सानंद स्थित टाटा नैनो के संयंत्र में नैनो कारों का स्‍टॉक लगातार जमा हो रहा है।

कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार टाटा नैनो की बिक्री प्रतिमाह लगभग 1,500 ईकाइयों तक कम हुई है, वहीं कंपनी का उत्‍पादन पूर्वत: ही था जिसके कारण संयंत्र में नैनो कारों का स्‍टॉक लगातार बढ़ता गया है और आज संयंत्र में नैनो कारों की भारी भीड़ जमा हो गई है। वहीं यदि हम पिछले दो माह में नैनो कार की बिक्री पर गौर करें तो नैनो की बिक्री लगभग 3034 ईकाई तक कम हुई है।

गुजरात संयंत्र में कंपनी 24,000 नैनो कारों का उत्‍पादन करती है लेकिन बिक्री कम होने के कारण नैनो का स्‍टॉक लगातार बढ़ रहा है। जिसके कारण कंपनी काफी चिंतित है। मांग कम होने के कारण कंपनी ने नैनो के उत्‍पादन को कम करने का फैसला किया है। अब सानंद संयंत्र में कंपनी एक सप्‍ताह में केवल चार दिन और सिंगल शिफ्ट में ही कारों का उत्‍पादन करेगी।

पिछले समय के तुलना में कंपनी ने नैनो के उत्‍पादन में लगभग 80 प्रतिशत की गिरावट की है। आपको बता दें कि टाटा नैनो दुनिया की सबसे सस्‍ती कार है और भारतीय बाजार में इस कार की कीमत लगभग 1.43 लाख रुपये से शुरू होती है लेकिन फिर भी नैनो की मांग लगातार घट रही है। वहीं कंपनी नैनो के नये सीएनजी और डीजल संस्‍करण को आगामी वर्ष तक बाजार में लाने की योजना बना रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's largest vehicle maker Tata Motors is unhappy with Nano's sales. Due to low demand Tata Motors has decline the production of Tata Nano by 89 percent.
Story first published: Tuesday, March 19, 2013, 17:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X