दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में टाटा पेश करेगी नैनो डीजल

By Ashwani

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स आगामी वर्ष 2014 की शुरूआत बहुत खास अंदाज में करने जा रही है। जी हां, कंपनी फरवरी में आयोजित दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में अपनी खुशियों की चाभी यानी की टाटा नैनो के डीजल वैरिएंट को पेश करने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी अपने फैल्‍कॉन प्रोजेक्‍ट के तहत दो नये कारों विज्‍टा हैचबैक और मांजा सिडान को भी पेश करेगी।

2014 दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो को खास बनाने की तैयारी में जुटी टाटा मोटर्स की सबसे खास कार टाटा नैनो डीजल होगी। जी हां, कंपनी ने इस कार में 800 सीसी की क्षमता का 2 सिलेंडर युक्‍त डीजल इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस कार में टर्बोचार्जर इस कार की शक्ति को भी बढ़ायेगा जो कि लगभग 40 बीएचपी तक होगा।

इस कार की सबसे बड़ी खास बात नैनो डीजल की माइलेज होगी। कंपनी का दावा है कि नैनो डीजल 35 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी जो कि देश में सबसे ज्‍यादा माइलेज प्रदाता कार होगी। बेहतरीन इंजन और आकर्षक फीचर्स से इस कार को सजाया जायेगा।

tata nano diesel

नैनो अब नहीं रहेगी सबसे सस्‍ती कार:

जैसा कि दुनिया के सामने टाटा मोटर्स ने नैनो को दुनिया की सबसे सस्‍ती कार के तौर पर पेश किया था। लेकिन ये तमगा इस कार के पास अब और नहीं रहेगा। जी हां, डीजल इंजन के चलते इस कार की कीमत निश्‍चय ही बढ़ जायेगी। टाटा मोटर्स इस समय देश भर में अपनी नैनो कार को 1.57 लाख रुपये से लेकर 2.77 लाख रुपये के आस-पास बेच रही है। लेकिन जानकारों का मानना है कि नई नैनो डीजल की कीमत लगभग 3 लाख रुपये तक हो जायेगी। जिसके चलते नैनो की खुशियों की चाभी पाना अब सस्‍ता नहीं रह जायेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors to launch new Nano diesel in upcoming Delhi Auto Expo 2014. New Nano diesel is powered by 800 cc turbocharged engine.
Story first published: Saturday, December 28, 2013, 12:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X