टाटा ने पेश की नैनो सीएनजी, 36 किलोमीटर का देगी माइलेज

By Ashwani

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में इस त्‍योहारी सिजन की शुरूआत एक शानदार धमाके से ही है। जी हां, कंपनी ने देश में अपनी बहुप्रतिक्षीत खुशियों की चाभी टाटा नैनो के सीएनजी संस्‍करण को पेश कर दिया है। बेहद ही ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई नई टाटा नैनो सीएनजी की शुरूआती कीमत भारतीय बाजार में 2.45 लाख रुपये तय की गई है।

कंपनी ने नई नैनो के इंजन आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया, इस कार में भी कंपनी वही 624 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने सीएनजी मॉडल को दो वैरिएंट में पेश किया है। कंपनी का दावा है कि ये कार एक किलोग्राम सीएनजी में 36 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है, यानी की 1 किलोमीटर तक की यात्रा का खर्च महज 1.32 रुपये होगा। तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं नई नैनो सीएनजी को और जानते हैं, इसमें क्‍या है खास।

Tata Nano CNG emax Launched; Price, Mileage, Features

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाइड पर क्लिक करें और देखें, इस नई नैनो सीएनजी के बेहतरीन फीचर्स और इंटीरियर।

Tata Nano CNG emax Launched; Price, Mileage, Features

टाटा मोटर्स ने नई नैनो सीनजी को बेहद ही शानदार लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ सजाया है।

Tata Nano CNG emax Launched; Price, Mileage, Features

सीएनजी नैनो को कंपनी ने पूरी तरह व्‍हाईट कलॅर प्रदान किया है, इसके अलावा इको फ्रैंडली होने के कारण इस पर हरे रंग का बेहतरीन ग्रॉफिक्‍स किया गया है। जो कि कार को और भी शानदा लुक प्रदान करता है।

Tata Nano CNG emax Launched; Price, Mileage, Features

आपको बता दें कि, इस कार में 624 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है, पेट्रोल मोड ये इंजन कार को 37.5 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है। और सीएनजी मोड में लगभग 32 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है।

Tata Nano CNG emax Launched; Price, Mileage, Features

इसके अलावा नैनो सीएनजी में भी कंपनी ने 5 -स्‍पीड मैनुअल गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है, जैसा कि पूर्व के मॉडल में किया जा चुका है।

Tata Nano CNG emax Launched; Price, Mileage, Features

कार के भीतर कंपनी ने बेहतरीन बीज कलॅर का प्रयोग किया है। इसके अलावा स्‍पीडोमीटर को भी पूर्व के मॉडल की ही तरह सेंटर में रखा गया है।

Tata Nano CNG emax Launched; Price, Mileage, Features

आप तस्‍वीर में देख सकते हैं, कि कंपनी ने कार के भीतर बेहतरीन केबिन प्रदान किया है।

Tata Nano CNG emax Launched; Price, Mileage, Features

कंपनी ने कार के फ्रंट रो में चालक और सहचालक दोनों के बीच में नीचे फ्लोर परअग्निशमन यंत्र को शामिल किया है। हालांकि पैर को यदि ध्‍यान में रखे तो हो सकता है कि ये पैरो से टकराये, लेकिन सुरक्षा की दृष्‍टी से ये महत्‍वपूर्ण है।

Tata Nano CNG emax Launched; Price, Mileage, Features

कंपनी ने कार के भीतर पिछली सीट पर बेहतरीन सीट बेल्‍ट, साथ ही दरवाजो पर शानदार अप होल्‍सटरी का प्रयोग किया है।

Tata Nano CNG emax Launched; Price, Mileage, Features

कंपनी ने कार के स्‍टेपनी टॉयर को फ्रंट बोनट के नीचे दिया है, जो कि कार को भीतर के स्‍पेश को बचाता है। ता कि आप बजट में आरामदेह सफर का मजा ले सकें।

Tata Nano CNG emax Launched; Price, Mileage, Features

कंपनी का दावा है कि नई नैनो सीएनजी फुल टैंक सीएनजी में 150 किलोमीटर और पेट्रोल में 375 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है।

Tata Nano CNG emax Launched; Price, Mileage, Features

नैनो सीएनजी इमैक्‍स के वैरिंएट और कीमत:

वैरिएंट कीमत (एक्‍सशोरूम अहमदाबाद)

नैनो इमैक्‍स 2.45 लाख

नैनो सीएक्‍स 2.72 लाख

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors has launches the new Tata Nano CNG emax, priced at Rs 2.45 lakh. The Tata Nano CNG emax comes in two variants, and is the most fuel efficient car in India with a mileage of 36 km/kg*.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X