टाटा जेस्ट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू

By Saroj Malhotra

टाटा मोटर्स भारत के घरेलू बाजार में अपने उत्पादों को नया रूप देने की योजना बना रही है। 2014 में नई दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में कंपनी ने अपने दो नये उत्पाद जेस्ट सेडान और बोल्ट हैचबैक उतारी थी।

जानी-मानी भारतीय वाहन निर्माता कंपनी ने भविष्य के अपने वाहनों के लिए नये इंजन भी प्रस्तुत किये हैं। टाटा मोटर्स ने अपने इन इंजनों को रेवोट्रोन नाम दिया है। अपने प्रमोशनल कैम्पेन को लेकर कंपनी ने आक्रामक नीति बनायी है। और वह भारत के हर मॉल तक पहुंच रहे हैं।

कंपनी के नये वाहन जेस्ट का लॉन्च जल्द ही होने वाला है। टाटा मोटर्स ने एक ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये कार की बुकिंग करनी शुरू भी कर दी है। टाटा मोटर्स जेस्ट को 21 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है। कार खरीदने से पहले ग्राहक फीचर्स और तकनीकी पहलुओं की जानकारी ऑनलाइन जांच सकते हैं।

tata motors zest online booking

अगर आप टाटा मोटर्स की नयी जेस्ट खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस लिंक BOOK MY TATA ZEST पर क्लिक करें। सेडान पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प में उपलब्ध होगी। टाटा जेस्ट में 1.2 लीटर और 1.3 लीटर के क्वाड्राजेट इंजन लगे होंगे।

यह भी पढ़े: रिव्‍यू ऑडी ए3 सेडान- शानदार और किफायती सवारी

रेवोट्रोन इंजन 1193 सीसी का पेट्रोल इंजन है। अपनी उच्चतम क्षमता पर यह 140 एनएम का टॉर्क और 88.7 बीएचपी की पावर देता है। इस इंजन में पांच स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स लगा होगा। इसकी ग्राउंड क्लीयरंस भी 175 एमएम है। इसके अगले पहियों में डिस्क ब्रेक लगे हैं वहीं पिछले में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

tata begin zest online booking

टाटा मोटर्स क्वाड्राजेट इंजन 1248 सीसी का इंजन होगा। इसमें 88.7 की हार्सपावर की क्षमता होगी। इसके साथ ही इसकी टॉर्क 200 एनएम है। यह भी पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। इसके साथ ही इसमें एफ-ट्रॉनिक एएमटी विकल्प भी दिया गया है। कार का बूट स्पेस 390 लीटर का है।

टाटा मोटर्स जेस्ट के लॉन्च होने की तारीख अभी तय नहीं है। सेडान की टक्कर होंडा अमेज, मारुति सुजुकी डिजायर और टोयोटा इटिओस से होगी। जेस्ट की कीमत की घोषणा भी लॉन्च डेट के आसपास ही सामने आएगी। फिलहाल आप इस सेडान को 21 हजार रुपये में वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors begin accepting online booking for its Zest sedan. Tata Zest can be booked online for INR 21,000.
Story first published: Wednesday, August 6, 2014, 12:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X