निसान ने पल्सर हैचबैक लॉन्च की

By Saroj Malhotra

निसान ने अपनी नवीनतम हैचबैक पल्सर को लॉन्च कर दिया है। निसान की पहली पल्सर 1978 में लॉन्च की गई थी। उस समय इसे चुनिंदा देशों में ही बेचा गया था। यह पांच दरवाजों वाली एक प्रीमियम हैचबैक है, जिसे बार्सिलोना में डिजाइन किया गया है। हैचबैक में परंपरागत डिजाइन और भविष्य के लुक को ध्यान में रखा गया है।

निसान की पल्सर 4385मिमी लंबी है और इसका व्हीलबेस 2700मिमी का है। जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान का दावा है कि इस कार में काफी जगह होगी। कंपनी की मानें तो इसमें लेग, शोल्डर और घुटनों के लिए बेस्ट इन क्लास जगह होगी। कंपनी इस कार में अपनी अन्य कारों के कई फीचर्स भी लगाएगी।

nissan pulsar launch

पल्सर हैचबैक में 1.2 लीटर का डीआईजी-टी पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 115 पीएस की शक्ति देगा। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर के डीसीआई डीजल इंजन का विकल्प भी मौजूद है। जो 260 एनएम का टॉर्क और 110 पीएस की ताकत देगा।

निसान ने इस बात की भी पुष्टि है कि 2015 में पल्सर का अधिक शक्तिशाली अवतार भी उतारा जाएगा। इसमें 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा जो 190 पीएस की ताकत देगा।

nissan pulsar hatchback

निसान की पल्सर की टक्कर फौक्‍सवेगन की गोल्फ, फोर्ड की फोकस और वॉक्सहॉल की एस्ट्रा से होगी। ये अपने सेग्मेंट की टॉप कारें हैं और इस सेग्मेंट में भला सुजुकी की स्विफ्ट को कैसे भूल सकते हैं। स्विफ्ट ने जिस देश में भी कदम रखा, उसके हाथ कामयाबी ही लगी।

पल्सर हैचबैक निसान की काशकाय और एक्स-ट्रेल के बीच स्थ‍ित होगी। निसान ने अपनी अन्य कारों से डिजाइन का आइडिया लिया है। इसमें निसान की वी-शेप ग्रिल और लोगो को बीच से लिया है। आक्रामक स्टाइल की हैडलाइट डिजाइन के साथ बखूबी मेल खाती है। हेडलाइट काशकाय की एलईडी लाइट्स की तरह है।

nissan pulsar hatchback launch

पल्सर की कीमत करीब 16 हजार पाउण्ड के करीब होगी। उम्मीद है कि यह कार का आध‍िकारिक लॉन्च हो चुका है और इस बरस सर्दियों में डिलिवरी शुरू होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nissan has launched their latest hatchback the Pulsar which, will be placed in between the Qashqai and the X-Trail. Nissan Pulsar will cost 16,000 Pounds.
Story first published: Monday, May 26, 2014, 12:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X