भारत में जल्‍द लॉन्‍च होगी बीएमडब्‍ल्‍यू एक्‍स5

By Saroj Malhotra

बीएमडब्‍ल्‍यू अपनी तीसरी पीढ़ी की कार एक्‍स5 को भारत में लॉन्‍च करेगी। इस एसयूवी को एफ15 कोडनेम दिया गया था। और यह जर्मन कार निर्माता कंपनी बीते करीब एक बरस से इस कार को‍ विकसित करने में जुटी थी। एक्‍स5 की पिछली पीढ़ी की पहली झलक 2013 में देखेन को मिली थी और 2014 में उस कार को लॉन्‍च किया गया था।

बीएमडब्‍ल्‍यू के डीलरों ने इस कार को बुक करने की प्रक्रिया भी चालू कर दी है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह कार मई के दूसरे सप्ताह में लॉन्‍च हो सकती है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि वह ग्राहकों को जून 2014 के मध्‍य से इस लक्‍जरी एसयूवी की सुविधा मुहैया करा सकती है।

bmw x5 india launch

इस एसयूवी में 3.0 लीटर का डीजल इंजन लगेगा, जो 560 एनएम का टॉर्क और 259 बीएचपी की पावर देगा। बीएमडब्‍ल्‍यू की 5 सीरीज और 7 सीरीज कारों के इंजन में भी इतनी ही शक्ति होती है।

बीएमडब्‍ल्‍यू ने दिल्‍ली के पास ग्रेटर नोएडा में हुए 2014 के ऑटो एक्‍सो में एक छोटा 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिखाया था। कंपनी ने इंजन को एक्‍सड्राइव25डी नाम दिया था। वह इंजन 450 एनएम का टॉर्क और 218 बीएचपी की पावर देता था। लक्‍जरी कार निर्माता ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि क्‍या वह इंजन भारतीय बाजार में उतारा जाएगा अथवा नहीं।

bmw x5 india launch soon

हमें उम्‍मीद है कि बीएमडब्‍ल्‍यू एक्‍स5 के बेस वेरिएंट एक फाइव सीटर होगी, जिसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये हो सकती है। इसके अलावा इसमें एक 7 सीटर का विकल्‍प भी मौजूद होगा, जिसकी कीमत 75 लाख रुपये से कुछ ज्‍यादा हो सकती है। सभी कीमतें दिल्‍ली के एक्‍स-शोरूम प्राइस हो सकते हैं।

बीएमडब्‍ल्‍यू एक्‍स5 भारत लॉन्‍च

बीएमडब्‍ल्‍यू की नयी एक्‍स5 एसयूवी का आकार तो बड़ा है, लेकिन यह बाहर जाने वाले मॉडल से वजन में हल्‍की है। क्‍योंकि एक्‍स5 में 5 सीटर और 7 सीटर का विकल्‍प मौजूद है, हमें उम्‍मीद है कि इससे आने वाले समय में उनकी बिक्री में और इजाफा होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW will be launching their third-generation X5 in India. The new X5 by BMW will be bigger in size than the outgoing model.
Story first published: Wednesday, April 30, 2014, 16:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X