स्‍कोडा ने पेश किया ऑक्‍टेविया का नया अवतार

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली चेक गणराज्‍य की प्रमुख कार निर्माता कंपनी स्‍कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार सिडान कार ऑक्‍टेविया को नये रुप में पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमत से सजी हुई नई स्‍कोडा ऑक्‍टेविया कई मायनों में पूर्व के मॉडल से बेहतर है।

फिलहाल कंपनी ने ऑक्‍टेविया के नये रूप को केवल प्रदर्शित मात्र किया है, इस अभी बिक्री के लिये नहीं पेश किया गया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी नई स्‍कोडा ऑक्‍टेविया को आगामी दिवाली तक बिक्री के लिये लॉन्‍च कर देगी। नई ऑक्‍टेविया अपने मौजूदा मॉडल से ज्‍यादा लंबी और ज्‍यादा चौड़ी है जो कि कार के भीतर बेहतर स्‍पेश प्रदान करने में पूरी मदद करता है।

यदि इस कार के आंकडो पर गौर करें तो, कंपनी ने इस कार को मौजूदा लॉरा के मुकाबले लगभग 90 एमएम लंबी और 45 एमएम ज्‍यादा चौड़ी बनाया है। इतना ही नहीं कंपनी ने इस कार में 2686 एमएम का बेहतरीन व्‍हीलबेस भी प्रयोग किया है, जो कि इस कार को और भी शानदार बना देता है।

कंपनी ने अपनी इस नई स्‍कोडा ऑक्‍टेविया को पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन ऑप्‍सन के साथ पेश किया है। कंपनी ने इसके पेट्रोल वैरिंएट में 1.8 लीटर की क्षमता का दमदार टीएसआई इंजन का प्रयोग किया है। इसी इंजन का प्रयोग कंपनी ने अपनी नई लॉरा में भी किया था, जो कि कार को 177 बीएचपी की बेहतरीन शक्ति प्रदान करता है।

new-2013-skoda-octavia-launch

इसके अलावा नई स्‍कोडा ऑक्‍टेविया के डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का टीडीआई इंजन का प्रयोग किया है, जो कि कार को 141 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है। एक और बेहद ही शानदार बात यह है कि कंपनी ने दोनों ही वैरिएंट में 7-स्‍पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स का प्रयोग किया है। यदि सूत्रों की माने तो कंपनी बाद में 1.4 लीटर की क्षमता के इंजन के साथ स्‍कोडा ऑक्‍टेविया का बेस वैरिएंट भी पेश कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda has unveils new 2013 Octavia in India. New Skoda Octavia comes with two engine options, a petrol and a diesel. The petrol is powered by 1.8 TSI engine and diesel is powered by 2.0-litre TDI engine.
Story first published: Saturday, August 10, 2013, 10:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X