जब इस महिला मुक्‍केबाज ने लॉन्‍च की यह शानदार कार

By Ashwani

महिला मुक्‍केबाजी के दुनिया में भारत का नाम उंचा करने वाली मणिपुर की खिलाड़ी मैरी कॉम ने देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बेहतरीन लोकप्रिय कार स्टिंग्रे को इम्‍फाल में लॉन्‍च किया। मारुति सुजुकी के लिये यह बहुत ही गर्व की बात थी कि, उन्‍हें अपनी कार को पेश करने के लिये मैरी कॉम जैसे खिलाड़ी का साथ मिला।

आपको बता दें कि, हाल ही में मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी इस कार को पेश किया था। इस बार कंपनी ने अपनी इस कार को इम्‍फॉल में पेश किया है, जहां पर इस कार की शुरूआती कीमत 4.55 लाख रुपये तय की गई है। तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं, इम्‍फाल में मैरी कॉम के साथ मारुति सुजुकी स्टिंग्रे के अनोखे साथ को।

Mary Kom Launches Maruti Suzuki Stingray

कंपनी ने नई स्टिंग्रे में बेहतरीन 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलेंडर के सीरीज इंजन का प्रयोग किया है। इसी इंजन का प्रयोग कंपनी ने वैगनआर में भी किया है।

Mary Kom Launches Maruti Suzuki Stingray

इस कार की लॉन्‍च के दौरा मैरी कॉम ने कार के भीतर बैठकर पत्रकारों को पोज दिया। उन्‍होनें इस दौरान कार की बजट वाली कीमत और गुणवत्‍ता के बारें में भी जानकारी साझा की।

Mary Kom Launches Maruti Suzuki Stingray

बेहद ही आकर्षक लुक से सजी हुई यह कार माइलेज के मामले में भी बेहद हर शानदार है। कंपनी का दावा है कि नई स्टिंग्रे 1 लीटर पेट्रोल में 20.51 किलोमीटर

Mary Kom Launches Maruti Suzuki Stingray

कंपनी ने स्टिंग्रे में नये आकर्षक फ्रंट ग्रील का प्रयोग किया है। इसके अलावा नैरो हेडलाईट इसी खुबसूरती को और भी बोल्‍ड लुक प्रदान करते हैं। कंपनी ने इसके बोनट को वर्गाकार बनाया है, और साथ ही फ्लैट भी है। इसके अलावा आकर्षक फॉग लैम्‍प इसके फ्रंट लुक को बेहतर बनाता है।

Mary Kom Launches Maruti Suzuki Stingray

कंपनी ने स्टिंग्रे में फुली ब्‍लैक इंटीरियर का प्रयोग किया है। जो कि वैगनआर में ब्‍लैक और बीज कलॅर का मिश्रण था। इसके अलावा इस कार में बेहतरीन ब्‍लू कलॅर का इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर यानी की स्‍पीडोमीटर के भीतर का हिस्‍सा प्रयोग किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The famous Indian boxer Mary Kom has launches all new Maruti Suzuki Stingray in Imphal.
Story first published: Tuesday, September 10, 2013, 16:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X