2015 की शुरुआत में आएगा एसएक्‍स4 का क्रॉसओवर अवतार

By Saroj Malhotra

फरवरी 2014 में हुए ऑटो एक्‍सपो में मारुति ने कई रोचक मॉडल्‍स लॉन्‍च किये। इनमें से एक उनकी नयी क्रॉसओवर गाड़ी थी, जो एसएक्‍स4 सेडान पर बेस है। जापानी कार निर्माता कंपनी ने इसे एसएक्‍स4 एस-क्रॉस नाम दिया है।

दुनिया के कई बाजारों में सुजुकी पहले ही इस कार को लॉन्‍च कर चुकी है। हाल ही में इसने इस कार को ऑस्‍ट्रेलिया में लॉन्‍च किया, जहां यह बहुत कामयाब रही। एसएक्‍स4 एस-क्रॉस का भारत में आना तय है। और ऐसा माना जा रहा है कि 2015 की शुरुआत में यह कार शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगी।

एसएक्‍स4 एस-क्रॉस का मुकाबला रेनाल्‍ट की डस्‍टर और निसान की टेर्रानो से होगी। इसकी कीमत 13 से 14 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है। इस कीमत में इसकी टक्कर महिन्‍द्रा की एसयूवी से भी हो सकती है। एक्‍सयूवी 500 हालांकि इस कार से थोड़ी बड़ी है, लेकिन सुजुकी इसे भी तगड़ी चुनौती दे सकती है।

maruti suzuki sx4 s-cross

एसक्रॉस में फिएट का 1.6 लीटर डीजल इंजन लगा होगा जो 314 एनएम का टॉर्क और 118 बीएचपी की शक्ति दे सकता है। इसमें 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा होगा और साथ ही इसमें सुजुकी का ऑल-ग्रिप सिस्‍टम भी हो सकता है।

ऐसा माना जा रहा है कि यह क्रॉस ओवर कई फीचर्स से लैस होगी। इसमें एलईडी डीआरएलएस (डेटाइम रनिंग लाइट्स) भी होंगी। 16 इंच के पहिये, और अंडरबॉडी को बचाने के लिए स्किड प्‍लेट और साइड बॉडी क्‍लेडिंग भी मौजूद होगी।

maruti suzuki sx4 s-cross launch 2015

कार के इंटीरियर में भी कई खूबियां होने की उम्‍मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि यह ऑस्‍ट्रेलिया में लॉन्‍च किये मॉडल से बेहतर होंगी। इसमें क्‍लाइमेट कंट्रोल, स्‍टी‍यरिंग पर ऑडियो कंट्रोल, प्रीमियम लैदर सीट और प्र‍ीमियम ऑडियो‍ सिस्‍टम से लैस होगी। साथ ही दो रंगों का डैशबोर्ड भी हो सकता है।

पहले भी हम देख चुके हैं कि मारुति सुजुकी की महंगी गाडि़यां बाजार पर ज्‍यादा छाप नहीं छोड़ पातीं। हालांकि, हमें इस बात का इंतजार रहेगा कि आखिर एसएक्‍स4 एस-क्रॉस के साथ इस जापानी कार निर्माता की तकदीर बदलती है या नहीं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki will be launching their first crossover in India the SX4 S-Cross, it is slated for an early 2015 launch.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X