मारुती सुजुकी ने लॉन्च किया सेलेरियो लिमिटेड एडिशन वीएक्सआइ प्लस

By Gauri Shankar Sharma

जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुती सुजुकी ने आसानी से फोर व्हीलर मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत की है। कंपनी लगातार ग्राहकों को वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट उपलब्ध करा रही हैं जिसकी भारतीय जनता द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

इसी साल जापानी कार निर्माता कंपनी ने अपनी हैचबैक कार सेलेरियो भारत में लांच की है। हाल ही में इस कार ने शानदार बुकिंग्स प्राप्त की है और यह कार टॉक ऑफ़ द टाउन बन गई है। मारुती सुजुकी भारत में अफोर्डेबल आटोमेटिक व्हीकल लॉन्च करने वाली पहली कंपनी है।

भारतीय लोग शुभ मुहूर्तों पर कार खरीदना पसंद करते हैं। इसका फायदा उठाते हुए कंपनी ने लिमिटेड एडिशन सेलेरियो वीएक्सआइ प्लस लॉन्च की है। कंपनी ने इस कार में अनेकों नए फीचर्स दिए हैं और खास इस कार पर विशेष उपहार भी दिए जा रहे हैं।

maruti suzuki limited edition celerio vxi plus launch

सेलेरियो वीएक्सआइ प्लस का ऑप्शन उन लोगों के लिए उपलब्ध है जो सेलेरियो वीएक्सआइ या एलएक्सआई वैरिएंट ले रहे हैं। इस पैकेज में ये अतिरिक्त फीचर्स डीलर्स द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे हैं। मारुती सुजुकी सेलेरियो वीएक्सआइ प्लस को 14000 रूपये के अतिरिक्त खर्च पर उपलब्ध करा रही है।

सेलेरियो वीएक्सआइ प्लस के अतिरिक्त फीचर्स में बॉडी कलर्ड ओआरवीएम विद टर्न इंडीकेटर्स, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स, जीवीसी डबल डिन म्यूजिक सिस्टम, एमजीए स्पीकर्स एंड हाई-टेक सिक्योरिटी सिस्टम आदि शामिल हैं।

मारुती सुजुकी सेलेरियो में 998 सीसी का थ्री सिलेंडर पेट्रोल पावर इंजन है। इसका एल्युमीनियम इंजन 67.04 हार्सपावर के साथ 90 एनएम का त्वरण प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन दोनों विकल्प उपलब्ध हैं। यह सिर्फ 14000 रूपये के अतिरिक्त खर्च पर उपलब्ध हैं इसमें कंपनी ने इंजन नहीं बदला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Japanese automobile giant Maruti Suzuki has introduced their Limited Edition Celerio VXi+. The vehicle will be packed with features and will include several goodies specific to the variant.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X