जल्‍द आएगा सेलेरियो का सीएनजी अवतार

By Saroj Malhotra

मारुति सुजुकी को छोटी कारों का सरताज माना जाता है। कंपनी की मारुति 800, अल्‍टो और अन्‍य कई कारें ग्राहकों की पसंद पर खरा उतरी हैं। उन्‍होंने ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्‍सपो 2014 में अपनी एक और छोटी कार सेलेरियो उतारी। इस कार ने लोकप्रियता के सारे पैमाने तोड़ दिये और अब इस पर आठ से नौ महीने का वेटिंग टाइम चल रहा है।

इस कार की कामयाबी की बड़ी वजह यह रही कि इसने किफायती कीमत पर ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स की सुविधा दी। जापानी कार निर्माता की इस कार की हर महीने एक हजार के करीब बुकिंग हो रही हैं। और इस समय यह सुजुकी के लिए सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कारों में शुमार है।

maruti suzuki celerio cng

अब सुजुकी ने तय किया है कि अपनी इस तेजी से बिकने वाली कार सेलेरियो को सीएनजी अवतार में भी उतारेगी। हालांकि, सीएनजी वेरिएंट में मैनुअल गियरबॉक्‍स होगा। इसमें ऑटोमैटिक विकल्‍प मौजूद नहीं होगा। सीएनजी अवतार की यह कार जून 2014 में आ सकती है।

सेलेरियो के सीएनजी अवतार में 1 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा, जो 90 एनएम का टॉर्क और 68 हॉर्सपावर की शक्ति देगा। इस इंजन में पांच स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होगा। ऐसी उम्‍मीद जतायी जा रही है कि यह वेरिएंट शानदार माईलेज देगा।

maruti suzuki celerio cng variant

दिल्‍ली में सीएनजी की मौजूदा कीमत 38 रुपये प्रति किलोग्राम है जो पेट्रोल के मुकाबले काफी किफायती कही जा सकती है। हां, सीएनजी वेरिएंट सुजुकी सेलेरियो की कीमत सामान्‍य पेट्रोल अवतार से कुछ ज्‍यादा ही होगी।

सेलेरियो में डीजल अवतार आने की भी बात चल रही है। हालांकि, हमें उम्‍मीद है कि डीजल से पहले सीएनजी विकल्‍प बाजार में उतारा जाएगा। मारुति सुजुकी फिलहाल अपने कई वाहनों के साथ सीएनजी का विकल्‍प देती है। सेलेरियो का सीएनजी अवतार उन लोगों की खास पसंद होगा जो स्‍वच्‍छ पर्यावरण के लिए ईंधन के वैकल्पिक स्रोत इस्‍तेमाल करना चाहते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki will be launching a CNG variant Celerio soon. The Suzuki Celerio CNG variant will be available only in the 5-speed manual transmission option.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X