इकोस्‍पोर्ट और रेनाल्‍ट डस्‍टर से टक्‍क्‍र लेंगी महिन्‍द्रा की नयी एसयूवी कारें

By Bharat Malhotra

महिन्‍द्रा दो नयी छोटी एसयूवी पर काम कर रही है। कंपनी अपनी कोरियन सहयोगी सैंगयोंग (SsangYong) के साथ मिलकर इन नयी कारों पर काम कर रही है। ये कारें फोर्ड की इकोस्‍पोर्ट और रेनाल्‍ट डस्‍टर से मुकाबला करेगी।

कंपनी की ओर से इन कारों के नामों का खुलासा तो अभी नहीं हुआ है, लेकिन इनका कोड नेम एस101 और एस102 रखा गया है। और इस पर कवर चढ़ाकर (छलावरण) कर इसका परीक्षण भी किया जा चुका है। इन दोनों कारों में एस101 छोटी होगी। ऐसा माना जा रहा है कि यह गाड़ी चार मीटर की रेंज में होगी और इसका मुकाबला इकोस्‍पोर्ट के साथ होगा। वहीं एस 102 के थोड़ा बड़ा होने की उम्‍मीद जतायी जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि यह कार रेनाल्‍ट की डस्‍टर और निसान की टेरॉनो से टक्‍कर लेगी।

एस101 महिन्‍द्रा की पहली एसयूवी होगी जिसे मोनोस्‍केवयर चेसिस पर बनाया जाएगा। जो कंपनी ने सैंगयोंग के साथ साझा की है। इससे थोड़ी सी बड़ी एस102 को भी इसी चेसिस पर बनाये जाने की उम्‍मीद है।

mahindra compact suv

ऐसी उम्‍मीद है कि महिन्‍द्रा इन कारों में 1.5 लिटर तीन सिलेंडर का पेट्रोल इंजन इस्‍तेमाल कर सकती है। यही इंजन कंपनी की एसयूवी क्‍वांटो में भी इस्‍तेमाल होता है। इसके साथ ही ऐसी भी बातें हैं कि कंपनी एक लिटर का नया टर्बोचार्ज इंजन को भी विकल्‍प के तौर पर पेश करे। इस इंजन का निर्माण अभी जारी है। यह इंजन फोर्ड इकोस्‍पोर्ट के 1 लिटर इंजन से काफी मिलता जुलता है।

यह देखना बाकी है कि क्‍या यह इंजन नयी स्‍कार्पियो अथवा महिन्‍द्रा की खास एक्‍सयूवी 500 में भी इस्‍तेमाल किया जाएगा। हालांकि यह फैसला कीमत के आधार पर किया जाएगा। नयी स्‍कार्पियो अभी जांच के दौर से गुजर रही है और उम्‍मीद है कि पहली बार इसकी एक्‍सयूवी 500 के साथ कुछ समानतायें भी दिखायी जाएंगी।

भारतीय एसयूवी बाजार में महिन्‍द्रा सबसे आगे है। हालांकि, कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी बाजार में कंपनी अभी तक अपने पैर नहीं जमा पायी है। कंपनी ने क्‍वांटो के साथ एक कोशिश की थी, जो नाकाम रही। ऐसा कहा जा रहा है कि नयी एसयूवी के 2015 में लॉन्‍च होने के बाद कंपनी क्‍वांटो का निर्माण बंद कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra is said to be developing two new small SUVs that will rival the Ford EcoSport and Renault Duster respectively.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X