जुलाई में लॉन्‍च होगी होंडा की नयी मोबिलियो

By Saroj Malhotra

होंडा ने आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी है कि उसकी मोबिलियो एमपीवी भारत में जुलाई में लॉन्‍च होगी। बहुप्रतीक्षित मोबिलियो इस वर्ष सिटी के बाद कंपनी का दूसरा लॉन्‍च है। सिटी को जनवरी में लॉन्‍च किया गया था।

होंडा का मानना है कि मोबिलियो भारत में एमपीवी सेग्‍मेंट में नयी जान फूंकेगी। गौरतलब है कि एमपीवी की बिक्री में इस साल गिरावट देखी गई है। होंडा को उम्‍मीद है कि इस कार के जरिये यह एमपीवी स्‍टाइलिंग और इंटीरियर में सबसे आगे निकल जाएगी।

हालांकि यह कार टोयोटा इनोवा की तरह बड़ी नहीं है, लेकिन यह मारुति एरटिगा और शेवरले इंज्‍वॉय से आकार में बड़ी है।

honda mobolio launch date confirmed officially

स्‍टाइलिंग एक ऐसा मुद्दा है जो इस कार को लोगों की नजर में बना या बिगाड़ सकता है। होंडा का मानना है कि मोबिलियो इस मामले में अपनी प्रतिस्‍पर्धियों को कड़ी टक्‍कर देगी। इसका स्‍टाइलिश डिजाइन भी लोगों को पसंद आने की उम्‍मीद है। यह कार निजी इस्‍तेमाल के लिए ज्‍यादा उपयोगी लगती है बजाय कि व्‍यावसायिक इस्‍तेमाल के।

होंडा के मुताबिक, यह सात सीटर मोबिलियो बड़े भारतीय परिवारों के लिए मुफीद है, जो आमतौर पर बड़ी सेडान या एसयूवी का उपयोग करते हैं।

होंडा मोबिलियो में सिटी वाले ही पेट्रोल और डीलज इंजन इस्‍तेमाल किये जाएंगे। हालांकि इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिश नहीं होगा।

होंडा ने अभी तक इस कार की सही कीमत और लॉन्‍च की सटीक तारीख नहीं बतायी है।

अब हमें इंतजार करना होगा कि होंडा मोबिलियो के साथ कामयाबी की हैट्रिक बना पाती है या नहीं। इससे पहले अमेज और सिटी ने नयी कामयाबी हासिल की थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Mobilio launch confirmed for July. Large Indian families to buy Honda Mobilio in place of SUVs.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X