पेश हुआ शेवरले कैपटिवा का नया अवतार

By Ashwani

भारतीय बाजार में लंबे अर्से से बेहतरीन कारों को पेश करने वाली अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी शेवरले ने अपनी बेहतरीन एसयूवी कैपटिवा का नया अवतार पेश किया है। हालांकि कंपनी ने इस कार को किसी बड़े लॉचिंग समारोह के तहत नहीं पेश किया है। बल्कि कंपनी ने इस नये फेसलिफ्टेड मॉडल को अपने वेबसाईट के माध्‍यम से पेश किया है।

ऐसी चर्चा कई दिनों से चल रही थी, कंपनी कैपटिवा के नये वर्जन को पेश करेगी। अब कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर नये कैपटिवा की तस्‍वीरों के साथ ही उसके बारें में पूरा विवरण पेश कर दिया है। नई कैपटिवा अपने तत्‍कालिक मौजूदा मॉडल के मुकाबले कई मामलों में बेहतर और आकर्षक है। तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं क्‍या खास है नई कैपटिवा में।

नये और आकर्षक लुक के साथ कैपटिवा

नये और आकर्षक लुक के साथ कैपटिवा

कंपनी ने नई कैपटिवा में नये और आकर्षक एक्‍सटीरियर का प्रयोग किया है। इस कार में नये पैटर्न पर तैयार की गई ग्रील और बेहतरीन बम्‍फर को शामिल किया गया है।

नये आकर्षक हेडलाईट

नये आकर्षक हेडलाईट

कंपनी ने इस कार में बेहतरीन एलईडी हेडलाईट का पेयर प्रयोग किया है। इसके आलावा बेहतरीन फॉग लाईट हॉउजिंग और व्‍हील में 18 इंच का एलॉय प्रयोग किया है।

कैपटिवा का आकर्षक इं‍टीरियर

कैपटिवा का आकर्षक इं‍टीरियर

कंपनी ने इस कार में बेहतरीन एक्‍सटीरियर के साथ ही इसके इंटीरियर में भी काफी बदलाव किया है, जो कि इस कार को और भी आकर्षक बना देता है। इस एसयूवी में नये फै‍बरिक सीट, मल्‍टीमीडिया डिसप्‍ले और एम्‍बीएंट लाईटिंग का प्रयोग किया है।

नई कैपटिवा के आकर्षक फीचर्स

नई कैपटिवा के आकर्षक फीचर्स

कंपनी ने इस कार में बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स को पेश किया है। जैसे कि रेन सेंसेसिंग वाईपर्स, डृयूअल जोन क्‍लाईमेट कन्‍ट्रोल, 8 स्‍पीकर आडियो सिस्‍टम, ऑटोमेटिक लेवल राईड सस्‍पेंशन इसके अलावा सुरक्षा की दृष्‍टी से इस कार में एअरबैग को भी शामिल किया गया है।

ज्‍यादा दमदार इंजन क्षमता

ज्‍यादा दमदार इंजन क्षमता

कंपनी ने नये फेसलिफ्टेड कैपटिवा में जो सबसे बड़ा बदलाव किया है, वो है इस कार का इंजन। कंपनी ने इस एसयूवी में 2.2 लीटर की क्षमता का दमदार इंजन का प्रयोग किया है। जो कि पहले महज 2.0 लीटर का ही था। नया इंजन एसयूवी को 186.5 पीएस की बेहतरीन शक्ति प्रदान करता है।

ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों, बेहतरीन माइलेज के साथ

ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों, बेहतरीन माइलेज के साथ

कंपनी ने नई कैपटिवा को ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ पेश किया है। जिसमें कंपनी ने 6-स्‍पीड गियरबॉक्‍स का प्रयोग किया है। इसका मैनुअल वैरिएंट 14.6 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है और ऑटोमेटिक वैरिएंट 12.12 किलोमीटर प्रतिलीटर का ।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2013 Chevrolet Captiva has been launched in India. 2013 Chevrolet Captiva is priced at 23.5l. 2013 Chevrolet Captiva new features, engine are as follows.
Story first published: Wednesday, August 14, 2013, 19:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X