जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स अपने ब्रांड शेवरले के साथ नई बेहतरीन एमपीवी इंज्‍वॉय को पेश करने जा रही है। कंपनी ने इस कार को बीते दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो 2012 में पेश किया था। आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को विशेषकर भारतीय बाजार को ध्‍यान में रखकर तैयार किया है। नई इंज्‍वॉय एक बेहद ही शानदार एमपीवी होगी और कंपनी इसमें बेहतरीन स्‍पेश के साथ-साथ शानदार फीचर्स को भी शामिल करेगी।

हाल ही में कंपनी ने अपनी इस एमपीवी का परीक्षण अपने हलोल स्थित संयंत्र पर भी किया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शेवरले ने इस कार में कुल 7 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था दी है। नई इंज्‍वॉय में जो सबसे खास बात होगी वो होगी इसकी शानदार कीमत। हालांकि कंपनी ने अभी अपनी इस कार की कीमत आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है। तो आइये तस्‍वीरों में देखतें हैं शेवरले की इस नई एमपीवी इंज्‍वॉय को।

जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

कंपनी अपनी इस कार को इस वर्ष के मध्‍य तक बाजार में पेश कर सकती है। शेवरले इंज्‍वॉय को बीते दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में पेश किया गया था।

जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

इस कार को कंपनी डीजल वैरिएंट में भी बाजार में उतारेगी जिसमें कंपनी फिएट के मल्‍टीजेट इंजन का इस्‍तेमाल कर रही है।

जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

उम्‍मीद की जा रही है कि, कंपनी इस कार को भारतीय बाजार में पहले से मौजूद टोयोटा की इनोवा और महिन्‍द्रा की जायलो से काफी कम कीमत में पेश करेगी। जानकारों का मानना है कि नई इंज्‍वॉय की कीमत लगभग 6 से 7 लाख रूपये के आस-पास होगी।

जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

इस एमपीवी को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों ही संस्‍करणों में पेश करेगी जिसमें पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी 1.4 लीटर के क्षमता का इंजन और डीजल संस्‍करण में 1.3 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग करेगी। ।

जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

नई इंज्‍वॉय एक बेहद ही शानदार एमपीवी होगी और कंपनी इसमें बेहतरीन स्‍पेश के साथ-साथ शानदार फीचर्स को भी शामिल करेगी।

जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

भारतीय बाजार में हाल ही के दिनों में एमपीवी वाहनों की मांग में तेजी आई हैं वहीं वाहन निर्माताओं की नजरें एमपीवी वाहनों पर आ गड़ें हैं।

जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

शेवरले को यदि इस कार को सफल बनाना है तो कीमत का खास ख्‍याल रखना होगा। क्‍योंकि इस समय मारूति सुजुकी एरटिगा की शुरूआती कीमत 5.8 लाख रुपये से ही है।

जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

यदि कंपनी इसे कम कीमत में बाजार में पेश करती है तो यह कार मारूति एरटिगा को कड़ी टक्‍कर दे सकती है।

जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

मारूति एरटिगा भी देश में पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में मौजूद है, मारूति एरटिगा में कंपनी ने पेट्रोल वैरिएंट में 1.4 लीटर और डीजल वैरिएंट में 1.3 लीटर के इंजन का प्रयोग किया है।

जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

जल्‍द आ रही है शेवरले की इंज्‍वॉय

Most Read Articles

Hindi
English summary
Now General Motors to join the MPV race in India. Chevrolet will launch its new MPV Enjoy in India by the end of 2012 which is expected to be priced at a price tag of Rs 7 lakh.
Story first published: Monday, February 25, 2013, 14:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X