आ रहा फोर्ड फिएस्‍टा का नया अवतार

भारतीय बाजार में सिडान में सेग्‍मेंट में लंबे अर्से से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड की शानदार कार फिएस्‍ट का नया फेसलिफ्ट संस्‍करण जल्‍द ही बाजार में पेश किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार नई फोर्ड फिएस्‍ट को यू‍रोपिय मॉडल के अनुसार फेसलिफ्ट किया गया है।

कंपनी ने नई फोर्ड फिएस्‍टा के एक्‍सटीरियर में खास बदलाव किये हैं, जो कि इसे और भी आकर्षक बना देता है। नई फिएस्‍ट में कंपनी ने एस्‍टन मार्टिन की तरह फ्रंट ग्रील का प्रयोग किया है, जो कि क्रोम का बना हुआ है। इसके अलावा इसके फ्रंट बॅम्‍फर को भी नये ढंग से बनाया गया है। तो आइये तस्‍वीरों में देखें नई फोर्ड फिएस्‍ट को।

Ford Fiesta Facelift Coming Soon

सामने की तरफ कंपनी ने बेहतरीन फॉग लैम्‍प, नये हेडलैम्‍प और आकर्षक फ्रंट बम्‍फर को शामिल किया है। कंपनी ने इस कार में कुछ लंबे टेललाईट का प्रयोग किया है।

Ford Fiesta Facelift Coming Soon

कंपनी ने इस कार के लुक में केवल परिवर्तन किया है, इसके अलावा इंजन आदि के मामले में कुछ खास बदलाव नहीं किये गय हैं।

Ford Fiesta Facelift Coming Soon

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी फिएस्‍टा में अपनी वही पुराने 1.5 लीटर की क्षमता के, डीजल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को 107 बीएचपी की शाक्ति प्रदान करता है।

Ford Fiesta Facelift Coming Soon

कंपनी अपनी इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में 5-स्‍पीड मैनुअल और 6-स्‍पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्‍स का प्रयोग कर सकती है। इसके आलावा डीजल वैरिएंट में 5-स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को ही शामिल किया जायेगा।

Ford Fiesta Facelift Coming Soon

इस कार को पेश करने के बाद फोर्ड के सामने एक और सबसे बड़ी समस्‍या इसकी कीमत को बजट में तय करना होगा। क्‍योंकि इस समय जो हालत डॉलर के सामने रुपये की है उसे देखकर सिर्फ मुश्किलों का ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ford will introduce 2014 Ford Fiesta facelift next year in India. Ford Fiesta facelift will bring the new front grille to the Fiesta sedan in India.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X