इन वैरिएंट में पेश होगी फोर्ड इकोस्‍पोर्ट

भारतीय बाजार में एक अर्से से बेहतरीन कारों को पेश करने वाली अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फोर्ड भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में एक और शानदार इजाफा करने की तैयारी में है। इस बार फोर्ड देश की सड़क पर अपनी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी फोर्ड इकोस्‍पोर्ट को पेश करने वाली है। हालांकि कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को अभी बाजार में पेश नहीं किया है। लेकिन फोर्ड इकोस्‍पोर्ट के वैरिएंट का विवरण लीक हो गया है।

जी हां, कंपनी काफी दिनों से अपने इस एसयूवी को पेश करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाईट पर इस एसयूवी को पेश करने के लिए जानकारी भी दे रखी है, साथ कंपनी इकोस्‍पोर्ट को देश के कुछ मेट्रो शहरों में लोगों के बीच उतार भी चुकी है। ताकि इस एसयूवी को लॉन्चिंग के पूर्व बेहतरीन लोकप्रियता हासिल हो सके। द ऑटोमोटिव इंडिया ने इकोस्‍पोर्ट के वैरिएंट्स को लीक किया है। आइये तस्‍वीरों में जानते हैं फोर्ड इकोस्‍पोर्ट के वैरिएंट के बारें में।

इन वैरिएंट में पेश होगी फोर्ड इकोस्‍पोर्ट

इन वैरिएंट में पेश होगी फोर्ड इकोस्‍पोर्ट

हालांकि अभी भी इस बात की पुष्‍टी नहीं की जा सकती है कि, इन वैरिएंट में कौन सा भारतीय बाजार में पेश किया जायेगा।

इन वैरिएंट में पेश होगी फोर्ड इकोस्‍पोर्ट

इन वैरिएंट में पेश होगी फोर्ड इकोस्‍पोर्ट

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नई फोर्ड इकोस्‍पोर्ट कुल चार वैरिएंट में उपलब्‍ध होगी।

इन वैरिएंट में पेश होगी फोर्ड इकोस्‍पोर्ट

इन वैरिएंट में पेश होगी फोर्ड इकोस्‍पोर्ट

एम्‍बीएंट, ट्रेंड, टाईटेनियम और टाइटेनियम ऑप्‍सनल के नाम से चारो वैरिएंट होंगे।

इन वैरिएंट में पेश होगी फोर्ड इकोस्‍पोर्ट

इन वैरिएंट में पेश होगी फोर्ड इकोस्‍पोर्ट

इसके अलावा कंपनी अपने फोर्ड इकोस्‍पोर्ट के वैरिएंट में कुल तीन प्रकार के इंजनों का प्रयोग करेगी।

इन वैरिएंट में पेश होगी फोर्ड इकोस्‍पोर्ट

इन वैरिएंट में पेश होगी फोर्ड इकोस्‍पोर्ट

जिसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन और 1.0 लीटर की क्षमता का इकोबूस्‍ट इंजन का इस्‍तेमाल किया जायेगा।

इन वैरिएंट में पेश होगी फोर्ड इकोस्‍पोर्ट

इन वैरिएंट में पेश होगी फोर्ड इकोस्‍पोर्ट

आपको बता दें कि फोर्ड इकोस्‍पोर्ट को मिलने वाली इतनी लोकप्रियता का एकमात्र कारण इसका इकोबूस्‍ट इंजन है। इकोबूस्‍ट इंजन दुनिया के सबसे छोट इंजनों में से एक है जो कि वाहन को बेहतरीन गति के साथ आकर्षक माइलेज प्रदान करने में भी सक्षम है।

इन वैरिएंट में पेश होगी फोर्ड इकोस्‍पोर्ट

इन वैरिएंट में पेश होगी फोर्ड इकोस्‍पोर्ट

सूत्रों की माने तो कंपनी इकोबूस्‍ट इंजन का प्रयोग केवल टॉप इंड वैरिएंट में ही करेगी। जाहीर है कि अन्‍य वैरिएंट के मुकाबले इकोबूस्‍ट वाले इंजन की कीमत ज्‍यादा होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ford EcoSport India variants have been revealed. Ford EcoSport in India will be offered in four variants.
Story first published: Saturday, May 4, 2013, 17:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X