फोर्ड इकोस्‍पोर्ट ने पेश होने से पहले ही बचाई जान

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड भारतीय बाजार में अपनी नई बेहतरीन कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी फोर्ड इकोस्‍पोर्ट को पेश करने जा रही है। फोर्ड की इस बेहतरीन एसयूवी का एक लंबे अर्से से इंतजार हो रहा था। आज फोर्ड ने अपने इस एसयूवी को पेश करने से पहले एक मीडिया ड्राइव आयोजित किया, इस दौरान कई फोर्ड इकोस्‍पोर्ट को ड्राइव में शामिल किया गया था। इस ड्राइव के समय एक फोर्ड इकोस्‍पोर्ट एसयूवी एक पोल से जा भिड़ी लेकिन इस एसयूवी की बेहतरीन आधुनिक तकनीकी ने कार में सवार लोगों की जान बचा ली।

आप सोच रहें होंगे कि आखिर एक कार किसी की जान कैसे बचा सकती है। तो आइये हम आपको बतातें हैं। फोर्ड द्वारा आयोजित इस मीडिया ड्राइव के दौरान ड्राइवस्‍पार्क टीम के सदस्‍य भी मौजूद थें। ड्राइव के दौरान ही फोर्ड इकोस्‍पोर्ट का चालक थोड़ा असंलुतित हो गया जिसके चलते कार सड़क से उतरकर पास ही एक बिजली के पोल से जा टकराई। इस अभी यह पूरा मामला हुआ ही था और में बैठे लोग कुछ समझ पाते उसके महज 10 मिनट के भीतर ही मौके पर एंबुलेंस पहुंच गई। आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानते हैं पूरा घटनाक्रम।

 फोर्ड इकोस्‍पोर्ट ने पेश होने से पहले ही बचाई जान

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट ने पेश होने से पहले ही बचाई जान

आपको बता दें कि फोर्ड ने अपनी इस कार को पूरी तरह से आधुनिक तकनीकियों से सुसज्जित किया है। यह दुर्घटना गोवा में आयोजित मीडिया ड्राइव के दौरान हुई। आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और जाने कैसे फोर्ड इकोस्‍पोर्ट ने बचाई लोगों की जान।

 फोर्ड इकोस्‍पोर्ट ने पेश होने से पहले ही बचाई जान

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट ने पेश होने से पहले ही बचाई जान

कंपनी ने इस एसयूवी में एक खास इंमरजेंशी एसिस्‍ट सिस्‍टम का प्रयोग किया है। इस सिस्‍टम को आप अपने मोबाइल से कनेक्‍ट कर सकते हैं। जो कि किसी भी दुर्घटना के दौरान आपके मोबाइले में सेव इमरजेंशी नंबर को ऑटोमेटिक कॉल करता है, और धटना की जानकारी देता हैं।

 फोर्ड इकोस्‍पोर्ट ने पेश होने से पहले ही बचाई जान

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट ने पेश होने से पहले ही बचाई जान

इस दुर्घटना के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ। जी हां, जैसे ही कार पोल से भिड़ी कार के चालक के मोबाइल फोन से इंमरजेंशी नंबर 108 पर कॉल गई। सूचना मिलते ही जीवीके कंपनी की एम्‍बूलेंस मौके पर पुहंच गई और हादसे में फंसे लोगों को तत्‍काल उपचार मुहैया कराया।

 फोर्ड इकोस्‍पोर्ट ने पेश होने से पहले ही बचाई जान

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट ने पेश होने से पहले ही बचाई जान

कराया। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी कार के टेस्‍ट ड्राइव के दौरान कार दुर्घटना ग्रस्‍त हुई थी। लेकिन कार में लगी सुरक्षा प्रणाली ने कार में सवार तीन लोगों की जान बचाई।

 फोर्ड इकोस्‍पोर्ट ने पेश होने से पहले ही बचाई जान

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट ने पेश होने से पहले ही बचाई जान

इतना ही नहीं कार में कंपनी ने बेहतरीन एअरबैग का भी बखूबी इस्‍तेमाल किया है। जो कि दुर्घटना के दौरान तत्‍काल प्रभावी ढंग से खुल गयें जिससे कार में सवार लोगों को कोई हानी नहीं हुई।

 फोर्ड इकोस्‍पोर्ट ने पेश होने से पहले ही बचाई जान

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट ने पेश होने से पहले ही बचाई जान

गौरतलब हो कि जब फोर्ड ने अपनी इस नये प्रणाली इंमरजेंशी एसिस्‍ट सिस्‍टम (Emergency Assist feature) की घोषणा की थी। उस समय लोगों के जेहन में यह संदेह था कि आखिर यह सिस्‍टम काम कैसे करता है। लेकिन इस घटना ने इस प्रणाली को पुरी तरह से स्‍पष्‍ट कर दिया है।

 फोर्ड इकोस्‍पोर्ट ने पेश होने से पहले ही बचाई जान

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट ने पेश होने से पहले ही बचाई जान

इस एसूयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन और 1.0 लीटर की क्षमता का इकोबूस्‍ट इंजन का इस्‍तेमाल किया जायेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
A Ford EcoSport was involved in an accident in Goa during a media drive. Both occupants involved in the Ford EcoSport accident are safe.
Story first published: Thursday, May 16, 2013, 18:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X